चेन्नई : तमिल एक्टर बिजली रमेश का लंबी बीमारी के चलते 27 अगस्त की सुबह निधन हो गया है. आज शाम 5 बजे चेन्नई के एमजीआर नगर में रमेश बिजली का अंतिम संस्कार होगा. एक्टर का लीवर संबंधी इलाज चल रहा था. वहीं, हाल ही में रमेश की फैमिली ने उनके को-स्टार से उनके इलाज के लिए आर्थिक मदद भी मांगी थी. यूट्यूब पर एक स्केच ग्रुप के प्रैंक वीडियो में दिखाई देने के बाद बिजली रमेश को फेम मिला था.
साल 2018 में जब वीडियो वायरल हुआ तो पॉप कल्चर फेनोमिनेन बन गए. साल 2018 में फिल्म जवान की एक्ट्रेस नयनतारा और डायरेक्टर नेलसन दिलीप कुमार के सॉन्ग कोलामावू कोकिला में देखा गया था. इसके बाद वह तमिल सिनेमा से जुड़े. रमेश ने हिप हॉप आदि की नाटपे तुनई, आमाल पॉल की अदाई और ज्योतिका की फिल्म पोंमगल व जयम रवि की कोमली में काम किया है.
इसके अलावा वह विजय टीवी के कुकिंग रियलिटी शोज कुकू विद कोमली में भी देखा गया था. रमेश खुद को थलाइवा रजनीकांत का फैन बताते थे और उन्होंने कई फिल्मों में बतौर कॉमेडियन काम किया है, लेकिन बीमारी के चलते वह बेड पर चले गए और आज 27 अगस्त को उनका निधन हो गया है.
वहीं, अपने कई इंटरव्यू में रमेश बिजली ने कहा कि वह अल्कोहॉलिक थे. जब रमेश इसके ज्यादा शिकार हुए तो उन्होंने लोगों से अपील की कि वह नशे से दूर रहे हैं. वहीं, रमेश बिजली के निधन पर सोशल मीडिया पर उनके फैंस उन्हें दुख जताकर श्रद्धांजलि दे रहे हैं.