म्यांमार :म्यांमार में बुधवार को 5.6 तीव्रता का भूकंप आया. बताया जाता है कि भूकंप से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.एक्स पर एक पोस्ट में, एनसीएस ने कहा कि भूकंप का झटका 29 मई को शाम 6 बजकर 43 मिनट 26 सकेंड पर महसूस किया गया. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.6 मापी गई. भूकंप का केंद्र म्यांमार के सीमावर्ती में जमीन में 110 किलोमीटर नीचे स्थित था.
ढाका के अलावा चटगांव, सिलहट और देश के अन्य हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र ढाका से लगभग 439 किलोमीटर पूर्व में म्यांमार में था.
इससे पहले मई के पहले सप्ताह में फिलीपींस में भूकंप आया था. इस बारे में फिलीपीन इंस्टीट्यूट ऑफ वोल्केनो लॉजी एंड सीस्मोलॉजी ने बताया था कि मध्य फिलीपींस के लेयटे प्रांत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.0 मापी गई थी. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप स्थानीय समयानुसार शाम 6:16 बजे आया. भूकंप तटीय शहर डुलाग से लगभग 32 किमी दक्षिणपूर्व में 8 किमी की गहराई पर आया था. भूकंप के झटके प्रांत के कुछ हिस्सों में भी महसूस किया गए थे. प्रशांत 'रिंग ऑफ फायर' के साथ स्थित होने के कारण द्वीपसमूह फिलीपींस में अक्सर भूकंपीय गतिविधियां होती रहती हैं.
ये भी पढ़ें - जापान में 6.9 तीव्रता का भूकंप, इंडोनेशिया में भी आए झटके