मुंबई: बॉलीवुड के रियल हीरो सोनू सूद की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'फतेह' का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है. बीती 16 मार्च को फिल्म का धांसू टीजर रिलीज हुआ था, जिसे देखने के बाद एक्टर के फैंस अब फिल्म की रिलीज डेट के एलान का इंतजार कर रहे हैं. सोनू सूद फिल्म फतेह में कसी हुई बॉडी में नजर आने वाले हैं और इसके लिए वह दमदा मेहनत कर रहे हैं. एक्टर ने अब अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें एक्ट के सिक्स पैक्स एब्स दिख रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर एक्टर ने लिखा है, फतेह'.
एक्टर अपनी लेटेस्ट तस्वीरों में सिक्स पैक्स एब्स फ्लॉन्ट कर रहे हैं, जिसे देख उनके फैंस लाइक का बटन दबा रहे हैं. पहले एक्टर ने यह तस्वीरें शेयर कीं और फिर इन्हें डिलीट कर दिया.
खौफनाक था टीजर
टीजर की बात करें तो सोनू सूद की एक्शन ड्रामा फिल्म फतेह का 1.40 मिनट का टीजर बेहद खौफनाक है. इसकी शुरुआत इस वॉयस ओवर से होती है कि, फतेह तुमनें 40... इतने में फतेह के रोल में दिख रहे सोनू सूद ने बोलते हैं...40 नहीं 50 ...' इसके बाद सोनू सूद एक-एक कर बदमाशों को शूट करते दिख रहे हैं. टीजर के साथ-साथ सोनू ने बताया है कि फिल्म साल 2024 में ही रिलीज होगी, लेकिन इसकी रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया है.