हैदराबाद: अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया स्टारर फिल्म स्काई फोर्स गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होने जा रही है. ऐसे में फिल्म की स्टारकास्ट सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 18 में अपनी फिल्म की प्रमोशन के लिए पहुंची थीं. वहीं, शो में बस वीर पहाड़िया को देखा गया था. वहीं, अटकलें है कि सलमान खान के सेट पर लेट आने की वजह से अक्षय कुमार सेट छोड़कर भाग गए. साथ ही बताएंगे की अक्षय कुमार ने सैफ अली खान अटैक पर क्या कहा.
VIDEO | Here's what actor Akshay Kumar (@akshaykumar) said on knife attack on Saif Ali Khan.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 20, 2025
" it is very nice that he is safe, the whole industry is happy. it was very brave of him that he protected his family. hats off to him. i would say that i did a film with him called 'main… pic.twitter.com/PpJ2XOVU83
अक्षय कुमार ने किया सलमान खान का बचाव
अक्षय कुमार ने कहा, सलमान खान इतने लेट नहीं थे, मैं सेट पर पहुंच गया था, वो थोड़ी देर से आए, उनका कुछ पर्सनल काम था, हमारी इस बारे में बात भी हुई थी, सलमान ने मुझे बताया कि वो आधा घंटा लेट हैं, इसलिए मुझे जाना पड़ा, सलमान से बात करने के बाद मैं वहां से चला गया, वीर ने सलमान के साथ शूट किया'. वहीं, सलमान ने इस पर सफाई दे कहा था कि अक्षय पंक्चुअल हैं और वह सभी काम समय से करते हैं'.
Salman Khan clears the rumors about Akshay Kumar’s Bigg Boss 18 exit #SalmanKhan #BiggBoss18 pic.twitter.com/YWoPH5ehB6
— Surajit (@surajit_ghosh2) January 19, 2025
सैफ पर अक्षय कुमार का बयान
वहीं, अक्षय कुमार ने अपने को-स्टार सैफ अली खान अटैक पर भी बात की. अक्षय ने सैफ अली खान की बहादुरी की तारीफ की. अक्षय ने कहा कि सैफ ने जिस तरह से अपनी फैमिली को प्रोटेक्ट किया एक असली हीरो ही ऐसा कर सकता है.अक्षय ने कहा, हम सब कुछ हैं कि सैफ अब खुश हैं'. बता दें, फिल्म स्काई फोर्स आगामी 24 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. स्काई फोर्स का निर्देशन अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केव्लानी ने किया है.