दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

आखिर इस हसीना को क्यों कहा जाता है 'भोजपुरी सिनेमा की राखी सावंत', फिल्मों से ज्यादा विवादों से नाता - RAKHI SAWANT OF BHOJPURI CINEMA

'भोजपुरी सिनेमा की राखी सावंत' एक बार फिर सुर्खियों आई है. क्या आप जानते हैं 'भोजपुरी सिनेमा की राखी सावंत' को?

Rakhi Sawant
राखी सावंत (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 1, 2025, 4:21 PM IST

हैदराबाद: जब विवाद और बेबाक अभिव्यक्ति की बात आती है, तो बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत का नाम सबसे पहले आता है. राखी अपने फिल्मों से ज्यादा अपने बेबाक बातों और बयानों लेकर सुर्खियों में रहती है. ऐसी ही एक और हसीना है, जो अपने काम से ज्यादा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है. यह हसीना भोजपुरी इंडस्ट्री से है. इस खूबसूरत बला को भोजपुरी सिनेमा की राखी सावंत भी कहा जाता है. जानते हैं क्यों? आइए जानते हैं...

जैसे राखी सावंत मीडिया का अटेंशन पाने और लोगों को एंटरटेनमेंट देने के लिए के लिए कुछ भी करती हैं, वैसे ही भोजपुरी सिनेमा में भी एक ऐसी हसीना है, जो मीडिया का अटेंशन पाने के कुछ भी कर सकती है. इस हसीना का नाम सोना पांडे है.

राखी सावंत और सोना पांडे दो ऐसे नाम हैं जो भारतीय मनोरंजन जगत में सबसे अलग हैं. अपनी बोल्ड पर्सनालिटी और सुर्खियां बटोरने वाली हरकतों और बयानों के लिए जानी जाने वाली इन दोनों हसीनाओं को क्रमशः बॉलीवुड और भोजपुरी सिनेमा की 'ड्रामा क्वीन' कहा जाता है. राखी के बेबाक पब्लिक पर्सनालिटी से लेकर सोना के बेबाक खुलासों तक, ने लाइमलाइट लूटी है.

क्या है सोना पांडे का विवाद?
सोना ने एक एंटरव्यू में खुलासा किया कि सिंगर तूफानी लाल यादव ने उन्हें काम के बदले कुछ डिमांड रखी. जिसके बाद उन्होंने आगे बढ़कर उनकी डिमांड को सार्वजनिक कर दिया. उन्होंने कहा कि उन्हें सच बोलने में कोई शर्म नहीं, भले ही इंटरव्यू के दौरान उन्होंने जो शब्द इस्तेमाल किए वे बोल्ड और अमर्यादित भाषा थे.

इस इंटरव्यू के बाद जहां कुछ लोगों ने उनका समर्थन किया, वहीं कुछ ने सिंगर के डिमांड को सार्वजनिक करने के लिए उनकी आलोचना भी की. इस दौरान उन्होंने जिस बोल्ड भाषा का इस्तेमाल किया, उसने उन्हें काफी चर्चा में ला दिया. इस बयान के बाद उन्हें 'भोजपुरी सिनेमा की राखी सावंत' का खिताब मिला है. उनका सफर कई मायनों में राखी से मिलता-जुलता है, खासकर विवादों के जरिए खबरों में छाए रहने की.

राखी की तरह सोना पांडे भी म्यूजिक वीडियो और छोटी फिल्म में नजर आ चुकी हैं. हालांकि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री से स्टारडम अभी तक नहीं मिला है. उनकी पब्लिक पर्सनालिटी अक्सर उनके प्रोफेशनल पर हावी हो जाता है.

राखी सावंत और सोना पांडे
राखी सावंत और सोना पांडे दोनों ही ऐसी रेअर सेलिब्रटी है, जो अपने बेबाक बयानों की वजह से विवादों और सुर्खियों में बनी रहती हैं. आलोचक भले ही उन्हें अटेंशन सीकर कहते हों, लेकिन उनके फैंस उनकी प्रामाणिकता और अपनी बात कहने के साहस की तारीफ करते हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details