तिरुवनंतपुरम: कल साइबर पुलिस ने उस गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया, जिसने रिलीज के दिन ही थिएटर से फिल्म का वीडियो बनाया और टेलीग्राम के जरिए पायरेटेड वर्जन जारी किया. तमिलनाडु के मूल निवासी जाबा स्टीफन राज (33) को कल कोच्चि, कक्कनड साइबर पुलिस ने तिरुवनंतपुरम के एरीज प्लेक्स थिएटर से गिरफ्तार किया. फिल्म मेकर सुप्रिया मेनन की शिकायत पर साइबर पुलिस की टीम तिरुवनंतपुरम आई और मोबाइल फोन पर फिल्म की नकल कर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए बेचने वाले गिरोह के सरगना को पकड़ लिया.
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से पकड़ा आरोपी
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक महीनों से चल रही जांच की शुरुआत फिल्म 'गुरुवायूर अम्बालानदायिल' की रिलीज से हुई. 16 मई को रिलीज हुई फिल्म का रिकॉर्डेड वर्जन उसी शाम टेलीग्राम पर उपलब्ध हो गया. फिर सुप्रिया मेनन समेत फिल्म मेकर्स ने कोच्चि, कक्कनड साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. फर्जी वर्जन की फोरेंसिक जांच में पता चला कि फिल्म को तिरुवनंतपुरम के एरीज प्लेक्स सिनेमा थियेटर से मोबाइल फोन पर फिल्माया गया था, फिर जांच शुरू की गई. उसके बाद साइबर पुलिस की टीम तिरुवनंतपुरम के एरीज प्लेक्स थियेटर पहुंची और थियेटर के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की. जिसमें पुलिस को एक व्यक्ति द्वारा एक साथ छह सीटें बुक करने और मोबाइल फोन पर फिल्म फिल्माने का फुटेज मिला.
कप होल्डर में रखकर रिकॉर्ड की फिल्म