रियाद: सऊदी अरब ने पाकिस्तान को धार्मिक तीर्थयात्रा (उमराह) की आड़ में सऊदी अरब में आने वाले पाकिस्तानी नागरिकों की बढ़ती संख्या को लेकर चेतावनी दी है, जो बाद में वहां भीख मांगने लगते हैं. सऊदी अधिकारियों ने इस्लामाबाद से इसे रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई करने का आह्वान किया है.
सऊदी अरब ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वह ऐसा नहीं करता है तो इससे पाकिस्तानी उमराह और हज यात्रियों के लिए नकारात्मक परिणाम का सामना करना पड़ सकता है. आरोप है कि पाकिस्तान से आने वाले ज्यादातर लोग उमराह वीजा पर सऊदी अरब जाते हैं और फिर भीख मांगने से जुड़ी गतिविधियों में शामिल हो जाते हैं.
भिखारियों की बढ़ती संख्या को लेकर चेतवानी
समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि सऊदी हज मंत्रालय ने उमराह वीजा पर सऊदी अरब में आने वाले भिखारियों की बढ़ती संख्या को लेकर औपचारिक रूप से चेतावनी दी है. यह वीजा धार्मिक तीर्थयात्रियों के लिए है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सऊदी अधिकारियों को चिंता है कि इन व्यक्तियों की हरकतें पाकिस्तानी तीर्थयात्रियों की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा रही हैं.