हैदराबाद: थलापति विजय की आखिरी फिल्म से मेकर्स ने एक बड़ा अपडेट शेयर किया है. विजय की इस फिल्म में साउथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े लीड हीरोइन बनेंगी. हाल ही में मेकर्स ने बॉबी देओल के कास्ट जॉइन करने का अनाउंसमेंट किया था और अब पूजा हेगड़े भी थलापति 69 की कास्ट का हिस्सा होंगी. केवीएन प्रोडक्शन ने कुछ दिन पहले फिल्म का पोस्टर शेयर किया था. जिसमें लिखा था द टॉर्च बैरियर ऑफ डेमोक्रेसी इसके बाद फैंस फिल्म की और ज्यादा अपडेट जानने के लिए बेताब थे. इसीलिए मेकर्स एक एक करके इसकी कास्ट रिवील कर रहे हैं.
बॉबी देओल की हुई एंट्री
थलापति 69 के मेकर्स ने बड़ा अपडेट शेयर करते हुए बताया कि फिल्म में बॉबी देओल की एंट्री हो चुकी है. हालांकि उनका रोल क्या होगा अभी इस बारे में खुलासा नहीं हुआ है. केवीएन प्रोडक्शन ने हाल ही में एक धांसू पोस्टर शेयर किया जिसमें बॉबी देओल का फेस रिवील किया गया. पोस्टर के साथ मेकर्स ने कैप्शन लिखा- 100% ऑफिशियल, हम बहुत खुश और एक्साइटेड हैं अनाउंस करते हुए कि बॉबी देओल ने थलापति 69 की कास्ट जॉइन कर ली है.