नई दिल्ली: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान AAP को एल्कोहल अफेक्टेड पार्टी बताया है. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पवन खेड़ा ने कहा पारदर्शी प्रशासन और भ्रष्टाचार मुक्त स्वच्छ राजनीति करने का वादा करने वालों का हर दिन भ्रष्टाचार का पर्दाफाश हो रहा है.
पवन खेड़ा ने आरोप लगाते हुए कहा, "आम आदमी पार्टी के तत्कालीन शराब मंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा अरविन्द केजरीवाल की सलाह पर शराब घोटाले को कैसे अंजाम देते थे. नरेला से विधायक और वर्तमान में प्रत्याशी शरद चौहान के ऑडियो में पूरा खुलासा हुआ है. शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल और उनके इर्द गिर्द के लोगों और मनीष सिसोदिया की संलिप्तता का ऑडियो उजागर हुआ है. ऑडियो में साफ सुनाई दे रहा है कि गुजरात, पंजाब और गोवा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने शराब की कम्पनियों से पैसा लेकर इस्तेमाल किया और यह भी कहा गया कि अब दिल्ली में पंजाब से पैसा आ रहा है."
शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और शराब की लत इंसान, उसके परिवार और समाज को बर्बाद कर देती है- ये हम सब जानते हैं।
— Delhi Congress (@INCDelhi) January 23, 2025
लेकिन शराब से पैसा बनाने की लत से न सिर्फ इंसान, समाज बल्कि पूरा शहर खराब हो जाता है।
हम सबने देखा है कि कैसे AAP (Alcohol Affected Party) ने शराब के जरिए पूरी… pic.twitter.com/pB6d75w9EF
AAP पर शराब घोटाले का आरोप: पवन खेड़ा ने कहा कि सिर्फ आम आदमी पार्टी ही शिक्षा मंत्री को शराब मंत्री बना सकती है. जिसका काम शिक्षा बेहतर बनाने का है अगर वहीं शिक्षित बेरोजगारों को शराब वो भी एक के साथ एक मुफ्त बांटने का काम करेगा तो पीड़िया बर्बाद होंगी. दिल्ली को बर्बाद करने का काम आम आदमी पार्टी ने किया. उन्होंने कहा कि एक-एक करके इनकी असलियत सबके सामने आ रही हैं, इतिहास में पहली बार हुआ है कि एक ही राज्य के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री दोनो एक ही घोटाले के लिए जेल गए. उन्होंने कहा कि विश्व स्तरीय मॉडल की बात करने वालों के घोटाले भी ग्लोबल हो रहे हैं.
ये आवाज नरेला के विधायक शरद चौहान की है।
— Delhi Congress (@INCDelhi) January 23, 2025
ये किसी से बात करते हुए बता रहे हैं कि जब ये और मनीष सिसोदिया साथ बैठे थे, जब विजय नायर शराब पॉलिसी लेकर आया।
तब इन्होंने मनीष सिसोदिया को ऐसा करने से मना किया।
मनीष सिसोदिया ने जवाब दिया कि अगर ऐसा नहीं किया तो चुनाव लड़ने के पैसे… pic.twitter.com/pBlGfh6UWi
AAP की कथनी और करनी में फर्क: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि चुनावों में हम दिल्ली के हर मुद्दे को जनता तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं, और वर्तमान विधायक और नरेला प्रत्याशी शरद चौहान का ऑडियो इनके सामाजिक पतन की कहानी बयां कर रहा है. हम लगातार कह रहे हैं कि आम आदमी पार्टी ने ईमानदारी का मुखौटा लगाते हुए भ्रष्टाचार मुक्त पारदर्शिता का खोखला वादा किया था. इनकी कथनी और करनी में फर्क साफ नजर आता है.
दिल्ली शराब घोटाले में AAP की मौजूदा सरकार ने न सिर्फ टॉप लीडरशिप बल्कि अपने अन्य साथियों को भी फायदा पहुंचाया है।
— Delhi Congress (@INCDelhi) January 23, 2025
चुनाव अभियान के दौरान हम दिल्ली में घर-घर तक जा रहे हैं। आज दिल्ली के युवाओं में बेरोजगारी और नशे की लत एक बड़ा मुद्दा है।
इस वजह से हमारी माताएं-बहनें और उनके… pic.twitter.com/FlBPk3WMSn
कांग्रेस को पूर्ण बहुमत हासिल होगी: देवेन्द्र यादव ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल ने अपने लोगों को फायदा पहुंचाने का काम किया. 10 सालों में शराब का व्यापार बढ़ा है, जिसके कारण दिल्ली की माता बहनें प्रताड़ित हुई है, क्योंकि बेरोजगारी के कारण उनके बच्चे नशे की लत से परेशान हैं. दिल्ली के टैक्स पेयर का पैसे का सरकार को नुकसान हुआ है. दिल्ली की जनता के सामने इनका असली चेहरा उजागर हो चुका है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता कांग्रेस को पूर्ण बहुमत की सरकार देने जा रही है, हम दिल्ली को केजरीवाल के भ्रष्टाचार से मुक्त कर देंगे.
ये भी पढ़ें:
- नई दिल्ली सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला, पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घेरेंगे दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटे
- कालकाजी सीट पर रमेश बिधूड़ी की एंट्री से CM आतिशी को मिल सकती है कड़ी चुनौती, अलका लांबा भी देंगी टक्कर
- क्या भाजपा के गढ़ बाबरपुर विधानसभा सीट पर तीसरी बार जीत पाएंगे गोपाल राय?
- रोहिणी विधानसभा सीट: BJP की हैट्रिक रोकने के लिए AAP ने चला दांव, इस बार बदल दिया प्रत्याशी
- भाजपा ने AAP-कांग्रेस से आए नेताओं को दिया टिकट, आतिशी की रमेश बिधूड़ी तो केजरीवाल की प्रवेश वर्मा से टक्कर
- दिल्ली की 70 सीटों पर प्रत्याशी उतारने में सबसे आगे AAP, जानें किनका कटा टिकट और किन चेहरों को मिली जगह