दिल्ली

delhi

ETV Bharat / lifestyle

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के कथित तलाक के बीच 'ग्रे डिवोर्स' की खूब हो रही चर्चा, जानें क्या और क्यों होता यह - WHAT IS GREY DIVORCE

अभिषेक और ऐश्वर्या राय बच्चन के अलग होने की खबरों के बीच ग्रे डिवोर्स की खूब चर्चा हो रही है. जानें क्या होता है यह...

Abhishek and Aishwarya Rai Bachchan Are Reportedly Headed For A 'Grey Divorce'
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के कथित तलाक के बीच 'ग्रे डिवोर्स' की खूब हो रही चर्चा, (Instagram - Aishwarya Rai Bachchan)

By ETV Bharat Lifestyle Team

Published : Oct 23, 2024, 6:54 PM IST

शादी के कई सालों बाद अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन सुर्खियां बटोर रहे हैं. दरअसल, अभिषेक और ऐश्वर्या के तलाक की खबरों ने बीते कुछ समय से जोर पकड़ा हुआ है. अभिषेक और ऐश्वर्या के तलाक की खबरों के बीच, ग्रे डिवोर्स शब्द का जिक्र काफी हो रहा है. ऐसे में इस खबर के माध्यम से जानेंगे कि आखिर क्या होता है ग्रे डिवोर्स और कहां से शुरू हुआ इस शब्द का चलन?

ग्रे डिवोर्स क्या होता है
ग्रे डिवोर्स का मतलब है, जब कोई कपल 15 से 20 साल शादी के बाद अलग होने का फैसला लेता है. इसे सिल्वर स्प्लिटर्स या डायमंड तलाक भी कहा जाता है. यह शब्द बीते कुछ वर्षों से ही फेमस हुआ है.

साफ शब्दों में समझें तो ग्रे डिवोर्स एक ऐसा शब्द है जो जीवन में बाद में होने वाले तलाक को दर्शाता है, आम तौर पर 50 के दशक के बाद, जब जोड़े कई साल साथ बिता चुके होते हैं. जो लोग इतने लंबे समय तक साथ रहने के बाद अलग हो जाते हैं उन्हें सिल्वर स्प्लिटर कहा जाता है और जीवन में बाद में तलाक लेने से कई अन्य जटिलताओं के अलावा वित्तीय कठिनाइयां भी हो सकती हैं.

भारत में भी तेजी से बढ़ रहा यह चलन
भारत में भी ग्रे डिवोर्स की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. ग्रे डिवोर्स में वृद्धि को कई सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक कारकों के लिए जिम्मेदार ठहराया जा सकता है जो समय के साथ विकसित हुए हैं. प्यू रिसर्च सेंटर के अनुसार, पिछले दो दशकों में संयुक्त राज्य अमेरिका में तलाक के सभी मामलों में से 40 प्रतिशत 50 वर्ष या उससे अधिक आयु के व्यक्तियों से संबंधित थे. 1990 के बाद से ग्रे डिवोर्स की रेट दोगुनी हो गई है और 65 साल से ज्यादा ऐज वालों के लिए यह संख्या तीन गुनी हो गई है.

ग्रे डिवोर्स से जुड़ी कुछ और बातें

ग्रे डिवोर्स, पश्चिमी देशों में ज्यादा होता है, लेकिन भारत में भी इसके मामले बढ़ रहे हैं.

ग्रे डिवोर्स के कुछ कारण

एक-दूसरे में रुचि कम होना

बढ़ती उम्र में पति-पत्नी के विचारों में अंतर

खुद की जरूरतों पर ज्यादा ध्यान देना

बॉलीवुड में, मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान, अधुना भबानी और फरहान अख्तर, कमल हासन और सारिका, अमृता सिंह और सैफ अली खान, ओम पुरी और नंदिता पुरी जैसे कई कपल ग्रे डिवोर्स ले चुके हैं. बता दें, ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी 20 अप्रैल, 2007 को हुई थी. नवंबर 2011 में ऐश्वर्या ने बेटी आराध्या बच्चन को जन्म दिया था.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details