दिल्ली

delhi

धनुष की 'रायन' देखने आए आरोपी को साइबर पुलिस ने किया गिरफ्तार, फिल्मों के पायरेटेड वर्जन करता था लीक - Film Piracy

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jul 28, 2024, 7:39 PM IST

26 जुलाई को रिलीज हुई धनुष की 'रायन' देखने आए एक ऐसे आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है जो रिलीज के दिन थिएटर में फिल्में रिकॉर्ड करके पायरेटेड वर्जन लीक कर देता है. तमिलनाडू के रहने वाले जाबा स्टीफन राज को पुलिस ने तिरुवनंतपुरम के एरीज प्लेक्स थिएटर से गिरफ्तार किया.

Jaba Stephen Raj
जाबा स्टीफन राज (ETV Bharat)

तिरुवनंतपुरम: कल साइबर पुलिस ने उस गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया, जिसने रिलीज के दिन ही थिएटर से फिल्म का वीडियो बनाया और टेलीग्राम के जरिए पायरेटेड वर्जन जारी किया. तमिलनाडु के मूल निवासी जाबा स्टीफन राज (33) को कल कोच्चि, कक्कनड साइबर पुलिस ने तिरुवनंतपुरम के एरीज प्लेक्स थिएटर से गिरफ्तार किया. फिल्म मेकर सुप्रिया मेनन की शिकायत पर साइबर पुलिस की टीम तिरुवनंतपुरम आई और मोबाइल फोन पर फिल्म की नकल कर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए बेचने वाले गिरोह के सरगना को पकड़ लिया.

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से पकड़ा आरोपी

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक महीनों से चल रही जांच की शुरुआत फिल्म 'गुरुवायूर अम्बालानदायिल' की रिलीज से हुई. 16 मई को रिलीज हुई फिल्म का रिकॉर्डेड वर्जन उसी शाम टेलीग्राम पर उपलब्ध हो गया. फिर सुप्रिया मेनन समेत फिल्म मेकर्स ने कोच्चि, कक्कनड साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. फर्जी वर्जन की फोरेंसिक जांच में पता चला कि फिल्म को तिरुवनंतपुरम के एरीज प्लेक्स सिनेमा थियेटर से मोबाइल फोन पर फिल्माया गया था, फिर जांच शुरू की गई. उसके बाद साइबर पुलिस की टीम तिरुवनंतपुरम के एरीज प्लेक्स थियेटर पहुंची और थियेटर के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की. जिसमें पुलिस को एक व्यक्ति द्वारा एक साथ छह सीटें बुक करने और मोबाइल फोन पर फिल्म फिल्माने का फुटेज मिला.

कप होल्डर में रखकर रिकॉर्ड की फिल्म

फोन का कैमरा चालू करके सीट पर लगे कप होल्डर में रखकर फिल्म फिल्माई गई थी. टिकट बुकिंग मोबाइल ऐप के जरिए पुलिस को आरोपी द्वारा अपराध में इस्तेमाल किया गया मोबाइल नंबर मिल गया. पुलिस को पता चला कि उस व्यक्ति ने 23 मई, 17 जून, 26 जून और 5 जुलाई को एक ही नंबर से मूवी टिकट बुक किए थे, जिसके बाद पुलिस ने उसका इंतजार किया.

धनुष की 'रायन' देखने आए आरोपी को किया गिरफ्तार

पिछले शुक्रवार को धनुष स्टारर 'रायन' की रिलीज के बाद आरोपी ने उसी नंबर का इस्तेमाल करके फिर से टिकट बुक किए. हमेशा की तरह अपने मोबाइल फोन के साथ फिल्म देखने आए जाबा स्टीफन राज को तिरुवनंतपुरम साइबर पुलिस की मदद से कोच्चि से आई साइबर पुलिस टीम ने एरीज प्लेक्स थिएटर से गिरफ्तार किया. साइबर पुलिस टीम ने इस घटना में चेन्नई से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए जाबा स्टीफन राज ने पुलिस के सामने कबूल किया है कि वह थिएटर से अपने फोन पर रिकॉर्ड किए गए वर्जन को टेलीग्राम चैनल के जरिए अलग-अलग कीमतों पर बेचता था. रिलीज के दिन फिल्में बेचने के लिए स्पेशल टेलीग्राम चैनल बनाए जाते हैं इन चैनलों का मेंबर बनने के लिए पेमेंट करना होता है. खबर है कि उसने पुलिस को बयान दिया है कि रिलीज के दिन टेलीग्राम चैनल पर मलयालम, तमिल, हिंदी और अंग्रेजी फिल्में उपलब्ध कराई जाती हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details