पटना:भाग दौड़ की जिंदगी में लोग अपने सगे संबंधी, मित्र के साथ बैठकर गपशप करना और हंसना-हंसाना भूल चुके हैं. कई लोगों को यह याद नहीं होगा कि अंतिम बार कब खुलकर हंसे थे? काम के दौरान लोग परेशान रहते हैं और अधिकांश देखने को मिल रहा है कि लोग छोटी-छोटी बात पर ज्यादा गुस्सा कर रहे हैं. इससे साफ प्रतीत होता है कि लोग मेंटली और प्रेशर में जीवन जी रहे हैं.
ऊर्जा का प्रवाहःऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं की हंसना और हंसाना जीवन के लिए कितना फायदेमंद है. हंसने के फायदे क्या हैं? मेंटली और फिजिकली दोनों रूप से लोगों को लाभ पहुंचता है. पटना के फोर्ड हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर बीबी भारती ने बताया कि इस जीवन में हंसना और हंसाना बहुत जरूरी है. इससे स्ट्रेस कम होता है. शरीर में उत्साह बनी रहती है और ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है.
"हर इंसान को इस दुनिया में खुश रहने के लिए जीवन में हंसते मुस्कुराते रहना जरूरी है. चेहरे की मुस्कान से ब्रेन की सेहत अच्छी रहती है. इससे सामने वाले भी काफी खुश रहते हैं. हंसते समय ब्रेन से सेरोटोनिन हार्मोन का सिक्रिशन तेजी से होने लगता है, जिससे दिलों और दिमाग में ताजगी आ जाती है."-डॉक्टर बीबी भारती
सांस लेने की समस्ता खत्मः उन्होंने बताया कि जो लोग खुलकर हंसते हैं उनका ब्लड सर्कुलेशन अच्छा रहता है. हंसने से हार्ट पंपिंग रेट भी अच्छा रहता है. जब इंसान खुलकर हंसता है तो लंग्स में ऑक्सीजन तेजी से जाता है और निकलता है, इससे गहरी सांस लेने में मदद मिलती है.