नई दिल्ली: परवेश वर्मा ने दिल्ली के पूर्व सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को हराकर नई दिल्ली सीट बीजेपी की झोली में डाल दी. यह बीजेपी के लिए बड़ी जीत है. प्रवेश वर्मा की जीत पर उनके परिवार का रिएक्शन आया है. पत्नी स्वाति वर्मा ने कहा कि दिल्ली की जनता को जिस प्रकार से आम आदमी पार्टी ने ठगा, उन्होंने उसका जवाब दिया.
ईटीवी भारत से से खास बातचीत में स्वाति सिंह वर्मा ने कहा कि, दिल्ली की जनता को 11 साल तक ठगा गया. उनसे झूठे वादे किए गए...उन्हें छलावा दिया गया. दिल्ली में पीने के लिए साफ पानी नहीं है. ऐसे में दिल्ली की जनता ने बदलाव का होना तय कर लिया था. स्वाति ने कहा कि, दिल्ली की जनता परेशान थी लेकिन मुख्यमंत्री तो छोड़िए उनका एक भी विधायक उनसे मिलने नहीं पहुंचे. ग्यारह साल तक झुग्गियों में फ्री बिजली नहीं मिली. आज भी पिछले 26 सालों से दिल्ली में झुग्गियों की हालत जस की तस है.
स्वाति सिंह वर्मा ने आगे कहा कि, कोविड के समय अच्छी स्वास्थ्य सेवा देने की जगह दिल्ली सरकार शीशमहल बनवा रही थी. उस समय सरकार शराब नीति बना रही थी. ऐसे में दिल्ली की जनता ने सरकार बदलने का निर्णय ले लिया और आज दिल्ली में कमल खिल गया.
ईटीवी भारत से बातचीत में परवेश वर्मा की पत्नी स्वाति सिंह वर्मा ने आगे कहा कि, दिल्ली में आम आदमी पार्टी को लेकर कोई बड़ी चुनौती नहीं थी. वह इसलिए क्योंकि जनता ने उन्हें यह आश्वासन दिया था कि, बीजेपी जीत रही है.
शराब नीति पर उन्होंने कहा कि, शराब नीति जब बनी थी, उस वक्त कोरोना चल रहा था. जनता को ऐसे समय में दवा की जगह एक के साथ एक फ्री दारू दी गई. उन्होंने कहा कि, पांच साल में दिल्ली में यमुना नदी साफ हो जाएगी. दिल्ली में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि, सीएम कौन होगा इसका फैसला बीजेपी आलाकमान करेगी.
ये भी पढ़ें: 'दिल्ली की जनता बदलाव चाहती थी', बीजेपी की जीत पर परवेश वर्मा की बेटी पृशा ने कहा