नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार शाम को करोलबाग विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी दुष्यंत कुमार गौतम के समर्थन में जनसभा की. इस दौरान योगी ने कहा कि प्रयागराज में इस सदी का महाकुंभ चल रहा है. पिछले 10 दिन में 10 करोड़ श्रद्धालु डुबकी लगाकर पुण्य कमाया है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आने वाले 35 दिनों में करीब 35 करोड़ लोग संगम में डुबकी लगाकर पुण्य के भागी बनेंगे. यह सब उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार के कारण संभव हो पाया है. हमारी सरकार ने महाकुंभ के आयोजन में 7000 करोड़ रुपए खर्च किए हैं.
सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ के आयोजन से उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को दो लाख करोड़ का लाभ होने वाला है. 10 साल पहले उत्तर प्रदेश की पहचान कुछ और थी. लेकिन, हमारी सरकार आने के बाद उत्तर प्रदेश में अलग इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा हुआ है. उत्तर प्रदेश का विकास देखना है तो ज्यादा दूर मत जाइए दिल्ली से लगे उत्तर प्रदेश के महानगरों का विकास देख लीजिए और दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार के कामकाज से तुलना कर लीजिए.
#DelhiElection2025 | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, " ...with the help of bangladeshi infiltrators, their (aap) councillors, officials together instigated riots in 2020. they created chaos and hooliganism in shaheen bagh. today if you look at the states where the double… pic.twitter.com/mpCZXs6nmn
— ANI (@ANI) January 23, 2025
दिल्ली का इतिहास 5000 साल पुराना: योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दिल्ली का 5000 साल पुराना इतिहास है. 5000 साल पहले दिल्ली इंद्रप्रस्थ के नाम से जानी जाती थी, अपने वैभव के लिए जानी जाती थी. आज मुझे दिल्ली में अपने चुनाव प्रचार के लिए कई जगह जाना पड़ा तो रास्तों में पता ही नहीं चल रहा था कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क है. राजधानी की सड़कें कूड़े से पटी पड़ी है. दिल्ली में गंदगी के बड़े-बड़े पहाड़ दिखाई दे रहे हैं. सीवर लाइन सड़कों पर बह रही हैं. दिल्ली की इस दुर्दशा के लिए अरविंद केजरीवाल जिम्मेवार है.
करोल बाग से भाजपा विधानसभा प्रत्याशी श्री दुष्यंत कुमार गौतम के समर्थन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी की विशाल जनसभा @BansuriSwaraj#आ_रही_है_भाजपा https://t.co/cHg7bgVPP8
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 23, 2025
दिल्ली के लोग नोएडा में जाकर बस रहे: योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले 8 वर्ष में आपने देखा होगा दिल्ली के लोग जाकर नोएडा में बस रहे हैं. नोएडा और दिल्ली की तुलना करके देखिए आपको जमीन आसमान का अंतर नजर आएगा. नोएडा, ग्रेटर नोएडा या फिर गाजियाबाद की सड़कों की तुलना दिल्ली की सड़कों से करेंगे तो आम आदमी पार्टी स्वयं अपने अंदर झांकने के लिए मजबूर हो जाएगी.
आम आदमी पार्टी के एजेंडे में रविदासी मंदिरों के पुजारी नहीं हैं... pic.twitter.com/k4DaFYZAGP
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 23, 2025
"बांग्लादेशी घुसपैठियों की मदद से इनके (आप) पार्षदों, अधिकारियों ने मिलकर 2020 में दंगे भड़काए. शाहीन बाग में अराजकता और गुंडागर्दी की. आज अगर आप उन राज्यों को देखें जहां भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार सत्ता में है, तो आपको वहां स्वच्छ वातावरण मिलेगा. दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनाएं और बुनियादी सुविधाएं प्राप्त करें और दिल्ली को फिर से इंद्रप्रस्थ बनाने की ओर बढ़ें."-उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ
बांग्लादेशी घुसपैठियों पर AAP सरकार को घेरा: योगी ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली में बांग्लादेशी घुसपैठियों को बसाने का काम किया. उत्तर प्रदेश की जमीन पर बसे हुए कुछ बांग्लादेशी घुसपैठियों को मैंने बुलडोजर भेज कर उनको खदेड़ने का काम किया था. यूपी में आप जाकर देखें पश्चिमांचल में हम 24 घंटे बिजली देने का काम कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश में 5.24 पैसे पर यूनिट बिजली मिलती है. दिल्ली में बिजली का रेट 9 रुपए और 10 रुपए यूनिट है. 2020 में केजरीवाल ने दंगा कराने का काम किया. उत्तर प्रदेश में आपको सुरक्षित वातावरण मिलेगा. दिल्ली से 10 साल में रोजगार के लिए कोई काम नहीं हुआ.
आम आदमी पार्टी ने...
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 23, 2025
बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्याओं को बसाने का काम जरूर किया है… pic.twitter.com/kfWUTwrqCm
आध्यात्मिकता देखनी है तो आईए अयोध्या:
''आपको आध्यात्मिकता देखनी है तो आप अयोध्या आईए. बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में आइए. प्रयागराज में महाकुंभ देखने में आईए. मध्य प्रदेश में आप जाकर बाबा महाकाल का महाकाल लोक देखिए. केदारनाथ में अगर आप जाते हैं तो केदारपुरी के भव्य दर्शन कर सकते हैं. यह सब काम डबल इंजन की सरकार के कारण ही संभव हो पाया है.''-योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश
दिल्ली में डबल इंजन की सरकार चाहिए: योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर दिल्ली का विकास करना है तो दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनाओ. दिल्ली की 3 करोड़ की आबादी को अभी तक सुविधाएं नहीं मिल पाई हैं. जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी की सभी राज्य सरकारों ने काम करना शुरू किया है उसी की तर्ज पर दिल्ली में भी विकास का काम शुरू हो, इसके लिए दिल्ली में भाजपा की सरकार बनाइए. दिल्ली की जनता ने लोकसभा चुनाव में केजरीवाल को ट्रेलर दिखाने का काम किया था. दिल्ली की सभी सात की 7 सीटों को भाजपा को जिताकर भेजा है. इसी तरह आप दिल्ली विधानसभा में भी भाजपा को जिताकर सरकार बनाने का काम करें. दुष्यंत कुमार गौतम जो भाजपा के करोल बाग के प्रत्याशी हैं उनके पास सार्वजनिक जीवन का एक लंबा अनुभव है. दुष्यंत गौतम करोल बाग को उसका पुराना गौरव दिलाने के लिए आप करोल बाग से जिताकर विधानसभा में भेजिए.
आज दिल्ली में सड़क पर गड्ढा है या गड्ढे में सड़क है, पता ही नहीं चलता है… pic.twitter.com/BoRbVCHtWx
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 23, 2025
केजरीवाल ने दिल्ली को बना दिया नर्क: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि सुबह से लेकर शाम तक एक से एक झूठ बड़ी होशियारी से गढ़ने वाला आदमी अरविंद केजरीवाल है. पिछले 10 सालों में केजरीवाल ने दिल्ली को नर्क बना दिया. केजरीवाल के पापों का खामियाजा मथुरा आगरा जैसे नगरों को भी भुगतना पड़ रहा है. यमुना यहां से प्रदूषित होकर आगरा मथुरा तक जाती है. आप उत्तर प्रदेश में जाकर देखें यमुना का जल स्वच्छ है. क्या हमारी सरकार ने नमामि गंगे योजना के तहत काम किया है. प्रयागराज में त्रिवेणी में यमुना का जल निर्मल है. हमारी पूरी कैबिनेट ने प्रयागराज संगम में डुबकी लगाई है. मैं केजरीवाल से कहता हूं एक बार अपने मंत्रियों को लेकर जाइए और दिल्ली की यमुना में डुबकी लगाकर दिखाइये.
ये भी पढ़ें: