मुंबई:शाहिद कपूर ने एक स्पेशल वीडियो शेयर करते हुए अपनी ओटीटी डेब्यू सीरीज फर्जी के एक साल होने को सेलिब्रेट किया. वीडियो शेयर करते हुए शाहिद ने कैप्शन लिखा, 'इस पीस ऑफ आर्ट को एक साल हो गया है'. फर्जी में शाहिद के साथ राशि खन्ना ने स्क्रीन शेयर की थी. इसके साथ ही इसे राज एंड डीके ने डायरेक्ट किया.
शाहिद ने 'फर्जी' से किया था ओटीटी डेब्यू
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने 2023 में फर्जी के साथ ओटीटी की दुनिया में कदम रखा था. इस ब्लैक कॉमेडी क्राइम थ्रिलर ने अपनी यूनिक स्टोरी और स्क्रीन प्रेजेंटेशन से दर्शकों का दिल जीत लिया था, फैंस ने इसे खूब पसंद किया था. अब हाल ही में फर्जी ने एक साल कम्प्लीट कर लिया है इस मौके पर शाहिद कपूर ने एक स्पेशल वीडियो शेयर किया और उसके साथ कैप्शन लिखा, 'वन ईयर टू पीस ऑफ आर्ट'.
फैंस ने की दूसरे सीजन की डिमांड
शाहिद की पोस्ट पर फैंस ने खूब कमेंट किए. एक ने लिखा, 'मास्टरपीस सीरीज'. वहीं एक ने लिखा, 'हमें फर्जी का दूसरा सीजन चाहिए'. एक ने कमेंट किया, 'लव इट, वेटिंग फॉर सेकंड सीजन'. फर्जी सीरीज में आठ एपिसोड हैं यह 10 फरवरी को अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई थी. फर्जी में शाहिद कपूर और राशि खन्ना के अलावा के के मेनन, विजय सेतूपति, भुवन अरोरा जैसे कलाकार भी हैं. आपको बता दें कि गूगल की ईयर इन सर्च 2023 की रिपोर्ट में फर्जी भारत में सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला शो बनकर उभरा है.