मुंबई :सोशल मीडिया से जितनी सहुलियतें हैं, उसके कई ज्यादा मुसीबतें भी हैं. अब इसमें चाहे आम आदमी हो या फिर सेलेब्ल. फिलहाल स्टार्स के लिए डीपफेक टेक्नोलॉजी गले की फांस बनी हुई है तो दूसरी तरफ स्टार्स के लगातार बन रहे फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट से भी कई दिक्कते आ रही हैं. अब इसका शिकार खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन हुई हैं. जी हां, विद्या बालन का फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट लोगों से ठगी कर रहा है. इस बाबत एक्ट्रेस थाने पहुंचीं और शिकायत दर्ज कराई है.
विद्या बालन ने की शिकायत
विद्या बालन ने अपने फेक इंस्टाग्राम आईडी बनाने वाले के खिलाफ मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कराई है. विद्या ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि उनकी फेक आईडी से लोगों को नौकरी का झांसा देकर उनसे ठगी की जा रही है. एक्ट्रेस की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने आईपीसी की धारा 66 (C) के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
बता दें, विद्या बालन सोशल मीडिया पर अपने फंटूस अंदाज के लिए जानी जाती हैं. विद्या बालन आमजन की तरह सोशल मीडिया पर रील्स बनाकर अपने फैंस का इन्जॉय करती हैं. वहीं, विद्या बालन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह एक बार फिर मंजुलिका बनकर लौट रही हैं.
जी हां, विद्या बालन को कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म भूल भुलैया 3 में देखा जाएगा, जिसका हाल ही में एलान किया गया है.