मुंबई: करीना कपूर की आगामी क्राइम थ्रिलर 'द बकिंघम मर्डर्स' का आधिकारिक टीजर आज (20 अगस्त) रिलीज हो गया है. टीजर के साथ ही करीना कपूर के फैंस और दर्शकों में इसकी उत्सुकता नए स्तर पर पहुंच गई है. हंसल मेहता की निर्देशित और करीना कपूर खान, शोभा कपूर और एकता कपूर द्वारा निर्मित यह फिल्म इसी साल सितंबर में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का प्रीमियर पिछले साल जियो मामी फेस्टिवल में हुआ था.
मंगलवार को मेकर्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर 'द बकिंघम मर्डर्स' का आधिकारिक टीजर शेयर किया. इस दौरान मेकर्स ने करीना कपूर के किरदार का खुलासा भी किया. मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, 'मिलिए डिटेक्टिव सार्जेंट जसमीत भामरा से. देखिए कैसे वो छुपी सच्चाईयों से पर्दा उठाती हैं.' 'द बकिंघम मर्डर्स' में करीना कपूर एक डिटेक्टिव सार्जेंट का किरदार निभाएंगी, जिसका नाम जसमीत भामरा है.
क्या है 'द बकिंघम मर्डर्स' का टीजर में?
टीजर की शुरुआत इस दिल दहला देने वाली घटना से होती है, जो उसके किरदार को न्याय की तलाश में ले जाती है. क्राइम, मिस्ट्री और थ्रिलर से भले टीजर में करीना कपूर का किरदार 'जसमीत भामरा' अपने बच्चे को खो देती है. अपने बच्चे का पता लगाने के लिए डिटेक्टिव सार्जेंट ज्वाइन करती हैं. इस दौरान 'जसमीत भामरा' को कई ऐसे सीन्स का सामना करना पड़ता है, जो एक मां के रूप में उन्हें कमजोर कर देती है. टीजर का अंत एक खूनी सीन से होता है.