दिल्ली

delhi

विदेश मंत्री जयशंकर क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक के लिए टोक्यो पहुंचे - Jaishankar arrives in Tokyo

By ANI

Published : Jul 28, 2024, 9:50 AM IST

Updated : Jul 28, 2024, 10:49 AM IST

Jaishankar arrives Tokyo for Quad meeting: विदेश मंत्री एस जयशंकर आसियान की बैठक में भाग लेने के लिए जापान की यात्रा पर गए हैं. यहां वह क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होंगे.

EAM Jaishankar
विदेश मंत्री एस जयशंकर (ANI)

टोक्यो: विदेश मंत्री एस जयशंकर क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक के लिए दो दिवसीय यात्रा पर रविवार को जापान पहुंचे. जापान और मार्शल द्वीप गणराज्य में भारत के राजदूत सिबी जॉर्ज ने उनका स्वागत किया. जापान में भारतीय दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर दो दिवसीय यात्रा पर जापान पहुंचे.'

विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरुवार को साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए कहा कि चारों देशों के विदेश मंत्री क्वाड एजेंडे को आगे बढ़ाएंगे और अब तक हासिल की गई उपलब्धियों का जायजा लेंगे. जायसवाल ने कहा, 'विदेश मंत्री क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक के लिए जापान का दौरा करेंगे. क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक 29 जुलाई को है.'

बैठक में नेता उसी बात को आगे बढ़ाएंगे जिस पर नेताओं, प्रधानमंत्री, देश के राष्ट्रपतियों ने पिछली बार हिरोशिमा में बैठक के दौरान सहमति जताई थी, और उसके बाद न्यूयॉर्क में भी बैठक हुई थी. इसलिए यह एक अच्छा अवसर है. यह उनके लिए क्वाड एजेंडे को आगे बढ़ाने और अब तक हासिल की गई सभी उपलब्धियों का जायजा लेने का एक मूल्यवान अवसर है.

ऑस्ट्रेलिया के विदेश मामलों और व्यापार विभाग के अनुसार क्वाड ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और अमेरिका के बीच एक कूटनीतिक साझेदारी है जो एक खुले, स्थिर और समृद्ध हिंद-प्रशांत का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है. यह समावेशी और लचीला भी है.

ये भी पढ़ें-जयशंकर ने लाओस के पीएम से भारतीय नागरिकों की तस्करी का मुद्दा उठाया
Last Updated : Jul 28, 2024, 10:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details