ETV Bharat / bharat

AAP सुप्रीमों के नामांकन में पहुंची महिलाएं बोलीं- 'भाई हो तो अरविंद केजरीवाल जैसा' - WOMEN REACTION ON DELHI ELECTIONS

नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से अरविंद केजरीवाल ने किया नामांकन, ईटीवी भारत ने की महिलाओं से बात.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 15, 2025, 4:25 PM IST

Updated : Jan 15, 2025, 5:42 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके समर्थन में दिल्ली के विभिन्न इलाकों से सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पहुंची. केजरीवाल ने महिलाओं के समर्थन के लिए उनका आभार व्यक्त किया और भगवान से जीत के लिए प्रार्थना करने की अपील की.

ईटीवी भारत ने केजरीवाल के समर्थन में पहुंची महिलाओं से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी महिलाएं भी दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार चाहती हैं, वह आम आदमी पार्टी को वोट करेंगी. केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है.

अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ घर से निकले और कनॉट प्लेस स्थित बालाजी मंदिर में जाकर दर्शन किया, इसके बाद बड़ी संख्या में महिलाओं व कार्यकर्ताओं के साथ पैदल जामनगर हाउस स्थित जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट कार्यालय में पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया. केजरीवाल ने दिल्ली के कोने-कोने से पहुंचीं महिलाओं का आभार व्यक्त किया. केजरीवाल ने दिल्ली की उन महिलाओं से भी जीत के लिए आशीर्वाद देने अपील की जो इस नामांकन कार्यक्रम में नहीं आ सकीं.

महिलाएं बोलीं- 'भाई हो तो अरविंद केजरीवाल जैसा' (etv bharat)

महिलाएं बोलीं आएगी आम आदमी पार्टी की सरकार: विश्वास नगर विधानसभा से केजरीवाल के नामांकन कार्यक्रम में आई साज़मानी नाज़ ने कहा कि आज केजरीवाल के नामांकन कार्यक्रम में उनकी समर्थन करने के लिए आए हैं. हम लोग पूरी दिल्ली में खूब मेहनत कर रहे हैं जिससे कि आम आदमी पार्टी की सरकार बन सके. नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा या कांग्रेस के उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने जनता के लिए कोई काम नहीं किया है. केजरीवाल ने जनता के लिए बहुत काम किया है और मुझे पूरी उम्मीद है कि पूर्ण बहुमत से आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी.

''केजरीवाल ने शिक्षा, चिकित्सा के साथ दिल्ली की महिलाओं के लिए बहुत कुछ किया है, जितना किसी और पार्टी ने नहीं किया है. इसलिए हम केजरीवाल को फिर से चुनकर दिल्ली की सत्ता में लाएंगे. केजरीवाल ने जो वादे किए उन्होंने पूरे किए हैं उम्मीद है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद महिलाओं को हर माह 2100 रुपये सम्मान राशि के रूप में मिलेंगे.''-रूही, विश्वास नगर

महिलाओं को पता है केजरीवाल ने कितना काम किया: आम आदमी पार्टी की महिला प्रदेश उपाध्यक्ष विनीता लूथरा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के साथ भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस की भी महिलाएं दिल्ली में आम आदि पार्टी की सरकार बनाने के लिए तैयार हैं. भले ही पति कांग्रेस या बिजेपी को वोट दें लेकिन महिलाएं AAP को वोट देंगी. क्योंकि पार्टी ने दिल्ली की महिलाओं के लिए काम किया है. इसे दिल्ली की महिलाएं बखूबी जानती हैं. महिलाएं खुश हैं क्योंकि उनकी रसोई अच्छे से चल रही है. उनके बच्चे अच्छे स्कूल में पढ़ रहे हैं. लोगों को अच्छा इलाज मिल रहा है. उनके बुजुर्ग तीर्थयात्रा करके आये हैं.

भाई हो तो केजरीवाल जैसा: अरविंद केजरीवाल के समर्थन में आई शायरा ने कहा कि दिल्ली के दिल में केजरीवाल हैं, महिलाओं का भाई हो तो केजरीवाल जैसा. केजरीवाल को दिल्ली में सबसे ज्यादा महिलाओं का सपोर्ट है, क्योंकि केजरीवाल ने सबसे अधिक काम महिलाओं के लिए किया है. आम आदमी पार्टी में महिलाओं का सम्मान है, इसी का नतीजा है कि आज इतनी बड़ी संख्या में महिलाएं केजरीवाल के नामांकन कार्यक्रम में पहुंची हुई हैं. आम आदमी पार्टी 70 में से 70 सीट जीतेगी. बता दें कि, दिल्ली में 5 फरवरी को एक ही चरण में मतदान होना है और वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी.

पढ़िए- दिल्ली में इस किस सीट पर क्या बन रहे हैं समीकरणः

बल्लीमारान सीट: भाजपा ने नहीं चखा जीत का स्वाद, 5 बार कांग्रेस तो 2 बार AAP जीती
सत्ताधारी आम आदमी पार्टी जहां चौथी बार सत्ता पर कब्जा जमाने के लिए जी जान से जुटी हुई है तो वहीं, मुख्य विपक्षी भाजपा और कांग्रेस भी इस बार किसी भी कीमत पर सत्ता में वापसी करने को बेताब है. ऐसे में अब उन विधानसभा सीटों के बारे में भी जानना जरूरी है, जिन पर कभी भाजपा नहीं जीती है. इन सीटों में मध्य दिल्ली की बल्लीमारान विधानसभा सीट भी शामिल है. (पढ़ें पूरी खबर)

ओवैसी ने दिल्ली की जिस मुस्तफाबाद सीट से ताहिर हुसैन को बनाया प्रत्याशी, जानिए उस पर क्या हैं समीकरण

असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी पार्टी AIMIM से आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन को मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया है. हालांकि, ताहिर हुसैन दिल्ली दंगे से संबंधित कई मुकदमों में अभी जेल में बंद हैं. लेकिन, ताहिर हुसैन की पत्नी परिवार के अन्य सदस्यों और ताहिर हुसैन के समर्थकों के साथ AIMIM में शामिल हो गई हैं. जानिए इस सीट पर समीकरण (पढ़ें पूरी खबर)

नई दिल्ली सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला, पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घेरेंगे दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटे
आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा पहली सूची जारी करने के बाद नई दिल्ली विधानसभा सीट पर चुनावी जंग रोचक हो गई है. एक ओर जहां नई दिल्ली सीट से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चौथी बार चुनाव मैदान में है तो वहीं कांग्रेस ने भी पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के पुत्र संदीप दीक्षित को प्रत्याशी घोषित कर रखा है. (पढ़ें पूरी खबर)

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

  1. रोहिणी विधानसभा सीट: BJP की हैट्रिक रोकने के लिए AAP ने चला दांव, इस बार बदल दिया प्रत्याशी
  2. नामांकन के बाद केजरीवाल बोले- दिल्ली की जनता को खरीदने की कोशिश
  3. AAP पर राहुल गांधी का हमला नरम; केजरीवाल का जवाब सिमटा हुआ क्यों ?, समझिए क्या है इसके सियासी मायने
  4. Delhi Election 2025: दिल्ली में किसे मिलेगा 'नारी शक्ति' का साथ ?, जानिए, महिलाओं के मन में क्या है?

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके समर्थन में दिल्ली के विभिन्न इलाकों से सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पहुंची. केजरीवाल ने महिलाओं के समर्थन के लिए उनका आभार व्यक्त किया और भगवान से जीत के लिए प्रार्थना करने की अपील की.

ईटीवी भारत ने केजरीवाल के समर्थन में पहुंची महिलाओं से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी महिलाएं भी दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार चाहती हैं, वह आम आदमी पार्टी को वोट करेंगी. केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है.

अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ घर से निकले और कनॉट प्लेस स्थित बालाजी मंदिर में जाकर दर्शन किया, इसके बाद बड़ी संख्या में महिलाओं व कार्यकर्ताओं के साथ पैदल जामनगर हाउस स्थित जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट कार्यालय में पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया. केजरीवाल ने दिल्ली के कोने-कोने से पहुंचीं महिलाओं का आभार व्यक्त किया. केजरीवाल ने दिल्ली की उन महिलाओं से भी जीत के लिए आशीर्वाद देने अपील की जो इस नामांकन कार्यक्रम में नहीं आ सकीं.

महिलाएं बोलीं- 'भाई हो तो अरविंद केजरीवाल जैसा' (etv bharat)

महिलाएं बोलीं आएगी आम आदमी पार्टी की सरकार: विश्वास नगर विधानसभा से केजरीवाल के नामांकन कार्यक्रम में आई साज़मानी नाज़ ने कहा कि आज केजरीवाल के नामांकन कार्यक्रम में उनकी समर्थन करने के लिए आए हैं. हम लोग पूरी दिल्ली में खूब मेहनत कर रहे हैं जिससे कि आम आदमी पार्टी की सरकार बन सके. नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा या कांग्रेस के उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने जनता के लिए कोई काम नहीं किया है. केजरीवाल ने जनता के लिए बहुत काम किया है और मुझे पूरी उम्मीद है कि पूर्ण बहुमत से आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी.

''केजरीवाल ने शिक्षा, चिकित्सा के साथ दिल्ली की महिलाओं के लिए बहुत कुछ किया है, जितना किसी और पार्टी ने नहीं किया है. इसलिए हम केजरीवाल को फिर से चुनकर दिल्ली की सत्ता में लाएंगे. केजरीवाल ने जो वादे किए उन्होंने पूरे किए हैं उम्मीद है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद महिलाओं को हर माह 2100 रुपये सम्मान राशि के रूप में मिलेंगे.''-रूही, विश्वास नगर

महिलाओं को पता है केजरीवाल ने कितना काम किया: आम आदमी पार्टी की महिला प्रदेश उपाध्यक्ष विनीता लूथरा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के साथ भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस की भी महिलाएं दिल्ली में आम आदि पार्टी की सरकार बनाने के लिए तैयार हैं. भले ही पति कांग्रेस या बिजेपी को वोट दें लेकिन महिलाएं AAP को वोट देंगी. क्योंकि पार्टी ने दिल्ली की महिलाओं के लिए काम किया है. इसे दिल्ली की महिलाएं बखूबी जानती हैं. महिलाएं खुश हैं क्योंकि उनकी रसोई अच्छे से चल रही है. उनके बच्चे अच्छे स्कूल में पढ़ रहे हैं. लोगों को अच्छा इलाज मिल रहा है. उनके बुजुर्ग तीर्थयात्रा करके आये हैं.

भाई हो तो केजरीवाल जैसा: अरविंद केजरीवाल के समर्थन में आई शायरा ने कहा कि दिल्ली के दिल में केजरीवाल हैं, महिलाओं का भाई हो तो केजरीवाल जैसा. केजरीवाल को दिल्ली में सबसे ज्यादा महिलाओं का सपोर्ट है, क्योंकि केजरीवाल ने सबसे अधिक काम महिलाओं के लिए किया है. आम आदमी पार्टी में महिलाओं का सम्मान है, इसी का नतीजा है कि आज इतनी बड़ी संख्या में महिलाएं केजरीवाल के नामांकन कार्यक्रम में पहुंची हुई हैं. आम आदमी पार्टी 70 में से 70 सीट जीतेगी. बता दें कि, दिल्ली में 5 फरवरी को एक ही चरण में मतदान होना है और वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी.

पढ़िए- दिल्ली में इस किस सीट पर क्या बन रहे हैं समीकरणः

बल्लीमारान सीट: भाजपा ने नहीं चखा जीत का स्वाद, 5 बार कांग्रेस तो 2 बार AAP जीती
सत्ताधारी आम आदमी पार्टी जहां चौथी बार सत्ता पर कब्जा जमाने के लिए जी जान से जुटी हुई है तो वहीं, मुख्य विपक्षी भाजपा और कांग्रेस भी इस बार किसी भी कीमत पर सत्ता में वापसी करने को बेताब है. ऐसे में अब उन विधानसभा सीटों के बारे में भी जानना जरूरी है, जिन पर कभी भाजपा नहीं जीती है. इन सीटों में मध्य दिल्ली की बल्लीमारान विधानसभा सीट भी शामिल है. (पढ़ें पूरी खबर)

ओवैसी ने दिल्ली की जिस मुस्तफाबाद सीट से ताहिर हुसैन को बनाया प्रत्याशी, जानिए उस पर क्या हैं समीकरण

असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी पार्टी AIMIM से आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन को मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया है. हालांकि, ताहिर हुसैन दिल्ली दंगे से संबंधित कई मुकदमों में अभी जेल में बंद हैं. लेकिन, ताहिर हुसैन की पत्नी परिवार के अन्य सदस्यों और ताहिर हुसैन के समर्थकों के साथ AIMIM में शामिल हो गई हैं. जानिए इस सीट पर समीकरण (पढ़ें पूरी खबर)

नई दिल्ली सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला, पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घेरेंगे दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटे
आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा पहली सूची जारी करने के बाद नई दिल्ली विधानसभा सीट पर चुनावी जंग रोचक हो गई है. एक ओर जहां नई दिल्ली सीट से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चौथी बार चुनाव मैदान में है तो वहीं कांग्रेस ने भी पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के पुत्र संदीप दीक्षित को प्रत्याशी घोषित कर रखा है. (पढ़ें पूरी खबर)

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

  1. रोहिणी विधानसभा सीट: BJP की हैट्रिक रोकने के लिए AAP ने चला दांव, इस बार बदल दिया प्रत्याशी
  2. नामांकन के बाद केजरीवाल बोले- दिल्ली की जनता को खरीदने की कोशिश
  3. AAP पर राहुल गांधी का हमला नरम; केजरीवाल का जवाब सिमटा हुआ क्यों ?, समझिए क्या है इसके सियासी मायने
  4. Delhi Election 2025: दिल्ली में किसे मिलेगा 'नारी शक्ति' का साथ ?, जानिए, महिलाओं के मन में क्या है?
Last Updated : Jan 15, 2025, 5:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.