ETV Bharat / state

चौथे चरण के पहले दिन 4 विधानसभा क्षेत्रों में निकाली दिल्ली न्याय यात्रा, देवेंद्र यादव ने AAP को घेरा - DELHI CONGRESS NYAY YATRA

-कांग्रेस की दिल्ली न्याय यात्रा का चौथा चरण आज से शुरू -4 दिसंबर को होगा न्याय यात्रा का समापन

चौथे चरण के पहले दिन 4 विधानसभा क्षेत्रों में निकाली दिल्ली न्याय यात्रा
चौथे चरण के पहले दिन 4 विधानसभा क्षेत्रों में निकाली दिल्ली न्याय यात्रा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 29, 2024, 10:49 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा निकाली जा रही दिल्ली न्याय यात्रा का चौथा चरण शुक्रवार को राजौरी गार्डन से शुरू हुआ. पहले दिन राजौरी गार्डन, मादीपुर, तिलक नगर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने न्याय यात्रा निकाली. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए. सुबह राजौरी गार्डन के मुखर्जी पार्क सब स्टेशन से शुरू हुई न्याय यात्रा गुरुद्वारा रोड चांद नगर, एस ब्लॉक डिस्पेंसरी ख्याला, टैगोर गार्डन एक्सटेंशन होते हुए मादीपुर विधानसभा पहुंची.

वहीं, दोपहर 2:00 बजे मादीपुर में यात्रा के स्वागत के बाद दोपहर भोजन के लिए यात्रा का ब्रेक हुआ. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में शामिल होने कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यालय चले गए. इसके बाद दोपहर के बाद की यात्रा तीन बजे की जगह शाम साढ़े पांच बजे शुरू हुई. इस दौरान देवेंद्र यादव का तिलक नगर के जिलाध्यक्ष धर्मपाल चंदीला और अन्य स्थानीय नेताओं द्वारा स्वागत किया गया.

फिर, तिलक नगर से होती हुई यात्रा लाला गणेश दास खत्री मार्ग, सेंट्रल हॉस्पिटल से होते पॉकेट् A विकासपुरी एक्सटेंशन से विकासपुरी विधानसभा में पहुंची. इसके बाद सर्विस लेन मेन रोड, फ्लाइओवर के नीचे से, शंकर चौक, विकासपुरी से होते हुए अग्रवाल स्वीट्स पर समाप्त हुई.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि आज यात्रा को 22वां दिन है. न्याय यात्रा रुकनी नहीं चाहिए. निरंतर चलनी चाहिए. इसलिए मैं ज्यादा समय नहीं लूंगा और अब हम तिलक नगर में यात्रा को आगे बढ़ाएंगे. देवेंद्र ने कहा 4 दिसंबर को यात्रा समाप्त होगी. उसके बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव की आगे की रणनीति बनाएंगे. उन्होंने बताया कि कांग्रेस से चुनाव लड़ने वाले दावेदारों के आवेदन बड़ी संख्या में प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्राप्त हुए हैं. उनकी स्क्रीनिंग चल रही है.

कांग्रेस ने आतिशी सरकार को घेरा: यात्रा के दौरान देवेंद्र यादव ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 11 साल में केजरीवाल ने दिल्ली का बुरा हाल कर दिया. जगह-जगह गंदगी के ढेर नजर आते हैं. प्रदूषण के मारे लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. अब आने वाले विधानसभा चुनाव में दिल्ली में परिवर्तन होगा और कांग्रेस की वापसी होगी.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा निकाली जा रही दिल्ली न्याय यात्रा का चौथा चरण शुक्रवार को राजौरी गार्डन से शुरू हुआ. पहले दिन राजौरी गार्डन, मादीपुर, तिलक नगर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने न्याय यात्रा निकाली. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए. सुबह राजौरी गार्डन के मुखर्जी पार्क सब स्टेशन से शुरू हुई न्याय यात्रा गुरुद्वारा रोड चांद नगर, एस ब्लॉक डिस्पेंसरी ख्याला, टैगोर गार्डन एक्सटेंशन होते हुए मादीपुर विधानसभा पहुंची.

वहीं, दोपहर 2:00 बजे मादीपुर में यात्रा के स्वागत के बाद दोपहर भोजन के लिए यात्रा का ब्रेक हुआ. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में शामिल होने कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यालय चले गए. इसके बाद दोपहर के बाद की यात्रा तीन बजे की जगह शाम साढ़े पांच बजे शुरू हुई. इस दौरान देवेंद्र यादव का तिलक नगर के जिलाध्यक्ष धर्मपाल चंदीला और अन्य स्थानीय नेताओं द्वारा स्वागत किया गया.

फिर, तिलक नगर से होती हुई यात्रा लाला गणेश दास खत्री मार्ग, सेंट्रल हॉस्पिटल से होते पॉकेट् A विकासपुरी एक्सटेंशन से विकासपुरी विधानसभा में पहुंची. इसके बाद सर्विस लेन मेन रोड, फ्लाइओवर के नीचे से, शंकर चौक, विकासपुरी से होते हुए अग्रवाल स्वीट्स पर समाप्त हुई.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि आज यात्रा को 22वां दिन है. न्याय यात्रा रुकनी नहीं चाहिए. निरंतर चलनी चाहिए. इसलिए मैं ज्यादा समय नहीं लूंगा और अब हम तिलक नगर में यात्रा को आगे बढ़ाएंगे. देवेंद्र ने कहा 4 दिसंबर को यात्रा समाप्त होगी. उसके बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव की आगे की रणनीति बनाएंगे. उन्होंने बताया कि कांग्रेस से चुनाव लड़ने वाले दावेदारों के आवेदन बड़ी संख्या में प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्राप्त हुए हैं. उनकी स्क्रीनिंग चल रही है.

कांग्रेस ने आतिशी सरकार को घेरा: यात्रा के दौरान देवेंद्र यादव ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 11 साल में केजरीवाल ने दिल्ली का बुरा हाल कर दिया. जगह-जगह गंदगी के ढेर नजर आते हैं. प्रदूषण के मारे लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. अब आने वाले विधानसभा चुनाव में दिल्ली में परिवर्तन होगा और कांग्रेस की वापसी होगी.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.