उत्तरकाशी: जिला मुख्यालय के उजेली से अतुल्य गंगा अभियान के तहत प्लास्टिक मुक्त गंगा के उद्देश्य से उत्तरकाशी से प्रयागराज के लिए रिटायर्ड सैन्य अधिकारियों का 10 सदस्यीय दल रवाना हुआ. दल को नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के प्रधानाचार्य कर्नल अंशुमान भदौरिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह दल 11 दिन में साइकिल से देवप्रयाग, ऋषिकेश, नरौरा, कानपुर होते हुए प्रयागराज तक 1150 किमी की दूरी तय करेगा. यह अभियान 31 जनवरी तक चलेगा. इसके तहत महाकुंभ तक गंगा को प्लास्टिक मुक्त करने का संदेश दिया जाएगा.
दल में शामिल एवरेस्ट विजेता विष्णु सेमवाल ने बताया कि सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारियों की ओर से मां गंगा को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए 11 वर्ष का अतुल्य गंगा प्रोजेक्ट संचालित किया जा रहा है. इस प्रोजेक्ट को चार साल का समय हो चुका है. इसी प्रोजेक्ट के अंतर्गत 20 से 31 जनवरी तक गंगा को प्लास्टिक फ्री बनाने के लिए 'उत्तरकाशी टू महाकुंभ' अभियान शुरू किया गया है.
उन्होंने बताया कि दल के सदस्य साइकिल यात्रा के दौरान गंगा किनारे बसे शहरों में लोगों और बच्चों को गंगा स्वच्छता, पौधारोपण के लिए जन जागरण करते हुए आगे बढ़ेंगे. इसके साथ ही गंगा किनारे के लोगों को मां गंगा के महत्व के बारे में बताएंगे. वहीं महाकुंभ में भी लोगों को गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए जागरूक करेंगे.
इस दौरान यात्रा उत्तराखंड में टिहरी बांध, कोटेश्वर, देवप्रयाग, हरिद्वार और उत्तर प्रदेश में गढ़ मुक्तेश्वर, नरौरा, काकोरा, फर्रूखाबाद, बिल्हौर, कानपुर, फतेहपुर, प्रयागराज में महाकुंभ नगर पहुंचेगी. इस दल में रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल हेम लुहमी, राजीव रावत, गोपाल शर्मा, कौशक शर्मा, आनंद शर्मा, राजेंद्र धामी, आनंद स्वरूप, मनोज केशवर शामिल हैं.
ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी: अपने मायके में प्रदूषित हो रही अस्सी गंगा नदी, प्लास्टिक कचरा बन रहा सिरदर्द