न्यू ओर्लियंस: अमेरिका में नव निर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति पद ग्रहण करने से पहले न्यू ओर्लियंस में दहला देने वाला हमला ने सबको हिलाकर रख दिया है. इस हमले में नए साल के जश्न के दौरान भीड़ में एक ट्रक को घुसा कर लोगों को बेरहमी से रौंद दिया गया था. पहले तो इसे हादसा लेकिन अब जांच एजेंसी इसे हमला मानकर जांच कर रही है. इस हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है. हमलावर शम्सुद्दीन जब्बार के बारे में सनसनीखेज जानकारी सामने आई है.
हमलावरअमेरिकी सेना में कर चुका था सेवा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जब्बार स्टाफ सार्जेट के तौर पर अमेरिकी सेना में सेवा दे चुका है. वह वर्ष 2007 से 2015 के बीच अफगानिस्तान में तैनाता था. सेना में साहसिक कार्यों के लिए उसे मेडल भी मिले थे.
जब्बार का आतंकी संगठनों से संबंध
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस घटना पर शोक जताया और इसे आतंकी हमला करार दिया. हमले के जिम्मेदार ट्रक चालक को लेकर लोगों में उत्सुकता है. लोग जानना चाहते हैं कि आखिर उसने इस बर्रबर वारदात को अंजाम क्यों दिया. हलांकि हमलावर मारा गया है. हमले के बाद पुलिस ने उसे एक मुठभेड़ में मार गिराया. उसकी पहचान 42 वर्षीय अमेरिकी नागरिक शम्सुद्दीन जब्बार के रूप में हुई है. वह टेक्सास का रहने वाला था. हमले के वक्त वह बुलेटप्रूफ जैकेट पहन रखा था. जब्बार के आतंकी संगठनों से संबंधों का पता लगाने के लिए पूछताछ की जा रही है.