मुंबई : वर्ल्डवाइड फेमस स्टार कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर हंसी-गुल्ले ला रहे हैं. कॉमेडियन से एक्टर बने कपिल के नए कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का आज 23 मार्च को धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. कपिल के फैंस को इस शो का बेसब्री से इंतजार था. 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का धमाकेदार ट्रेलर में कई स्टार्स गेस्ट की झलक भी देखने को मिल रही है. वहीं, शो में 'एनिमल' स्टार रणबीर कपूर अपनी स्टार मां नीतू कपूर और बहन रिद्धिमा कपूर साहनी के साथ आए हैं. यहां नीतू कपूर ने बेटे को लेकर बड़ा खुलासा किया है. तो वहीं, आमिर खान ने अपनी दुखभरी बात बताई है.
मां ने खोली बेटे की पोल
ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि कपिल अपने मजेदार अंदाज में एक बार फिर लौट चुके हैं और वह कपूर फैमिली से पूछते हैं कि आपके घर में ऐसा कौन हैं, जिसके पेट में कोई बात नहीं पचती है, इसके बाद नीतू और रिद्धिमा एक साथ रणबीर कपूर की ओर इशारा करते हैं. इस पर रणबीर कहते हैं, 'अगर मेरे पास कोई बात आई है तो उसे बताने के लिए मेरे पास कोई होना भी चाहिए'. इसके बाद नीतू कहती हैं कि अगर रणबीर कुछ छिपाता है तो उसके पेट में दर्द होता है.
आमिर खान की सामने आई दुविधा