नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित आदित्य मेगा सिटी में सोमवार सुबह एक फ्लैट में आग लगने की घटना सामने आई. चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल के अनुसार, सुबह वैशाली फायर स्टेशन को आग की सूचना मिली. चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. फ्लैट में फंसे छह लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. इसके बाद आग बुझाने का काम शुरू हुआ. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. आदित्य मेगा सिटी की छठी मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में आग लग गई. मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं. आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है.
क्या बोले अधिकारी
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल कुमार का कहना है, "फायर स्टेशन वैशाली को सुबह सूचना मिली कि इंदिरापुरम के आदित्य मेगा सिटी में आग लग गई है. मौके पर फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां पहुंची और देखा कि 6वीं मंजिल पर एक फ्लैट में आग लगी है. सभी लोग घर से सुरक्षित बाहर आ चुके थे, तुरंत फायर ब्रिगेड ने पाइपलाइन खोलकर आग बुझाना शुरू किया और 1 घंटे बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है और आग से कोई जनहानि नहीं हुई है."
#WATCH | Ghaziabad, Uttar Pradesh | Fire broke out in a flat on the sixth floor of Aditya Mega City. Fire tenders on the spot. Cause of the fire is yet to be ascertained.
— ANI (@ANI) January 3, 2025
Source: Ghaziabad Fire Department pic.twitter.com/R97nMGmnFu
आग लगने के कारणों का पता नहीं चला
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट को वजह माना जा रहा है. स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस यह भी देख रही है कि बिल्डिंग में आग बुझाने के इंतजाम कितने कारगर थे. इस घटना के बाद आदित्य मेगा सिटी के निवासियों में अफरा तफरी का माहौल बन गया था.
#WATCH | Ghaziabad, UP: Chief Fire Officer Rahul Kumar says, " fire station vaishali received information in the morning that there was a fire in aditya mega city, indirapuram. four fire brigade vehicles reached the spot and saw that there was a fire in a flat on the 6th floor.… pic.twitter.com/tWeTEGCZuJ
— ANI (@ANI) January 3, 2025