हैदराबाद: भारत में सबसे अमीर एक्टर और एक्ट्रेस में शाहरुख खान और जूही चावला का नाम टॉप पर है. दोनों की नेटवर्थ मिला ली जाए तो लगभग 12 हजार करोड़ रुपये के करीब बैठती है, लेकिन दुनिया की इस सबसे अमीर एक्ट्रेस की नेटवर्थ शाहरुख और जूही की कंबाइंड नेटवर्थ से इतनी ज्यादा है कि आप सोच भी नहीं सकते हैं. 59 साल की यह एक्ट्रेस खूबसूरती में आज भी बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को फेल करती है. कमाल की बात तो यह है कि इस एक्ट्रेस ने बीते 44 साल में एक भी हिट फिल्म नहीं दी है और ना ही इसकी बतौर लीड एक्ट्रेस कोई फिल्म हिट हुई है. फिर यह एक्ट्रेस दुनिया की सबसे अमीर एक्ट्रेस कैसे बनी आइए जानते हैं.
दुनिया की सबसे अमीर एक्ट्रेस कौन हैं?
दरअसल, 1981 में फिल्म ऑन दा राइट ट्रैक से डेब्यू करने वाली यह एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि जैमी गर्ट्ज है. जैमी को पिछली बार फिल्म आई वॉन्ट यू बैक (2022) में देखा गया था. जैमी अपने चार दशक से भी लंबे फिल्म करियर में 20 से ज्यादा फिल्मों में दिखी हैं, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि जैमी की बतौर एक्ट्रेस एक भी फिल्म हिट नहीं हुई है. वहीं, नेटवर्थ के मामले में जैमी ने सिंगर टेलर स्विफ्ट और रिहाना को भी पीछे छोड़ रखा है. टेलर की नेटवर्थ 1.6 बिलियन डॉलर और रिहाना की 1.4 बिलियन डॉलर है. यकीन नहीं करेंगे कि दुनिया के सबसे अमीर एक्टर टायलर पेरी हैं, जिनकी कुल संपत्ति 1.4 बिलियन हैं और फोर्ब्स की मानें तो जैमी की नेटवर्थ 6 बिलियन डॉलर यानि 66,000 करोड़ रुपये है. बता दें, शाहरुख खान की नेटवर्थ 7300 करोड़ और जूही चावला की 4600 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है.