दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: 'आर्टिकल 370' के ट्रेलर लॉन्चिंग पर दिखा केयरिंग मोमेंट, पत्नी यामी को पिलो दे बोले आदित्य धर- बेबी ऑन इट्स वे - यामी गौतम प्रेग्नेंसी

Yami Gautam Pregnancy: 'आर्टिकल 370' के ट्रेलर लॉन्चिंग पर फिल्म मेकर आदित्य धर ने अपनी पत्नी-एक्ट्रेस यामी गौतम की प्रेग्नेंसी का अनाउंसमेंट किया. इस दौरान आदित्य धर को अपनी पत्नी का केयर करते हुए देखा गया. देखें वीडियो...

Yami Gautam -aditya dhar
यामी गौतम-आदित्य धर (फोटो- एएनआई)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 8, 2024, 6:13 PM IST

मुंबई: 'आर्टिकल 370' एक्ट्रेस यामी गौतम और फिल्म मेकर आदित्य धर ने आज, 8 फरवरी को डबल गुड न्यूज दी है. मेकर ने जहां, आज फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया है, वहीं, उन्होंने यामी के प्रेग्नेंट होने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि यामी को प्रेग्नेंट हुए साढ़े पांच महीने हो गए हैं. इस खुलासे के बाद यामी का मीडिया के साथ वन-टू-वन हुआ. इस दौरान आदित्य धर का पत्नी के लिए केयरिंग मोमेंट देखने को मिला.

'आर्टिकल 370' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट से यामी गौतम और आदित्य धर के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें कपल के आने से लेकर यामी के लिए आदित्य के केयरिंग मोमेंट तक शामिल है. एक वीडियो में यामी को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान स्टेज के नीचे खड़े आदित्य धर को अपनी पत्नी के लिए पिलो देते हुए देखा गया. आदित्य वॉलंटियर्स से पिलो लेते है और स्टेज पर जाकर यामी को देते हैं. पति का केयरिंग देख यामी खिलखिलाकर हंस पड़ती हैं. पति से पिलो लेकर यामी अपने बैक लाइड पर रखती है और प्रेस कॉन्फ्रेंस कंटिन्यू करती हैं.

एक वीडियो में आदित्य धर मीडिया को बताते दिख रहे हैं, 'बेबी ऑन ऑन इट्स वे. जिस तरह से फिल्म बनी और जिस तरह से हमें इसके बारे में पता चला, यह एक अमेजिंग टाइम था. ऐसा फील हुआ जैसे अभिमन्यु, बच्चा, ठीक से जानता था कि 370 कैसे बनाया गया था. हालांकि हमें अभी तक पता नहीं चला है कि यह लक्ष्मी हैं या गणेश'.

यामी गौतम और आदित्य धर ने 4 जून 2021 में हिमाचल प्रदेश में शादी की. दोनों 2019 में उरी के सेट पर मिले थे. इसके दोनों ने 2 साल तक एक-दूसरे को डेट किया और 2019 में परिवार के मौजूदगी में सात फेरे लिए. शादी के 3 साल बाद कपल ने फैंस को बच्चे के आगमन की खुशखबरी दी है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details