दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

वरुण धवन ने ट्रोल होने पर डिलीट किया Linkedin Account? जानें क्या हुआ एक्टर के साथ - VARUN DHAWAN DELETED HIS LINKEDIN

वरुण धवन ने लिंक्डइन पर खुद को एक्टर, इन्वेस्टर और असिस्टेंट डायरेक्टर बताया. जिसके बाद नेटिजन्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया.

Varun Dhawan deleted his Linkedin Profile
वरुण धवन ने डिलीट की लिंक्डइन प्रोफाइल (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 25, 2024, 7:59 PM IST

मुंबई: वरुण धवन ने हाल ही में प्रोफेशनल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर अपनी प्रोफाइल बनाई थी जो काफी वायरल हुई थी लेकिन 4 दिन के बाद उन्होंने इसे डिलीट कर दिया. दरअसल लिंक्डइन पर प्रोफाइल बनाने के बाद वरुण खूब ट्रोल हुए और कई मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया कि बुरी तरह ट्रोल होने के बाद वरुण ने अपना अकाउंट बंद कर दिया है. आइए जानते हैं क्या है सच्चाई.

वरुण धवन इस हफ्ते की शुरुआत में लिंक्डइन से जुड़े, जिस पर उन्होंने खुद का इंट्रोडक्शन 'एक्टर इन्वेस्टर और असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर दिया'. अपने बायो में एक्टर ने लिखा, 'मैं वरुण धवन हूं, एक इमोशनल एक्टर जिसे फिल्मों में काम करने का एक दशक से ज्यादा का एक्सपीरियंस है. 300 करोड़ की मेगा हिट फिल्मों में लीड रोल निभाने से लेकर कई बेहतर कंटेंट देने तक सिनेमा में मेरी यात्रा काफी अच्छी रही है. चाहे वह स्टूडेंट ऑफ द ईयर में एक स्पोर्ट्स टीम का को लीड करना हो या भेड़िया में अलग दुनिया की खोज करना.

वरुण धवन की लिंक्डइन प्रोफाइल (Linkedin)

हालांकि, वरुण धवन के प्लेटफॉर्म पर प्रोफाइल बनाने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स के एक वर्ग ने उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया. एक यूजर ने कमेंट किया- यह प्रमोशन के लिए है लेकिन अगर यह आइडिया काम कर गया तो बाकी लोग भी उनके नक्शेकदम पर चलेंगे. लोगों ने पहले ही लिंक्डइन पर डांस करके इंस्टाग्राम रील में बदल दिया है. एक यूजर ने लिखा, 'ये भी हम सब की तरह लिंक्डइन पर लंबी-लंबी छोड़ रहे हैं'. एक और ने लिखा, 'अब इसे भी सीवी भेजना पड़ेगा'. जिसके बाद कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने बताया कि उन्होंने अपना अकाउंट डिलीट कर दिया है. हालांकि ऐसा नहीं है वरुण अभी भी लिंक्डइन पर हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण धवन पिछली बार सामंथा रूथ प्रभु के साथ सिटाडेल: हनी बनी में नजर आए थे. वह जल्द ही एटली की बेबी जॉन में नजर आएंगे. यह फिल्म तमिल फिल्म थेरी की रीमेक है और इसमें जैकी श्रॉफ, वामिका गब्बी और राजपाल यादव भी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म में सलमान खान भी खास भूमिका में नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details