दिल्ली

delhi

ETV Bharat / health

त्योहारी सीजन और मौसम में हो रहे बदलाव के साथ गर्भवती महिलाएं इन बातों का भी रखें खास ध्यान

त्योहारों का मौसम खुशी और जश्न का समय होता है, लेकिन गर्भवती महिलाओं के लिए यह अनोखी स्वास्थ्य चुनौतियां भी लेकर आता है. पढ़ें खबर...

How should pregnant women take care of themselves during weather changes and festivals?
त्योहारी सीजन और मौसम में हो रहे बदलाव के साथ गर्भवती महिलाएं इन बातों का भी रखें खास ध्यान (CANVA)

By ETV Bharat Health Team

Published : Oct 14, 2024, 6:40 PM IST

Updated : Oct 14, 2024, 7:58 PM IST

धीरे-धीरे मौसम में बदलाव होने लगा है. बरसात खत्म होने के बाद अब हल्की ठंड ने दस्तक देनी शुरू कर दी है. आने वाला महिना काफी चैलेंजिंग होने वाला है. नेक्स्ट महिने से थोड़ी ठंड पड़नी शुरू हो जाएगी, साथ ही आने वाला महीना त्योहारों से भरा भी रहने वाला है पहले करवा चौथ फिर दीपावली ,भैया दूज जैसे त्योहार आने वाले है. ऐसे में बदलते मौसम और त्योहारों के सीजन में गर्भवती महिलाओं और उनके अजन्में पर विषेश ध्यान देना पड़ता है.

मौसम के करवट लेते ही जहां एक ओर खुशी का एहसास होता है तो वहीं दूसरी ओर ऐसे में खास सावधानी बरतने की भी जरूरत होती है. खासकर गर्भवती महिलाएं, हाल ही में बच्चे को जन्म देने वाली माताएं और छोटे बच्चों को ऐसे में किस तरह की सावधानी बरतने की जरूरत है, जानते हैं इसके बारे में वरिष्ठ महिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मारिशा पंवार से...

मारिशा पंवार, वरिष्ठ महिला चिकित्सा अधिकारी (ETV Bharat)

दरअसल, उत्तराखण्ड के पौड़ी गढ़वाल उपजिला अस्पताल में तैनात वरिष्ठ महिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मारिशा पंवार ने कहा कि बदलते मौसम में गर्भवती महिलाओं की सुरक्षा बेहद जरूरी है. क्योंकि बदलते मौसम के चलते वे बीमार जल्दी पड़ सकती हैं. उन्हें बीमार लोगों से दूर रखा जाना भी बेहद जरूरी है, क्योंकि जब कोई गर्भवती महिला बीमार लोगों को सम्पर्क में आती है तो उससे उनके बीमार होने का खतरा 50 प्रतिशत बढ़ जाता है. इसके साथ में चलने वाला वायरल भी उन्हें प्रभावित कर सकता है. ऐसे में गर्भवती महिलाएं और अजन्मे शिशु के बीमार होने का खतरा बढ़ जाता है.

त्योहारी सीजन और मौसम में हो रहे बदलाव के साथ गर्भवती महिलाएं इन बातों का भी रखें खास ध्यान (ETV Bharat)

उन्होंने बताया कि अगर गर्भवती महिला बीमार होती है तो उन्हें तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए ऐसा ना हो कि अपनी मर्जी से कोई भी दवा ली जाय. उन्होंने बताया कि कोशिश की जाये की किसी भी ठंडे पदार्थ का सेवन ना करें. पानी से लेकर खाने को गर्म करके खाये. डॉक्टर ने बताया कि गर्भावस्था में महिलाएं वॉक करने जाती है ऐसे में 20 मिनट से अधिक की वॉक ना करें. कोशिश करें की सीधी सड़क पर ही वॉक करें, ज्यादा चढ़ाई वाले रास्तों पर चलने से बचें.

त्योहारी सीजन और मौसम में हो रहे बदलाव के साथ गर्भवती महिलाएं इन बातों का भी रखें खास ध्यान (ETV Bharat)

उन्होंने बताया कि आने वाला समय त्योहारों का रहने वाला है ऐसे में पटाखों से दूरी बनाना उचित है. वहीं, डॉक्टर मारिशा पंवार ने यह भी कहा कि ज्यादा तला भुना हुआ भोजन खाने से भी प्रेगनेंट महिलाएं परहेज करें. साथ में मिठाइयों से भी दूरी बनाए रखें. डॉक्टर मारिशा ने बताया कि अगर कोई भी तकलीफ होती है तो सीधे डॉक्टर के पास अपने आप को दिखाने जाएं.
(डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं है. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें)

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Oct 14, 2024, 7:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details