उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / spiritual

टिहरी डैम से 1000 किमी दूर प्रयागराज महाकुंभ के लिए छोड़ा जाएगा पानी, जानें कारण - PRAYAGRAJ MAHA KUMBH 2025

प्रयागराज महाकुंभ के लिए यूपी सिंचाई विभाग की मांग पर टिहरी बांध से पानी छोड़ा जाएगा. महाकुंभ 2025 का शुभारंभ 13 जनवरी से होगा

PRAYAGRAJ MAHA KUMBH 2025
प्रयागराज महाकुंभ के लिए पानी छोड़ेगा टिहरी बांध (FILE PHOTO- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 6, 2025, 3:54 PM IST

Updated : Jan 6, 2025, 4:11 PM IST

देहरादूनः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के साथ-साथ अन्य राज्य भी अपनी तैयारी कर रहे हैं. एक अनुमान के मुताबिक, लगभग 40 करोड़ श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए पहुंच सकते हैं. उत्तराखंड का टिहरी बांध भी अपने 52 वर्ग किलोमीटर की झील में पानी इकट्ठा कर रहा है और कुंभ में जल की कमी ना हो, इसको लेकर उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग ने टिहरी बांध प्रशासन से संपर्क साधा है. अब टिहरी बांध प्रशासन 20 जनवरी को प्रयागराज के लिए अतिरिक्त पानी छोड़ने की तैयारी में है.

मौजूदा समय में टिहरी बांध से 200 क्यूसेक जल रोजाना छोड़ा जा रहा है. हालांकि सर्दियों के मौसम में बर्फबारी और अन्य नदियों में जल जम जाता है या कम हो जाता है. जिस वजह से गंगा नदी में भी इसका असर साफ देखा जाता है. ऐसे में प्रयागराज में किसी तरह से जल की कमी ना हो और जल श्रद्धालुओं तक आसानी से पहुंच सके, इसके लिए टिहरी से पानी छोड़ा जाएगा. 20 जनवरी के बाद पानी छोड़ने की जानकारी टीएचडीसी के निदेशक डॉ. एलपी जोशी ने दी है. टिहरी बांध प्रशासन ने उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की मांग पर कहा कि आवश्यकता अनुसार बांध से जल प्रयागराज के लिए चाहिए होगा.

वहीं जल के अलावा उत्तराखंड सरकार प्रयागराज कुंभ के लिए और भी कई तरह की अतिरिक्त व्यवस्था कर रही है. उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रयागराज में टेंपरेरी रुकने का स्थान भी बनवाया जा रहा है. इसके साथ ही उत्तराखंड के कई कंपनियां भी प्रयागराज कुंभ में प्रतिभाग कर रही हैं.

ये भी पढ़ेंःमहाकुंभ 2025 के लिए देहरादून से प्रयागराज स्पेशल ट्रेन में रिजर्वेशन शुरू, जानें किराया और टाइम टेबल?

ये भी पढ़ेंःप्रयागराज महाकुंभ में लगेगा उत्तराखंड का पंडाल, दिखेगी समृद्ध संस्कृति की झलक

Last Updated : Jan 6, 2025, 4:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details