हैदराबाद : इंडियन प्रीमियर लीग में अब स्टार्स का तड़का लग रहा है. बीती 21 अप्रैल को पंजाब इलेवन किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. इस मुकाबले में टीवी की हसीना हिना खान और पंजाबी स्टार गिप्पी ग्रेवाल अपनी फैमिली संग पहुंचे थे. हिना खान और गिप्पी ग्रेवाल अपनी नई फिल्म 'शिंदा-शिंदा नो पापा' की प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. पीबीके और जीटी के बीच यह मुकाबला पंजाब के मुल्लांपुर स्टेडियम में हुआ था.
यहां, हिना खान पंजाब की टीम को चीयर करने पहुंची थी. हिना खान ने पंजाब टीम की जर्सी पहनी हुई थी और बेहद खूबसूरत दिख रही थी. यहां, हिना खान ने पंजाब की टीम के साथ-साथ स्टेडियम में मौजूद अपने फैंस का भी जमकर मनोरंजन किया. अब स्टेडियम से हिना खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस ने अपने फैंस के फोन से उनके साथ सेल्फी लेती नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और एक्ट्रेस के फैंस जमकर इसे लाइक कर रहे हैं.