वाशिंगटन डीसी: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रचार अभियान तेज हो गया है. मतदान की तारीख में दो हफ्ते से भी कम समय बचा है, ऐसे में दोनों उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस ने एक-दूसरे पर तीखे हमले किए हैं. पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पेंसिल्वेनिया में अपने अभियान के दौरान उपराष्ट्रपति हैरिस पर हमला करते हुए दावा किया कि अगर वे चुनी गईं तो वे यह सुनिश्चित हो जायेगा कि अमेरिका तीसरे विश्व युद्ध में प्रवेश करेगा.
उन्होंने कहा कि हैरिस चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जैसे वैश्विक नेताओं से नहीं निपट सकेंगी. द हिल की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने कहा कि उन्हें राष्ट्रपति बनाना लाखों लोगों के जीवन के साथ जुआ खेलना होगा. वे हमें तीसरे विश्व युद्ध में ले जाएंगी क्योंकि वह अक्षम हैं. उन्होंने कहा कि अगर वे (ट्रंप) राष्ट्रपति होते तो 7 अक्टूबर को हमास द्वारा इजराइल पर किए गए हमले के बाद जैसा संघर्ष नहीं होता.
अभियान के दूसरी तरफ, पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने शनिवार (स्थानीय समय) को मिशिगन में उपराष्ट्रपति हैरिस के लिए प्रचार किया. उन्होंने ट्रंप की तीखी आलोचना की. उन्होंने कहा कि अपने प्रचार में पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप 'दोहरे मापदंड' दिखा रहे हैं. द हिल की रिपोर्ट के मुताबिक, मिशेल ओबामा ने कालामाजू में एक रैली में कहा कि मुझे यह खुद से पूछना होगा: आखिर यह मुकाबला इतना करीबी क्यों नजर आ रहा है. मैं रात में जागकर सोचती रहती हूं, आखिर दुनिया में क्या हो रहा है? उन्होंने कहा कि मिशेल ओबामा ने पुरुषों से अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति बनने के लिए कमला हैरिस के प्रयास का समर्थन करने की चुनौती दी.