हैदराबाद: जब विवाद और बेबाक अभिव्यक्ति की बात आती है, तो बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत का नाम सबसे पहले आता है. राखी अपने फिल्मों से ज्यादा अपने बेबाक बातों और बयानों लेकर सुर्खियों में रहती है. ऐसी ही एक और हसीना है, जो अपने काम से ज्यादा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है. यह हसीना भोजपुरी इंडस्ट्री से है. इस खूबसूरत बला को भोजपुरी सिनेमा की राखी सावंत भी कहा जाता है. जानते हैं क्यों? आइए जानते हैं...
जैसे राखी सावंत मीडिया का अटेंशन पाने और लोगों को एंटरटेनमेंट देने के लिए के लिए कुछ भी करती हैं, वैसे ही भोजपुरी सिनेमा में भी एक ऐसी हसीना है, जो मीडिया का अटेंशन पाने के कुछ भी कर सकती है. इस हसीना का नाम सोना पांडे है.
राखी सावंत और सोना पांडे दो ऐसे नाम हैं जो भारतीय मनोरंजन जगत में सबसे अलग हैं. अपनी बोल्ड पर्सनालिटी और सुर्खियां बटोरने वाली हरकतों और बयानों के लिए जानी जाने वाली इन दोनों हसीनाओं को क्रमशः बॉलीवुड और भोजपुरी सिनेमा की 'ड्रामा क्वीन' कहा जाता है. राखी के बेबाक पब्लिक पर्सनालिटी से लेकर सोना के बेबाक खुलासों तक, ने लाइमलाइट लूटी है.
क्या है सोना पांडे का विवाद?
सोना ने एक एंटरव्यू में खुलासा किया कि सिंगर तूफानी लाल यादव ने उन्हें काम के बदले कुछ डिमांड रखी. जिसके बाद उन्होंने आगे बढ़कर उनकी डिमांड को सार्वजनिक कर दिया. उन्होंने कहा कि उन्हें सच बोलने में कोई शर्म नहीं, भले ही इंटरव्यू के दौरान उन्होंने जो शब्द इस्तेमाल किए वे बोल्ड और अमर्यादित भाषा थे.