नई दिल्ली: दिल्ली की 70 सीटों पर कुल 13,766 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. पोलिंग बूथ पर बुजुर्ग भी भारी संख्या में पहुंच रहे हैं. आइये जानते हैं कि पश्चिमी दिल्ली की तिलक नगर विधानसभा के बुजुर्गों ने किन मुद्दों के आधार पर अपने वोट का इस्तेमाल किया है?
75 वर्षीय बालकृष्ण जोशी ने बताया कि वोट उस प्रत्याशी को दिया है, जो इस विधानसभा क्षेत्र का विकास करेगा. जो सफाई, बिजली, पानी और स्कूल की अच्छी सुविधा दे. साथ ही बुजुर्गों के लिए सभी सरकारी सुविधाओं में छूट और अच्छी स्वास्थ्य सुविधा देने की बात कर रहे हैं, उनको वोट डाला है.
'बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराएं': 67 वर्षीय कमल शर्मा ने बताया कि आज उन्होंने अपना वोट उस प्रत्याशी को दिया है, जिससे उम्मीद हैं कि वह बुजुर्गों का ख्याल रखेंगे. जैसे किसी भी काम के लिए बुजुगों का लाइन में न खड़ा होना पड़े. अच्छी स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराए.
'केवल उम्मीद के आधार पर वोट डाला': अपने पति के साथ वोट डालने पहुंची 62 वर्षीय कामना वाधवा ने बताया कि अभी तो केवल उम्मीद के आधार पर वोट डाला है. तिलक नगर विधानसभा में गन्दगी बहुत है, इसके कारण मच्छर भी बहुत ज्यादा हैं. सफाई होनी चाहिए. वहीं बुजुर्गों के बैठने के लिए अच्छे पार्क बनने चाहिए. जो पार्क हैं उनमें सुधार और सफाई होनी चाहिए.
सुरक्षा के मुद्दे पर वोट डालने वाली 68 वर्षीय रविन्दर ने बताया कि इस इलाके में महिला और बुजुर्गों को सुरक्षा सब से बड़ा मुद्दा है. सड़क पर चलते फिरते लूटपाट होती है. महिलाओं के गले से चेन खींच लेते हैं. सड़क पर बुजुर्गों का चलना मुश्किल है, लोग धक्का मार कर चले जाते हैं. सही तौर पर यहां बुजुर्गों की यही समस्या है. उम्मीद हैं जिनको वोट दिया है अगर वह सत्ता में आये, तो इन समस्याओं पर काम करेंगे.
79 वर्षीय जेएस नंदा ने बताया कि आज उन्होंने साफ सफाई और अच्छा वातावरण देने वाले उमीदवार को वोट दिया है. बुज़ुर्गों के लिए अच्छे और साफ होने चाहिए ताकि वह वहां अपने साथियों के साथ बैठ सके.
ये भी पढ़ें: