कश्मीर की वादियों में फिर इश्क फरमाएंगे 'लैला मजनू', तृप्ति अविनाश की फिल्म इस दिन होगी री रिलीज - Laila Majnu Re Release - LAILA MAJNU RE RELEASE
Laila Majnu Re Release: तृप्ति डिमरी और अविनाश तिवारी स्टारर लैला मजनूं साल 2018 में रिलीज हुई थी. जिसके बाद इसे ओटीटी पर रिलीज किया. दोनों जगह फिल्म को खूब तारीफ मिली थी. अब मेकर्स इसे कश्मीर में री रिलीज करने जा रहे हैं. आइए जानते हैं डिटेल.
श्रीनगर: तृप्ति डिमरी और अविनाश तिवारी स्टारर 2018 की रोमांस फिल्म लैला मजनू 2 अगस्त, 2024 को श्रीनगर में एक बार फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. साजिद अली द्वारा निर्देशित और इम्तियाज अली द्वारा प्रेजेंट की यह फिल्म शुरू में 7 सितंबर, 2018 को रिलीज हुई थी. अपनी शुरुआती कमर्शियल सक्सेस के बावजूद लैला मजनू को डिजिटल रिलीज के बाद दर्शकों की खूब तारीफ मिली.
मुश्ताख अली अहमद खान (Etv Bharat)
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
आईनॉक्स मल्टीप्लेक्स के मालिक विकास धर ने ईटीवी भारत को बताया- श्रीनगर में फिल्म को फिर से दिखाए जाने के लिए सोशल मीडिया पर भारी मांग थी. इम्तियाज अली ने रील की व्यवस्था की और इसे यहां रिलीज करने का फैसला किया. फिल्म 2 अगस्त को रिलीज होगी. उन्होंने कहा, फैंस की सराहना से प्रभावित अली ने श्रीनगर में एक और नाटकीय रिलीज का ऑप्शन चुना. ओटीटी प्लेटफॉर्म की तुलना में सिनेमा हॉल में फिल्म देखने का एक अलग ही एक्सपीरियंस है.
फिल्म निर्माता ने बताई खास बात
स्थानीय फिल्म मेकर्स ने इस फैसले की सराहना की है और नेटिव लोगों को फिल्म देखने के लिए प्रोत्साहित किया है. कश्मीर के जाने-माने फिल्म निर्माता मुश्ताक अली अहमद खान ने श्रीनगर से फिल्म के जुड़ाव पर प्रकाश डालते हुए कहा, 'लैला मजनू की शूटिंग हमारे शहर में हुई थी और जानी-पहचानी जगहों को देखना पुरानी यादों को ताजा कर देता है, फिल्म बहुत साफ-सुथरी और अच्छी है, जिसमें कई स्थानीय कलाकार शामिल हैं'.
लैला मजनू क्लासिक लैला और मजनूं कहानी का मॉडर्न वर्जन है. कहानी लैला (तृप्ति डिमरी) पर आधारित है, जो पारिवारिक विवादों के बावजूद कैस (अविनाश तिवारी) से प्यार करने लगती है. उनके रोमांस में कई बाधाएं आती हैं. इस फिल्म में तिवारी और डिमरी ने लीड रोल प्ले किया है. मिली. लैला मजनू को इसके म्यूजिक के लिए भी काफी तारीफ मिली, जिसमें नीलाद्रि कुमार ने मिर्ची म्यूजिक अवार्ड्स और फिल्मफेयर अवार्ड्स में 'आहिस्ता' गाने के लिए पुरस्कार जीते. 10 करोड़ रुपये के मामूली बजट वाली यह फिल्म अपने बेहतरीन बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन के साथ बॉक्स-ऑफिस पर धमाका साबित हुई. फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी काफी सराहना मिली.