दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

जर्मनी: म्यूनिख में कार ने लोगों को रौंदा, 15 घायल, जेलेंस्की और अमेरिकी उपराष्ट्रपति की बैठक से पहले हादसा - DRIVER HITS A GROUP OF PEOPLE

जर्मनी में एक कार अचानक लोगों की भीड़ में घुस गई. हादसे में करीब 15 लोग घायल हुए हुए हैं.

Car runs over people in Munich
म्यूनिख में कार ने लोगों को रौंदा (AP)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 13, 2025, 4:39 PM IST

बर्लिन : जर्मनी में एक कार अचानक लोगों की भीड़ में घुस गई और उसने कई लोगों को टक्कर मार दी. हादसे में करीब 15 लोग घायल हुए हुए हैं. बता दें कि म्यूनिख में सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेने के लिए अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेंलेस्की यहां पहुंचेंगे.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना जर्मनी के म्यूनिख में घटी. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हादसा हुआ है या फिर लोगों को जानबूझकर टक्कर मारी गई थी. इस बारे में पुलिस ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा है कि ड्राइवर घटनास्थल पर हिरासत में ले लिया गया है. बताया जाता है कि घटना के समय सर्विस वर्कर्स यूनियन द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा था. यह तुरंत स्पष्ट नहीं पाया है कि घायलों में प्रदर्शनकारी भी शामिल थे या नहीं. घटना के बाद सुरक्षाबलों ने तुरंत इलाके को घेर लिया और घायलों को मेडिकल सहायता मुहैया कराया गया.

वहीं म्यूनिख फायर डिपार्टमेंट के प्रवक्ता गेरहार्ड पेश्के ने कहा है कि आरोपी जब भीड़ पर गाड़ी चढ़ा रहा था तब कई लोग जान बचाने के लिए आसपास की इमारतों में चले गए थे.

बीआर न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि कार को जानबूझकर भीड़ में घुसाया गया. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, "मैं प्रदर्शन में शामिल था. जब कार भीड़ में घुसी तो मैं दौड़कर भागा. एक आदमी कार के नीचे पड़ा था. थोड़ी देर बाद वहां पर पुलिस आई ओर कार की खिड़की पर गोली चलाई, जिसके बाद ड्राइवर ने सरेंडर कर दिया.

ये भी पढ़ें-अफगानिस्तान में बैंक के बाहर विस्फोट, 25 लोगों की मौत, 30 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details