ETV Bharat / state

दिल्ली में सरकार गठन को लेकर AAP का आरोप, कहा- 10 दिन बाद भी भाजपा का मुख्यमंत्री चेहरा अधर में - AAP LEADER ATISHI TARGETED BJP

दिल्ली में सरकार गठन को लेकर AAP ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. साथ ही कहा कि भाजपा के पास योग्य उम्मीदवार नहीं है.

आप नेता आतिशी ने भाजपा पर साधा निशाना
आप नेता आतिशी ने भाजपा पर साधा निशाना (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 17, 2025, 2:28 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नतीजे आए 10 दिन बीत चुके हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अभी तक मुख्यमंत्री पद के लिए नाम की घोषणा नहीं की है. इसे लेकर आप नेता आतिशी ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की विपदा सरकार में जबरदस्त अंदरूनी कलह है, जो उन्हें अब तक सीएम चेहरा नहीं मिल सका है.

उन्होंने कहा, चुनाव नतीजों के बाद भाजपा ने दावा किया था कि 9 फरवरी को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया जाएगा और 10 फरवरी को शपथ ग्रहण होगा. लेकिन अब तक भाजपा ने यह निर्णय नहीं लिया है कि दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन होगा. भाजपा के पास मुख्यमंत्री पद के लिए कोई योग्य उम्मीदवार नहीं है और पीएम मोदी को अपने ही 48 विधायकों पर भरोसा नहीं है.

भाजपा के नेतृत्व पर उठाया सवाल: आतिशी ने कहा कि इन विधायकों का मकसद सिर्फ लूट-खसोट करना है, इसलिए पीएम मोदी किसी को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला नहीं ले पा रहे हैं. भाजपा ने 15 साल तक दिल्ली नगर निगम पर शासन किया, लेकिन उस दौरान एमसीडी को कंगाल कर दिया. दिल्ली की जनता अब देख रही है कि भाजपा सरकार बनाने में सक्षम नहीं है. अगर भाजपा के पास मुख्यमंत्री बनने लायक कोई नेता नहीं है, तो वे दिल्ली की सरकार कैसे चलाएंगे.

यमुना और बिजली संकट पर भी साधा निशाना: दिल्ली के उपराज्यपाल की तरफ से यमुना सफाई अभियान शुरू करने की जानकारी देने को लेकर उन्होंने कहा कि जब दिल्ली में बिजली कटौती होती है तो भाजपा कहती है कि अभी तक आतिशी कार्यवाहक मुख्यमंत्री हैं, लेकिन जब यमुना सफाई का काम शुरू होता है, तो वे इसका श्रेय खुद लेने लगते हैं. भाजपा को यह तय करना चाहिए कि वे दिल्ली में सरकार चला रहे हैं या नहीं. भाजपा की नीतियों की वजह से दिल्ली में बिजली संकट बढ़ता जा रहा है. कई इलाकों में 3 से 5 घंटे तक बिजली कटौती हो रही है. इस पर भाजपा की कोई स्पष्ट नीति नहीं दिख रही है.

दिल्ली के लिए कोई ठोस योजना नहीं: आतिशी ने कहा कि भाजपा के पास दिल्ली के विकास के लिए कोई ठोस योजना नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनाव से पहले बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन अब सरकार बनाने में ही असमर्थ दिख रही है. इससे साफ है कि उनके पास कोई नीति और विजन नहीं है.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नतीजे आए 10 दिन बीत चुके हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अभी तक मुख्यमंत्री पद के लिए नाम की घोषणा नहीं की है. इसे लेकर आप नेता आतिशी ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की विपदा सरकार में जबरदस्त अंदरूनी कलह है, जो उन्हें अब तक सीएम चेहरा नहीं मिल सका है.

उन्होंने कहा, चुनाव नतीजों के बाद भाजपा ने दावा किया था कि 9 फरवरी को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया जाएगा और 10 फरवरी को शपथ ग्रहण होगा. लेकिन अब तक भाजपा ने यह निर्णय नहीं लिया है कि दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन होगा. भाजपा के पास मुख्यमंत्री पद के लिए कोई योग्य उम्मीदवार नहीं है और पीएम मोदी को अपने ही 48 विधायकों पर भरोसा नहीं है.

भाजपा के नेतृत्व पर उठाया सवाल: आतिशी ने कहा कि इन विधायकों का मकसद सिर्फ लूट-खसोट करना है, इसलिए पीएम मोदी किसी को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला नहीं ले पा रहे हैं. भाजपा ने 15 साल तक दिल्ली नगर निगम पर शासन किया, लेकिन उस दौरान एमसीडी को कंगाल कर दिया. दिल्ली की जनता अब देख रही है कि भाजपा सरकार बनाने में सक्षम नहीं है. अगर भाजपा के पास मुख्यमंत्री बनने लायक कोई नेता नहीं है, तो वे दिल्ली की सरकार कैसे चलाएंगे.

यमुना और बिजली संकट पर भी साधा निशाना: दिल्ली के उपराज्यपाल की तरफ से यमुना सफाई अभियान शुरू करने की जानकारी देने को लेकर उन्होंने कहा कि जब दिल्ली में बिजली कटौती होती है तो भाजपा कहती है कि अभी तक आतिशी कार्यवाहक मुख्यमंत्री हैं, लेकिन जब यमुना सफाई का काम शुरू होता है, तो वे इसका श्रेय खुद लेने लगते हैं. भाजपा को यह तय करना चाहिए कि वे दिल्ली में सरकार चला रहे हैं या नहीं. भाजपा की नीतियों की वजह से दिल्ली में बिजली संकट बढ़ता जा रहा है. कई इलाकों में 3 से 5 घंटे तक बिजली कटौती हो रही है. इस पर भाजपा की कोई स्पष्ट नीति नहीं दिख रही है.

दिल्ली के लिए कोई ठोस योजना नहीं: आतिशी ने कहा कि भाजपा के पास दिल्ली के विकास के लिए कोई ठोस योजना नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनाव से पहले बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन अब सरकार बनाने में ही असमर्थ दिख रही है. इससे साफ है कि उनके पास कोई नीति और विजन नहीं है.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.