टोक्यो: विदेश मंत्री एस जयशंकर क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक के लिए दो दिवसीय यात्रा पर रविवार को जापान पहुंचे. जापान और मार्शल द्वीप गणराज्य में भारत के राजदूत सिबी जॉर्ज ने उनका स्वागत किया. जापान में भारतीय दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर दो दिवसीय यात्रा पर जापान पहुंचे.'
विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरुवार को साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए कहा कि चारों देशों के विदेश मंत्री क्वाड एजेंडे को आगे बढ़ाएंगे और अब तक हासिल की गई उपलब्धियों का जायजा लेंगे. जायसवाल ने कहा, 'विदेश मंत्री क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक के लिए जापान का दौरा करेंगे. क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक 29 जुलाई को है.'