सूर्या-बॉबी देओल के नए पोस्टर के साथ 'कंगुवा' ट्रेलर का एलान, बस कुछ ही समय में होगा लॉन्च - Kanguva Trailer Release Date - KANGUVA TRAILER RELEASE DATE
Kanguva Trailer Release Date: 'कंगुवा' मेकर्स ने फिल्म के लीड एक्टर सूर्या और बॉबी देओल का नया पोस्टर जारी किया है. साथ ही 'कंगुवा' के ट्रेलर का एलान किया है. एक्शन से भरपूर 'कंगुवा' 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
हैदराबाद: साउथ फिल्म के 'सिंघम' सूर्या अपनी आगामी फिल्म 'कंगुवा' की रिलीज के लिए तैयार है. मशहूर डायरेक्टर शिवा की निर्देशित फिल्म 'कंगुवा' इसी साल 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. रिलीज से पहले मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है और फैंस और दर्शकों याद दिलाया है कि आज, 12 अगस्त को 'कंगुवा' का ट्रेलर लॉन्च होने वाला है.
रविवार, 11 अगस्त को 'कंगुवा' के मेकर्स ने पुष्टि की कि ट्रेलर सोमवार, 12 अगस्त को दोपहर 1 बजे आएगा. बॉबी देओल ने ट्रेलर लॉन्च होने की पुष्टि की है. रविवार 11 अगस्तो देर रात को 'एनिमल' एक्टर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर 'कंगुवा' का नया पोस्टर शेयर किया और कैप्शन में लिखा, 'कंगुवा के साथ आपके लिए क्रोध और यश की एक शक्तिशाली कहानी लेकर आ रहे हैं. ट्रेलर 12 अगस्त दोपहर 1 बजे रिलीज होगा. क्या आप तैयार हैं?'
वहीं, कंगुवा मेकर्स ने एक नया टीजर भी शेयर किया है, जिसमें दमदार बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ युद्ध स्थल से सूर्या की झलक दिखाई गई. सूर्या एंड टीम ने टीजर को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'एक तूफान आने वाला है. कंगुवा 12 अगस्त, दोपहर 1 बजे.' आगामी फिल्म में सबसे बड़े युद्ध सीन्स में से एक है, जिसमें 10,000 से अधिक लोग हैं.
'कंगुवा' के बारे में फैंस फिल्म मेकर शिवा की बनाई गई ब्रह्मांड की एक झलक पाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म के डायलॉग मदन कार्की ने गढ़े हैं. जबकि आदि नारायण फिल्म के लेखक हैं. 'कंगुवा' में सूर्या और बॉबी देओल के साथ दिशा पटानी मुख्य भूमिकाओं में हैं. वहीं, नटराजन सुब्रमण्यम, जगपति बाबू, योगी बाबू, रेडिन किंग्सले, कोवई सरला, आनंदराज, रवि राघवेंद्र, केएस रविकुमार और बीएस अविनाश जैसे कलाकार को-स्टार की भूमिका में नजर आएंगे. 'कंगुवा' बॉबी देओल और दिशा पटानी की तमिल डेब्यू फिल्म है.