हैदराबाद : सोनू सूद जो कि 'गरीबों के मसीहा' के नाम से मशहूर हैं, ने बीती 30 जुलाई को अपना 51वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. सोनू सूद को सोशल मीडिया और उनके घर के बाहर आकर उनके चाहनेवालों ने विश किया. सोनू सूद की साउथ सिनेमा में काम करने के कारण यहां भी बहुत फैन फॉलोइंग है. ऐसे में आंध्र प्रदेश में सोनू सूद को उनके फैंस ने शानदार तरीक से बर्थडे विश किया था. वहीं, सोनू सूद ने भी अपने फैंस को रिटर्न गिफ्ट में अपनी बिगेस्ट एक्शन फिल्म 'फतेह' से अपना फर्स्ट लुक और फिल्म की रिलीज डेट का एलान किया.
सोनू सूद के 51वें बर्थडे पर आंध्र प्रदेश के कुप्पम में हॉकिंग इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने सोनू सूद के लिए स्कूल में ग्राउंड में विशाल पोट्रेट बनाया. इसमें स्कूल तकरीबन 1200 छात्रों ने सोनू सूद के चेहरे की कलाकृति को तैयार किया. इस कलाकृति पर सोनू सूद का चेहरा चमक रहा था. छात्रों के ऐसा करने पर स्कूल प्रशासन ने भी जमकर तारीफ की. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
अब इस वायरल वीडियो पर सोनू सूद के फैंस उन्हें बर्थडे विश कर उन पर प्यार लुटा रहे हैं. सोनू सूद के ज्यादातर फैंस ने लिखा है, कि वह इस तरह का सम्मान डिजर्व करते हैं. यह फैन ने लिखा है, सोन सर का यह वीडियो इमोशनल है. वहीं, कई फैंस ने तो सोनू सूद को भगवान बता दिया है. बता दें, कोरोनाकाल (2019 से 2021) में सोनू सूद ने धरातल पर आकर जरूरतमंद लोगों का हाथ थाम उन्हें नई जिंदगी दी थी. सोनू ने तन, मन और धन सब तरीक से लोगों की नि-स्वार्थ सेवा की थी. सोनू ने किसी को घर, किसी को नौकरी तो कईयों के इलाज भी मुफ्त में करवाए थे.
सोनू सूद की फिल्म