हैदराबाद:आज से नए साल 2025 की शुरुआत हो चुकी है. सभी जातक चाहते हैं कि इस साल उन पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसे और बैंक बैलेंस बढ़े. इसके लिए वे तमाम उपाय भी करते हैं. यह साल 2025 को अगर जोड़ा जाए तो इसका मूलांक 2+0+2+5=9 होता है, जो मंगल का मूलांक है. इस वजह से इसको मंगल का साल कहा जा रहा है.
लखनऊ के ज्योतिषाचार्य डॉ. उमाशंकर मिश्र ने बताया कि मंगल के प्रभाव और देवगुरु बृहस्पति की बदलती चाल के चलते यह साल काफी प्रभावित होगा. उन्होंने कहा कि बृहस्पति पूरे सालभर लोगों की आर्थिक स्थिति पर असर डालेगा. वहीं, जातकों को करियर और महंगाई से भी दो-चार होना पड़ेगा. इसके अलावा शनि भी अपना असर दिखाएगा. ज्योतिषाचार्य ने कहा कि कुछ राशियों को बड़ा आर्थिक लाभ होने की भी संभावना है.. आइये विस्तार से जानते हैं.
इन राशियों के जातक होंगे मालामाल
डॉ. उमाशंकर मिश्र के मुताबिक साल 2025 में वृष, कन्या, तुला और मकर राशि के जातक काफी भाग्यशाली रहेंगे. उनके लिए यह साल पैसों के लिए काफी लाभदायक है. इन लोगों की आर्थिक स्थिति बढ़िया रहेगी. पूरे सालभर धन की कमी नहीं होगी. इसके साथ-साथ सभी महत्वपूर्ण कार्य भी बिना किसी बाधा के पूरे होंगे.