मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / spiritual

14 जून को मालामाल करने आ रहे बुध, नौकरी से लेकर व्यापार तक 4 राशियों के लिए विशेष योग - Buddh grah rashi parivartan - BUDDH GRAH RASHI PARIVARTAN

गणेश पीठ बिछुआ के महामंडलेश्वर ज्योतिषाचार्य डॉ. वैभव आलोणी कहते हैं कि ग्रहों के राजकुमार और व्यापार के दाता कारक बुध ग्रह 14 जून 2024 को मिथुन राशि में गोचर करेंगे. स्वराशि में बुध के गोचर करने से कई राशियों को अचानक धनलाभ संपन्नता और व्यापार में फायदा हो सकता है. जब बुध ग्रह खुद अपनी राशि यानि मिथुन में गोचर कर रहा है तो इससे जातकों के जीवन में नयापन आएगा और साथ ही उनके निर्णय लेने की क्षमता में भी सुधार आएगा.

BUDDH GRAH RASHI PARIVARTAN
14 जून को मालामाल करने आ रहे बुध (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 9, 2024, 12:00 PM IST

Updated : Jun 9, 2024, 12:05 PM IST

ज्योतिषाचार्य डॉ. वैभव आलोणी ने बताया कि बुध ग्रह को धन, बुद्धि और व्यापार का कारक ग्रह माना जाता है. कुछ राशियों के जातकों के लिए बुध का राशि परिवर्तन शुभ रहेगा. बुध एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करने में करीब 23 दिन लगाता है.

बुध के राशि परिवर्तन का इनपर होगा असर

मेष राशि के जातकों के लिए यह गोचर पढ़ाई में सफलता को योग दिखा रहा है. इसके साथ ही करियर को ऊंचाई मिलेगी, नौकरी में प्रमोशन भी मिलने के आसार हैं. परिवार से आपको ढेर सारा प्यार मिलेगा. धनलाभ की प्रबल संभावना है.

कर्क राशि के जातकों के लिए आर्थिक रूप से मजबूत होने का समय आ रहा है. व्यापारियों के लिए फायदा, शारीरिक स्वास्थ्य में लाभ
के संकेत हैं. पर्यटन से जुड़े व्यपारियों के लिए जमकर धनवर्षा होगी.

सिंह राशिके जातकों के लिए पैसों की आवक बढ़ेगी पर इन्वेस्टमेंट नुकसानदायक साबित हो सकता है. मेहनत का शुभ फल मिलेगा. इस दौरान नए दोस्त बनेंगे, जो आपके लिए हमेशा मददगार साबित होंगे

धनु राशि के जातकों के लिए ये गोचर पैसों और नौकरी के मामले में अच्छा समय लेकर आ रहा है. जो व्यवसाय से अधिक धन प्राप्त करना चाहते हैं उनके लिए समय अनुकूल है. इस समय आपके करियर में प्रगति होगी. करियर में ऊंचाई पाने की उम्मीद है.

जन्म कुंडली के आधार पर होता है असर

ज्योतिषाचार्य डॉक्टर वैभव आलोणी ने बताया कि ग्रहों का प्रभाव किसी भी व्यक्ति के जन्म के समय और तिथि और कुंडली में ग्रहों की दिशा पर निर्भर करता है. कई बार दो जातकों की राशि एक सी होती है लेकिन जन्म और तिथि के समय में परिवर्तन के चलते जातकों पर इनका असर अलग-अलग या न के बराबर होता है. इसलिए जन्म का सही समय और तिथि के अनुसार ही राशियों का अध्ययन करें.

डिस्क्लेमर : यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं व ज्योतिषाचार्य से बातचीत पर आधारित है

Last Updated : Jun 9, 2024, 12:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details