ETV Bharat / sports

एचसी ब्लोमेन्डाल क्लब नीदरलैंड और झारखंड 11 के बीच हॉकी मैच, 6-0 से हारा मेजबान - HOCKEY MATCH

खूंटी में नीदरलैंड एचसी ब्लोमेन्डाल क्लब और झारखंड 11 महिला टीम के बीच प्रेंडली हॉकी मैच हुआ.

Friendly hockey match between HC Bloemendaal hockey club Netherlands and Jharkhand women team in Khunti
एचसी ब्लोमेन्डाल क्लब (महिला) नीदरलैंड और झारखंड 11 महिला टीम के बीच हॉकी मैच (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 1, 2025, 8:05 PM IST

खूंटीः कलेक्टिव्स फॉर इंटीग्रेटेड लाइवलीहुड इनीशिएटिव्स (CInI) और नीदरलैंड की बोवेलेंडर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में एक मैत्रीपूर्ण हॉकी मैच खेला गया.

इस मुकाबले में एचसी ब्लोमेन्डाल क्लब (महिला) नीदरलैंड और झारखंड 11 महिला टीम आमने-सामने रहीं. इस मैच का मुख्य उद्देश्य ग्रासरूट स्तर पर हॉकी को बढ़ावा देना और युवा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनुभव से परिचित कराना था. इस मैच को देखने के लिए बड़ी संख्या में जनसमूह पहुंचा. मैच का शुभारंभ खूंटी के विधायक राम सूर्या मुंडा ने किया. उन्होंने दोनों टीमों से मुलाकात की और उन्हें शुभकामनाएं दीं.

खूंटी में नीदरलैंड एचसी ब्लोमेन्डाल क्लब और झारखंड 11 महिला टीम के बीच प्रेंडली हॉकी मैच (ETV Bharat)

इस मैच में पहले क्वार्टर के अंत तक नीदरलैंड की टीम ने एक गोल कर बढ़त बना ली थी. दूसरा क्वार्टर समाप्त होने तक नीदरलैंड की टीम 3-0 से बढ़त बना चुकी थी. खेल के अंत में नीदरलैंड की टीम ने 6-0 से मैच जीता. समापन के अवसर पर दोनों टीमों के खिलाड़ियों का पारंपरिक गमछा देकर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि विधायक ने कहा कि ये झारखंड की टीम के लिए एक बहुत ही अच्छा अनुभव रहा. इस तरह के आयोजन खिलाड़ियों के लिए बहुत जरूरी होते हैं. उम्मीद है हमारी टीम अगली बार और अच्छी तैयारी के साथ मैदान में उतरेगी.

Friendly hockey match between Netherlands HC Bloemendaal Club and Jharkhand 11 women team in Khunti
नीदरलैंड क्लब और झारखंड महिला टीम के बीच हॉकी मैच (ETV Bharat)

वहीं बोवेलेंडर फाउंडेशन के सीईओ फ्लोरिस बोवेलेंडर ने कहा कि हमें यहां आकर बहुत ही अच्छा लग रहा है. ये मैच और यहां जो सत्कार मिला, वो हमारी टीम को हमेशा याद रहेगा. इस कार्यक्रम का संचालन विनीत लकरा, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर सिनी (CInI) ने किया. इस मैच के दौरान विशेष अतिथि के रूप में कई प्रतिष्ठित हस्तियां मौजूद रहीं. जिनमें अशोक भगत चेयरमैन हॉकी एसोसिएशन खूंटी, अमित जॉन बोदरा डिप्टी मैनेजर सीएसआर, सीसीएल, जर्मेन कुल्लू किरो, प्रिंसिपल बिरसा कॉलेज खूंटी, हेमंत गुप्ता टीएसएएफ हेड और राजेश चौधरी डीएसओ खूंटी शामिल रहे.

Friendly hockey match between Netherlands HC Bloemendaal Club and Jharkhand 11 women team in Khunti
खूंटी में हॉकी मैच (ETV Bharat)

आरडीसी के बच्चों के लिए हॉकी क्लीनिक

इस मैच के बाद खूंटी, गुमला और सिमडेगा जिलों के युवा हॉकी खिलाड़ियों के लिए एक हॉकी क्लीनिक का आयोजन किया गया. इस सत्र में नीदरलैंड के अनुभवी ट्रेनर्स ने खिलाड़ियों को हॉकी की आधुनिक तकनीकों और रणनीतियों की जानकारी दी. जिससे स्थानीय प्रतिभाओं को अपने खेल को और निखारने का अवसर मिला. इसमें 300 से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया. यह आयोजन न केवल खेल भावना को प्रोत्साहित करने का जरिया बना, बल्कि झारखंड की युवा प्रतिभाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर की हॉकी से रूबरू कराने का एक बेहतरीन मंच भी साबित हुआ.

इसे भी पढ़ें- झारखंड महिला हॉकी टीम का नीदरलैंड की क्लब के साथ मैच! जानें, कब आ रहे विदेशी खिलाड़ी

इसे भी पढ़ें- नेशनल स्कूल अंडर-19 हॉकी प्रतियोगिता का आगाज, खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, बैंड विजेता टीम सम्मानित

इसे भी पढ़ें- महिला हॉकी लीग की विजेता बनीं 'ओडिशा वॉरियर्स', सीएम हेमंत बोले, खेल को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध

खूंटीः कलेक्टिव्स फॉर इंटीग्रेटेड लाइवलीहुड इनीशिएटिव्स (CInI) और नीदरलैंड की बोवेलेंडर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में एक मैत्रीपूर्ण हॉकी मैच खेला गया.

इस मुकाबले में एचसी ब्लोमेन्डाल क्लब (महिला) नीदरलैंड और झारखंड 11 महिला टीम आमने-सामने रहीं. इस मैच का मुख्य उद्देश्य ग्रासरूट स्तर पर हॉकी को बढ़ावा देना और युवा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनुभव से परिचित कराना था. इस मैच को देखने के लिए बड़ी संख्या में जनसमूह पहुंचा. मैच का शुभारंभ खूंटी के विधायक राम सूर्या मुंडा ने किया. उन्होंने दोनों टीमों से मुलाकात की और उन्हें शुभकामनाएं दीं.

खूंटी में नीदरलैंड एचसी ब्लोमेन्डाल क्लब और झारखंड 11 महिला टीम के बीच प्रेंडली हॉकी मैच (ETV Bharat)

इस मैच में पहले क्वार्टर के अंत तक नीदरलैंड की टीम ने एक गोल कर बढ़त बना ली थी. दूसरा क्वार्टर समाप्त होने तक नीदरलैंड की टीम 3-0 से बढ़त बना चुकी थी. खेल के अंत में नीदरलैंड की टीम ने 6-0 से मैच जीता. समापन के अवसर पर दोनों टीमों के खिलाड़ियों का पारंपरिक गमछा देकर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि विधायक ने कहा कि ये झारखंड की टीम के लिए एक बहुत ही अच्छा अनुभव रहा. इस तरह के आयोजन खिलाड़ियों के लिए बहुत जरूरी होते हैं. उम्मीद है हमारी टीम अगली बार और अच्छी तैयारी के साथ मैदान में उतरेगी.

Friendly hockey match between Netherlands HC Bloemendaal Club and Jharkhand 11 women team in Khunti
नीदरलैंड क्लब और झारखंड महिला टीम के बीच हॉकी मैच (ETV Bharat)

वहीं बोवेलेंडर फाउंडेशन के सीईओ फ्लोरिस बोवेलेंडर ने कहा कि हमें यहां आकर बहुत ही अच्छा लग रहा है. ये मैच और यहां जो सत्कार मिला, वो हमारी टीम को हमेशा याद रहेगा. इस कार्यक्रम का संचालन विनीत लकरा, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर सिनी (CInI) ने किया. इस मैच के दौरान विशेष अतिथि के रूप में कई प्रतिष्ठित हस्तियां मौजूद रहीं. जिनमें अशोक भगत चेयरमैन हॉकी एसोसिएशन खूंटी, अमित जॉन बोदरा डिप्टी मैनेजर सीएसआर, सीसीएल, जर्मेन कुल्लू किरो, प्रिंसिपल बिरसा कॉलेज खूंटी, हेमंत गुप्ता टीएसएएफ हेड और राजेश चौधरी डीएसओ खूंटी शामिल रहे.

Friendly hockey match between Netherlands HC Bloemendaal Club and Jharkhand 11 women team in Khunti
खूंटी में हॉकी मैच (ETV Bharat)

आरडीसी के बच्चों के लिए हॉकी क्लीनिक

इस मैच के बाद खूंटी, गुमला और सिमडेगा जिलों के युवा हॉकी खिलाड़ियों के लिए एक हॉकी क्लीनिक का आयोजन किया गया. इस सत्र में नीदरलैंड के अनुभवी ट्रेनर्स ने खिलाड़ियों को हॉकी की आधुनिक तकनीकों और रणनीतियों की जानकारी दी. जिससे स्थानीय प्रतिभाओं को अपने खेल को और निखारने का अवसर मिला. इसमें 300 से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया. यह आयोजन न केवल खेल भावना को प्रोत्साहित करने का जरिया बना, बल्कि झारखंड की युवा प्रतिभाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर की हॉकी से रूबरू कराने का एक बेहतरीन मंच भी साबित हुआ.

इसे भी पढ़ें- झारखंड महिला हॉकी टीम का नीदरलैंड की क्लब के साथ मैच! जानें, कब आ रहे विदेशी खिलाड़ी

इसे भी पढ़ें- नेशनल स्कूल अंडर-19 हॉकी प्रतियोगिता का आगाज, खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, बैंड विजेता टीम सम्मानित

इसे भी पढ़ें- महिला हॉकी लीग की विजेता बनीं 'ओडिशा वॉरियर्स', सीएम हेमंत बोले, खेल को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.