मुंबई :बॉक्स ऑफिस पर हालिया रिलीज फिल्म बैड न्यूज से बड़ी गुडन्यूज है. फिल्म का गाना तौबा-तौबा पर यूट्यूब पर 100 मिलियन व्यूज पार कर चुका है. इस गाने पर देश और विदेश में खूब रील बन रही है. कमाल की बात यह है कि एक गांव की महिला ने भी इस गाने पर अपने बच्चों संग रील बनाई और इस रील को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर दिया. इस रील पर 58 मिलियन से ज्यादा व्यूज आए हैं. वहीं, यह जानकर विक्की कौशल के मुंह से वाउ निकला है.
सॉन्ग तौबा-तौबा पर छा गया महिला का डांस
चार्टबस्टर तौबा-तौबा पर आए दिन नई-नई रील सामने आ रही हैं. इस गाने में विक्की कौशल के डांस की जमकर तारीफ हो रही है. वहीं, लोग इस गाने में विक्की के डांस के इतने दिवाने हो गये हैं कि वो रील बना-बनाकर सोशल मीडिया पर छोड़ रहे हैं. वीडियो क्रिएटर रुपाली सिंह ने भी तौबा-तौबा पर अपनी रील बनकर सोशल मीडिया पर छोड़ी, जिसे देखते ही देखते 58 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गये हैं. रूपाली अपने घर के आगे अपने दोनों बच्चों संग साड़ी पहन इस गाने पर नाच रही हैं और वहीं पीछे से रुपाली के पति साइकिल से आते हैं और उन्हें देखने लगते हैं. दर्शकों को रुपाली का प्योर देसी अंदाज बेहद पसंद आ रहा है.
विक्की कौशल बोलो वाउ
वहीं, विक्की कौशल की नजर जब इस वीडियो पर पड़ी तो उनके मुंह से निकला वाउ. इस वीडियो पर तौबा-तौबा गाने के कोरियोग्राफर बोस्को मार्टिस ने भी हार्ट इमोजी शेयर किया है. वहीं, मुंबई पुलिस के 'डांसिंग कॉप' अमोल कांबले ने इस वीडियो पर कमेंट कर लिखा है, क्या बात है'. आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने महिला के डांस पर रेड हार्ट इमोजी शेयर किया है. बता दें, तौबा-तौबा सॉन्ग को सिंगर करण औजला ने गाया है. इस गाने पर 100 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं.