ETV Bharat / bharat

दिल्ली चुनाव 2025: राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, केजरीवाल, राहुल गांधी सहित इन दिग्गजों ने डाला वोट, जानिए वोटिंग के बाद क्या कहा ? - BIG LEADERS CAST THEIR VOTES

दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी, जानिए वोटिंग के बाद दिग्गज नेताओं ने क्या-क्या कहा.....

राष्ट्रपति मुर्मू, केजरीवाल सहित इन दिग्गजों ने डाला वोट
राष्ट्रपति मुर्मू, केजरीवाल सहित इन दिग्गजों ने डाला वोट (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 5, 2025, 3:12 PM IST

Updated : Feb 5, 2025, 4:08 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधासभा चुनाव 2025 के लिए वोटिंग जारी है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना, लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर, आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल, सोनिया गांधी, भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, मनीष सिसोदिया, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, नई दिल्ली सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा सहित कई नेताओं ने वोट डाल दिया है. ऐसे में आइये जानतें है इन दिग्गजों ने मतदान के बाद क्या-क्या कहा...

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मतदान करने के बाद कहा, "मतदान महान दान है. प्रजातंत्र का आधार है और मतदान सब अधिकारों की जननी है. इससे सर्वोपरी कोई अधिकार नहीं है. प्रजातंत्र का महत्व है कि हर व्यक्ति अपना मतदान विवेकपूर्ण तरीके से, स्वतंत्रता से देश के लिए करें. इसी से प्रजातंत्र फलता-फूलता है और विकसित होता है. भारतवर्ष दुनिया के सामने एक मिसाल है. जहां सत्ता परिवर्तन या सत्ता का स्थायित्व मतदान से ही जाहिर होता है. सभी मतदान करें, यही मेरी कामना है."

भारत के पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कहा, "मैं हर मतदाता से अपील करना चाहूंगा कि वे मतदान करें. मतदान करना हम सबका संवैधानिक कर्तव्य है और नैतिक दायित्व भी है. हम अपने मतदान के द्वारा अपने पसंद का प्रतिनिधि चुन सकते हैं और अपने मनपसंद की सरकार बना सकते हैं. इसलिए मेरा सभी लोगों से आग्रह है कि हर मतदाता मदतान करें.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, "दिल्ली विधानसभा चुनाव की सभी सीटों के लिए मतदान हो रहा है. मैं यहां के मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लें और अपना बहुमूल्य वोट डालें. इस अवसर पर, "पहली बार वोट देने जा रहे सभी युवा साथियों" को मेरी विशेष शुभकामनाएं.

AAP के राष्ट्रीय संयोजक और नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने मतदान किया. वोटिंग के बाद पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली के लोग बहुत समझदार हैं. उन पर हमें पूरा विश्वास है. वे गुंडागर्दी नहीं बर्दाश्त करेंगे. हमें पूरा विश्वास है कि दिल्ली के लोग सही चुनाव करेंगे.

दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने कहा, " मैंने दिल्ली की जनता से अपील की है कि वे बढ़-चढ़कर वोट करें और मैं यही चाहूंगा कि जब शाम को वोटिंग पूरी हो तो दिल्ली की जनता देश में सबसे ज्यादा वोट करने का रिकॉर्ड कायम करें.

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने मतदान करने के बाद कहा, "सबसे अपील है कि अपने घरों से बाहर निकलिए, आइए और वोट डालिए. संविधान ने आपको यह सबसे बड़ा और अहम अधिकार है. अपने इस अधिकार का इस्तेमाल कीजिए. मैं जानती हूं कि दिल्ली की जनता ऊब चुकी है. तमाम समस्याएं हैं अगर उनका हल करना है तो घरों से बाहर आइए, मतदान कीजिए और अपना संवैधानिक अधिकार स्पष्ट कीजिए."

जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से आप नेता और विधायक उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने कहा, "लाखों लोग अपने कल्याण और प्रगति के साथ-साथ दिल्ली के कल्याण के लिए वोट देंगे. इसलिए, मैंने कालका माई से प्रार्थना की कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आप एक बार फिर सरकार बनाए. मुझे विश्वास है कि आप एक बार फिर सत्ता में आ रही है, अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सीएम बन रहे हैं और मैं लोगों की सेवा करने के लिए जंगपुरा से जीत रहा हूं."

दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार अतिशी ने कहा, "दिल्ली का चुनाव आम चुनाव नहीं है, यह धर्मयुद्ध है. यह अच्छाई और बुराई, काम और गुंडागर्दी की लड़ाई है. जहां-जहां हम जा रहे हैं दिल्ली के लोग काम के साथ हैं. दिल्ली पुलिस खुलेआम भाजपा को चुनाव लड़वा रही है. एक ओर भाजपा की गुंडागर्दी है और दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस का उन्हें पूरा समर्थन है."

वोट डालने के बाद दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनेगी. दिल्ली की जनता विकसित दिल्ली के लिए वोट करने जा रही है. दिल्ली में अपनी हार स्वीकार कर अरविंद केजरीवाल गुंडागर्दी कर रहे हैं. कल सीएम आतिशी का सहयोगी 5 लाख रुपए के साथ पकड़ा गया और उसके साथ पकड़ा गया ड्राइवर दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग में कार्यरत है''

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "AAP ने ऐसी गुंडागर्दी दिखाई कि CAA के विरूद्ध पूरी दिल्ली को उन्होंने जला दिया. गुंडागर्दी ऐसी दिखाई कि मनोज तिवारी को उसी के संसदीय क्षेत्र में सिग्नेचर ब्रिज से धकेला गया. वे(AAP) आज गुंडागर्दी के कारण ही जाएंगे और भाजपा आएगी."

नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा, "हमारी प्राथमिकता यमुना को साफ करना होगी. मैं दिल्ली के लोगों से एक अच्छी सरकार बनाने की अपील करता हूं. उन्हें (अरविंद केजरीवाल) 11 साल का मौका मिला, लेकिन आज लोग समझ गए हैं कि उनके साथ धोखा हुआ है और वो सब झूठ था और इस बार वो उनके झूठ में नहीं फंसेंगे."

नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा, "मतदाता विकास के लिए वोट करने जा रहे हैं. लोगों को एक अच्छे उम्मीदवार को वोट देना चाहिए जो उनकी आकांक्षाओं को पूरा करता हो. मैंने भी उस उम्मीदवार को वोट दिया है जो मुझे जंगपुरा के लिए सबसे अच्छा लगता है. मैं चाहता हूं कि हर कोई बाहर आए और अपना वोट डाले."

केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा, "मैं दिल्ली की जनता से बहुत विनम्रता से निवेदन करना चाहता हूं कि आज दिल्ली के लिए और लोकतंत्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है. आपका ये कानूनी अधिकार है, आप मतदान करने जरूर जाएं. इस बार का मतदान दिल्ली में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बनाने के लिए."

शकूर बस्ती विधानसभा क्षेत्र से AAP उम्मीदवार संत्येंद्र जैन ने कहा, "लोकतंत्र को मजबूत करने, अच्छी शिक्षा और अच्छे स्वास्थ्य के लिए वोट जरूर करें. मेरी सभी से अपील है कि अपने घरों से बाहर निकलें और वोट करें."

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा, "मैं सबसे अपील करती हूं, खासकर युवाओं से कि ज्यादा से ज्यादा लोग बाहर आएं और अपना वोट डालें. दिल्ली की जनता बहुत समझदार है और वे सोच-समझकर ही मतदान करेगी। बहरहाल ये जरूरी है कि अधिक से अधिक मतदान हो."

AAP सांसद राघव चड्ढा ने कहा, "आज लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार है, पर्व है. मैं दिल्ली के एक-एक मतदाता से ये विनती करना चाहूंगा कि अपने घरों से निकलकर अपने इस अधिकार का प्रयोग करें, मतदान करें. एक उज्जवल भविष्य के लिए, बेहतरीन शिक्षा व्यवस्था के लिए, बिजली, पानी, और स्वास्थ्य जैसे बुनियादी मुद्दों पर वोट दें. अपने-अपने घरों से निकलें और वोट देकर लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल हों."

कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा, "अगर दिल्ली को पिछले 10 सालों में किसी एक चीज के लिए जाना जाता है, तो वह है उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच की लड़ाई. कांग्रेस के शासन में ऐसा नहीं हुआ. जब केंद्र में भाजपा की सरकार थी और दिल्ली में कांग्रेस की सरकार थी, उस समय भी हमने दिल्ली में सबसे ज्यादा विकास किया था. इसलिए लोग अब फिर से कांग्रेस को याद कर रहे हैं. भाजपा और AAP को अपनी हार नजर आ रही है इसलिए वे हर हथकंडे अपना रहे हैं."

भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा, "सभी मतदाताओं की आवाज यही थी कि हम बदलाव चाहते हैं, हम प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाना चाहते हैं. लोग कह रहे हैं कि पिछले 10 सालों में दिल्ली को आम आदमी पार्टी ने बेरहमी से लूटा है, सड़कें टूटी हुई हैं, अच्छे अस्पताल नहीं हैं. लोग ऐसी सरकार से छुटकारा चाहते हैं, वे भाजपा की सरकार बनाना चाहते हैं."

पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एवं लोकपाल सदस्य सुशील चंद्रा ने कहा, "बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है. मैं दिल्ली की जनता से अपील करूंगा कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें. जब भी कोई पार्टी चुनाव आयोग के पास आती है, तो चुनाव आयोग हर पार्टी की बात सुनता है, अगर MCC का उल्लंघन होता है, तो तुरंत कार्रवाई की जाती है. चुनाव आयोग किसी भी याचिका पर चुप नहीं बैठता."

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, "(मतदान करने के बाद) मुझे बहुत अच्छा लगा. मैंने पहली बार दिल्ली में मतदान किया. यह बहुत अच्छी प्रक्रिया है. यह संविधान का सबसे बड़ा मूल अधिकार है. मैं समझता हूं कि सबसे परिपक्व और समझदार जनता है. वो जानती है कि कैसे उन्हें सबसे अच्छा शासन मिले.

भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, "दिल्ली में लोकतंत्र का महापर्व है इसलिए मैं दिल्ली के देवतुल्य मतदाताओं से प्रार्थना करती हूं कि कृपया अपने घरों से निकलें, मतदान केंद्रों तक आएं. विकसित भारत की विकसित राजधानी के लिए आपका ये योगदान बहुत अनिवार्य और महत्वपूर्ण है.

दिल्ली के मंत्री और बाबरपुर विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार गोपाल राय ने कहा, "आज चुनाव का महापर्व है. मैं सभी लोगों से अपील करना चाहता हूं कि ज्यादा से ज्यादा मतदान करें और काम के लिए मतदान करें. काम करने वाली सरकार बनेगी तो आगे मतदान होगा. उन्होंने आगे कहा, चारो तरफ दिख रहा है कि किस तरह से भाजपा बौखला गई है और हार की हताशा में वो वे सभी काम कर रही है जो प्रतिबंधित है."

चुनाव आयोग की वोटरों से ये अपील: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, "दिल्ली में बहुत तैयारियां की गई हैं. सभी जगहों पर अच्छी सजावट की गई है. सुबह से (मतदाताओं की) लंबी-लंभी कतारें देखने को मिल रही हैं. मुझे पूरी उम्मीद है कि दिल्ली में आज सभी लोग आएंगे और वोट करेंगे. दिल्ली में इस समय सभी जगहों पर शांतिपूर्ण मतदान जारी है. सभी लोग आकर वोट जरूर करें. मैं सभी पोलिंग अधिकारियों और सभी कर्मियों का धन्यवाद देना चाहता हूं. पिछले एक महीने में दिल्ली में 12 हजार से अधिक रैलियां और सभाएं हुई हैं. सबसे अपील है कि जरूर मतदान करने आएं.

ये भी पढ़ें:

  1. Delhi Election 2025: फर्स्ट टाइम वोटर में उत्साह, इन मुद्दों पर कर रहे मतदान
  2. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी, मतदान केंद्रों पर उत्साह से मतदान करने पहुंच रहे लोग

नई दिल्ली: दिल्ली विधासभा चुनाव 2025 के लिए वोटिंग जारी है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना, लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर, आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल, सोनिया गांधी, भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, मनीष सिसोदिया, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, नई दिल्ली सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा सहित कई नेताओं ने वोट डाल दिया है. ऐसे में आइये जानतें है इन दिग्गजों ने मतदान के बाद क्या-क्या कहा...

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मतदान करने के बाद कहा, "मतदान महान दान है. प्रजातंत्र का आधार है और मतदान सब अधिकारों की जननी है. इससे सर्वोपरी कोई अधिकार नहीं है. प्रजातंत्र का महत्व है कि हर व्यक्ति अपना मतदान विवेकपूर्ण तरीके से, स्वतंत्रता से देश के लिए करें. इसी से प्रजातंत्र फलता-फूलता है और विकसित होता है. भारतवर्ष दुनिया के सामने एक मिसाल है. जहां सत्ता परिवर्तन या सत्ता का स्थायित्व मतदान से ही जाहिर होता है. सभी मतदान करें, यही मेरी कामना है."

भारत के पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कहा, "मैं हर मतदाता से अपील करना चाहूंगा कि वे मतदान करें. मतदान करना हम सबका संवैधानिक कर्तव्य है और नैतिक दायित्व भी है. हम अपने मतदान के द्वारा अपने पसंद का प्रतिनिधि चुन सकते हैं और अपने मनपसंद की सरकार बना सकते हैं. इसलिए मेरा सभी लोगों से आग्रह है कि हर मतदाता मदतान करें.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, "दिल्ली विधानसभा चुनाव की सभी सीटों के लिए मतदान हो रहा है. मैं यहां के मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लें और अपना बहुमूल्य वोट डालें. इस अवसर पर, "पहली बार वोट देने जा रहे सभी युवा साथियों" को मेरी विशेष शुभकामनाएं.

AAP के राष्ट्रीय संयोजक और नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने मतदान किया. वोटिंग के बाद पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली के लोग बहुत समझदार हैं. उन पर हमें पूरा विश्वास है. वे गुंडागर्दी नहीं बर्दाश्त करेंगे. हमें पूरा विश्वास है कि दिल्ली के लोग सही चुनाव करेंगे.

दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने कहा, " मैंने दिल्ली की जनता से अपील की है कि वे बढ़-चढ़कर वोट करें और मैं यही चाहूंगा कि जब शाम को वोटिंग पूरी हो तो दिल्ली की जनता देश में सबसे ज्यादा वोट करने का रिकॉर्ड कायम करें.

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने मतदान करने के बाद कहा, "सबसे अपील है कि अपने घरों से बाहर निकलिए, आइए और वोट डालिए. संविधान ने आपको यह सबसे बड़ा और अहम अधिकार है. अपने इस अधिकार का इस्तेमाल कीजिए. मैं जानती हूं कि दिल्ली की जनता ऊब चुकी है. तमाम समस्याएं हैं अगर उनका हल करना है तो घरों से बाहर आइए, मतदान कीजिए और अपना संवैधानिक अधिकार स्पष्ट कीजिए."

जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से आप नेता और विधायक उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने कहा, "लाखों लोग अपने कल्याण और प्रगति के साथ-साथ दिल्ली के कल्याण के लिए वोट देंगे. इसलिए, मैंने कालका माई से प्रार्थना की कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आप एक बार फिर सरकार बनाए. मुझे विश्वास है कि आप एक बार फिर सत्ता में आ रही है, अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सीएम बन रहे हैं और मैं लोगों की सेवा करने के लिए जंगपुरा से जीत रहा हूं."

दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार अतिशी ने कहा, "दिल्ली का चुनाव आम चुनाव नहीं है, यह धर्मयुद्ध है. यह अच्छाई और बुराई, काम और गुंडागर्दी की लड़ाई है. जहां-जहां हम जा रहे हैं दिल्ली के लोग काम के साथ हैं. दिल्ली पुलिस खुलेआम भाजपा को चुनाव लड़वा रही है. एक ओर भाजपा की गुंडागर्दी है और दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस का उन्हें पूरा समर्थन है."

वोट डालने के बाद दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनेगी. दिल्ली की जनता विकसित दिल्ली के लिए वोट करने जा रही है. दिल्ली में अपनी हार स्वीकार कर अरविंद केजरीवाल गुंडागर्दी कर रहे हैं. कल सीएम आतिशी का सहयोगी 5 लाख रुपए के साथ पकड़ा गया और उसके साथ पकड़ा गया ड्राइवर दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग में कार्यरत है''

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "AAP ने ऐसी गुंडागर्दी दिखाई कि CAA के विरूद्ध पूरी दिल्ली को उन्होंने जला दिया. गुंडागर्दी ऐसी दिखाई कि मनोज तिवारी को उसी के संसदीय क्षेत्र में सिग्नेचर ब्रिज से धकेला गया. वे(AAP) आज गुंडागर्दी के कारण ही जाएंगे और भाजपा आएगी."

नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा, "हमारी प्राथमिकता यमुना को साफ करना होगी. मैं दिल्ली के लोगों से एक अच्छी सरकार बनाने की अपील करता हूं. उन्हें (अरविंद केजरीवाल) 11 साल का मौका मिला, लेकिन आज लोग समझ गए हैं कि उनके साथ धोखा हुआ है और वो सब झूठ था और इस बार वो उनके झूठ में नहीं फंसेंगे."

नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा, "मतदाता विकास के लिए वोट करने जा रहे हैं. लोगों को एक अच्छे उम्मीदवार को वोट देना चाहिए जो उनकी आकांक्षाओं को पूरा करता हो. मैंने भी उस उम्मीदवार को वोट दिया है जो मुझे जंगपुरा के लिए सबसे अच्छा लगता है. मैं चाहता हूं कि हर कोई बाहर आए और अपना वोट डाले."

केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा, "मैं दिल्ली की जनता से बहुत विनम्रता से निवेदन करना चाहता हूं कि आज दिल्ली के लिए और लोकतंत्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है. आपका ये कानूनी अधिकार है, आप मतदान करने जरूर जाएं. इस बार का मतदान दिल्ली में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बनाने के लिए."

शकूर बस्ती विधानसभा क्षेत्र से AAP उम्मीदवार संत्येंद्र जैन ने कहा, "लोकतंत्र को मजबूत करने, अच्छी शिक्षा और अच्छे स्वास्थ्य के लिए वोट जरूर करें. मेरी सभी से अपील है कि अपने घरों से बाहर निकलें और वोट करें."

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा, "मैं सबसे अपील करती हूं, खासकर युवाओं से कि ज्यादा से ज्यादा लोग बाहर आएं और अपना वोट डालें. दिल्ली की जनता बहुत समझदार है और वे सोच-समझकर ही मतदान करेगी। बहरहाल ये जरूरी है कि अधिक से अधिक मतदान हो."

AAP सांसद राघव चड्ढा ने कहा, "आज लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार है, पर्व है. मैं दिल्ली के एक-एक मतदाता से ये विनती करना चाहूंगा कि अपने घरों से निकलकर अपने इस अधिकार का प्रयोग करें, मतदान करें. एक उज्जवल भविष्य के लिए, बेहतरीन शिक्षा व्यवस्था के लिए, बिजली, पानी, और स्वास्थ्य जैसे बुनियादी मुद्दों पर वोट दें. अपने-अपने घरों से निकलें और वोट देकर लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल हों."

कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा, "अगर दिल्ली को पिछले 10 सालों में किसी एक चीज के लिए जाना जाता है, तो वह है उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच की लड़ाई. कांग्रेस के शासन में ऐसा नहीं हुआ. जब केंद्र में भाजपा की सरकार थी और दिल्ली में कांग्रेस की सरकार थी, उस समय भी हमने दिल्ली में सबसे ज्यादा विकास किया था. इसलिए लोग अब फिर से कांग्रेस को याद कर रहे हैं. भाजपा और AAP को अपनी हार नजर आ रही है इसलिए वे हर हथकंडे अपना रहे हैं."

भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा, "सभी मतदाताओं की आवाज यही थी कि हम बदलाव चाहते हैं, हम प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाना चाहते हैं. लोग कह रहे हैं कि पिछले 10 सालों में दिल्ली को आम आदमी पार्टी ने बेरहमी से लूटा है, सड़कें टूटी हुई हैं, अच्छे अस्पताल नहीं हैं. लोग ऐसी सरकार से छुटकारा चाहते हैं, वे भाजपा की सरकार बनाना चाहते हैं."

पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एवं लोकपाल सदस्य सुशील चंद्रा ने कहा, "बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है. मैं दिल्ली की जनता से अपील करूंगा कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें. जब भी कोई पार्टी चुनाव आयोग के पास आती है, तो चुनाव आयोग हर पार्टी की बात सुनता है, अगर MCC का उल्लंघन होता है, तो तुरंत कार्रवाई की जाती है. चुनाव आयोग किसी भी याचिका पर चुप नहीं बैठता."

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, "(मतदान करने के बाद) मुझे बहुत अच्छा लगा. मैंने पहली बार दिल्ली में मतदान किया. यह बहुत अच्छी प्रक्रिया है. यह संविधान का सबसे बड़ा मूल अधिकार है. मैं समझता हूं कि सबसे परिपक्व और समझदार जनता है. वो जानती है कि कैसे उन्हें सबसे अच्छा शासन मिले.

भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, "दिल्ली में लोकतंत्र का महापर्व है इसलिए मैं दिल्ली के देवतुल्य मतदाताओं से प्रार्थना करती हूं कि कृपया अपने घरों से निकलें, मतदान केंद्रों तक आएं. विकसित भारत की विकसित राजधानी के लिए आपका ये योगदान बहुत अनिवार्य और महत्वपूर्ण है.

दिल्ली के मंत्री और बाबरपुर विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार गोपाल राय ने कहा, "आज चुनाव का महापर्व है. मैं सभी लोगों से अपील करना चाहता हूं कि ज्यादा से ज्यादा मतदान करें और काम के लिए मतदान करें. काम करने वाली सरकार बनेगी तो आगे मतदान होगा. उन्होंने आगे कहा, चारो तरफ दिख रहा है कि किस तरह से भाजपा बौखला गई है और हार की हताशा में वो वे सभी काम कर रही है जो प्रतिबंधित है."

चुनाव आयोग की वोटरों से ये अपील: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, "दिल्ली में बहुत तैयारियां की गई हैं. सभी जगहों पर अच्छी सजावट की गई है. सुबह से (मतदाताओं की) लंबी-लंभी कतारें देखने को मिल रही हैं. मुझे पूरी उम्मीद है कि दिल्ली में आज सभी लोग आएंगे और वोट करेंगे. दिल्ली में इस समय सभी जगहों पर शांतिपूर्ण मतदान जारी है. सभी लोग आकर वोट जरूर करें. मैं सभी पोलिंग अधिकारियों और सभी कर्मियों का धन्यवाद देना चाहता हूं. पिछले एक महीने में दिल्ली में 12 हजार से अधिक रैलियां और सभाएं हुई हैं. सबसे अपील है कि जरूर मतदान करने आएं.

ये भी पढ़ें:

  1. Delhi Election 2025: फर्स्ट टाइम वोटर में उत्साह, इन मुद्दों पर कर रहे मतदान
  2. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी, मतदान केंद्रों पर उत्साह से मतदान करने पहुंच रहे लोग
Last Updated : Feb 5, 2025, 4:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.