दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

जानें कौन हैं 'स्टाइल' फेम साहिल खान की 26 साल छोटी दुल्हन?, एक्टर संग बुर्ज खलीफा में रचाई शादी - SAHIL KHAN

स्टाइल एक्टर साहिल खान ने दूसरी शादी की है. एक्टर की दूसरी पत्नी उनसे 26 साल छोटी है. जानें एक्टर की दूसरी पत्नी कौन है?

Sahil Khan
साहिल खान (IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Feb 15, 2025, 12:22 PM IST

हैदराबाद: स्टाइल, एक्सक्यूज मी में अपनी भूमिकाओं के लिए मशहूर साहिल खान ने अपनी गर्लफ्रेंड मिलेना एलेक्जेंड्रा से शादी कर ली है. एक्टर ने वेलेंटाइन डे के मौके पर दुबई के बुर्ज खलीफा में शादी का रिसेप्शन होस्ट किया था. वहीं देर शाम उन्होंने अपनी दूसरी पत्नी के साथ तस्वीरें शेयर की.

साहिल खान ने अपनी लेडी लव मिलेना एलेक्जेंड्रा के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं. उन्होंने वेलेंटाइन डे पर दुबई के प्रतिष्ठित बुर्ज खलीफा में शादी की और अपने दोस्त रिश्तेदारों के लिए एक ग्रैंड रिस्पेशन रखा. इसमें उनके करीबी परिवार और दोस्त शामिल हुए.

एक्टर ने देर शाम अपने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की कई तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए और अपने बड़े दिन की खुशियों को फैंस के संग साझा किया और कैप्शन में लिखा है, 'मेरी बेबी के साथ अभी-अभी शादी हुई है.'

शेयर की गई तस्वीरों में न्यूलीवेड कपल बेहद खूबसूरत लग रहा है. वे कैमरे के लिए अलग-अलग पोज देते नजर आए. उन्होंने बुर्ज खलीफा के सामने भी पोज दिया. शादी के लिए मिलेना ने ग्लिटर व्हाइट गाउन पहना है, जिसमें वह किसी परी से कम नहीं लग रही है. जबकि साहिल ने व्हाइट शर्ट पर ब्लैक सूट पहना है. इस आउटफिट में वह काफी हैंडसम लग रहे हैं.

साहिल ने अपनी दुल्हन का एक वीडियो भी अपलोड किया है, जिसमें 6 लेवल के सामने मिलेना फोटोशूट के लिए एक से बढ़कर एक पोज दे रही हैं. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए साहिल ने अपने लेडी लव को वेलेंटाइन डे विश किया है.

साहिल खान की दूसरी पत्नी कौन है?

एक इंटरव्यू के दौरान साहिल ने मिलेना के बारे में खुलासा किया था. उन्होंने बताया कि मिलेना और उनके उम्र में काफी अंतर हैं. मिलेना काफी भी बुद्धिमान है.एक्टर ने कहा, 'वह काफी छोटी है. हमारी उम्र में बहुत अंतर है. वह दूसरी 21 साल की लड़कियों की तुलना में मानसिक रूप से मेच्योर है और वह स्वभाव से भी बहुत शांत भी है.' साहिल ने तब खुलासा किया कि मिलेना एलेक्जेंड्रा बेलारूस, यूरोप से हैं और पिछले साल उनकी पढ़ाई पूरी हुई है. बता दें, साहिल ने मिलेना से रूस में सगाई की थी.

कौन है साहिल की पहली पत्नी?

साहिल खान ने पहले ईरानी-नॉर्वेजियन एक्ट्रेस नेगर खान से शादी की थी, जिनसे वे 2025 में अलग हो गए.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details