ETV Bharat / entertainment

WATCH: रणबीर-आलिया की 'परी' राहा ने पैप्स को विश किया मैरी क्रिसमस, दी फ्लाइंग किस, क्यूट वीडियो पर हार बैठेंगे दिल - RAHA WISHES PAPS MERRY CHRISTMAS

रणबीर-आलिया की बेटी राहा ने क्रिसमस पर पैप्स को मैरी क्रिसमस विश किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

Alia Bhatt-Ranbir Kapoor
आलिया भट्ट-रणबीर कपूर (IANS)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Dec 25, 2024, 4:55 PM IST

मुंबई: रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की बेटी राहा को पिछले साल पहली बार मीडिया से रुबरु करवाया गया था. इस क्रिसमस पर राहा पहले ही मीडिया की फेवरेट बन चुकी है और राहा भी अब पैपराजी के साथ खुशी से तस्वीरें खिंचवाती हैं. अब आज क्रिसमस के मौके पर रणबीर और आलिया के साथ राहा को स्पॉट किया गया. जिसकी क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

राहा ने पैप्स को विश किया मैरी क्रिसमस

जैसे ही राहा ने पैप्स को देखा उसने मुस्कुराकर हाय कहा और उन्हें मैरी क्रिसमस विश किया. जिसके बाद आलिया और रणबीर भी मुस्कुरा दिए और पैप्स ने भी राहा को विश बैक किया. वहीं राहा ने पैप्स को फ्लाइंग किस भी दिया जिस पर पैपराजी ने भी राहा को विश किया. सबसे ज्यादा क्यूट गैस्चर राहा का फ्लाइंग किया था जिसे देखकर फैंस सोशल मीडिया पर राहा के लिए खूब सारा प्यार भेज रहे हैं.

रणबीर की गोद में राहा

इस मौके पर रणबीर ने राहा को गोद में उठा रखा था और आलिया रेड ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही थीं. इसे देखकर सबको राहा के फर्स्ट अपीयरेंस की याद आ गई. जो कि ठीक एक साल पहले था तब राहा छोटी थी लेकिन अब राहा थोड़ी बड़ी हो गई है साथ ही वह पैपराजी के साथ काफी कंफर्टेबल भी थी. राहा को अपने पिता रणबीर कपूर की गोद में एक व्हाईट कलर की फ्रॉक पहने देखा गया.

इन सेलेब्स ने सेलिब्रेट किया क्रिसमस

वहीं पूरी फिल्म इंडस्ट्री आज क्रिसमस सेलिब्रेट कर रही हैं जिनमें शिल्पा शेट्टी, बिपाशा बसु, अक्षय कुमार, अनुष्का शर्मा, अर्जुन कपूर, दुलकर सलमान, कपिल शर्मा, रणदीप हुड्डा, सोहा अली खान, प्रियंका चोपड़ा, महेश बाबू, चिरंजीवी जैसे सितारों ने क्रिसमस सेलिब्रेट किया और सोशल मीडिया पर फैंस को बधाई दी.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की बेटी राहा को पिछले साल पहली बार मीडिया से रुबरु करवाया गया था. इस क्रिसमस पर राहा पहले ही मीडिया की फेवरेट बन चुकी है और राहा भी अब पैपराजी के साथ खुशी से तस्वीरें खिंचवाती हैं. अब आज क्रिसमस के मौके पर रणबीर और आलिया के साथ राहा को स्पॉट किया गया. जिसकी क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

राहा ने पैप्स को विश किया मैरी क्रिसमस

जैसे ही राहा ने पैप्स को देखा उसने मुस्कुराकर हाय कहा और उन्हें मैरी क्रिसमस विश किया. जिसके बाद आलिया और रणबीर भी मुस्कुरा दिए और पैप्स ने भी राहा को विश बैक किया. वहीं राहा ने पैप्स को फ्लाइंग किस भी दिया जिस पर पैपराजी ने भी राहा को विश किया. सबसे ज्यादा क्यूट गैस्चर राहा का फ्लाइंग किया था जिसे देखकर फैंस सोशल मीडिया पर राहा के लिए खूब सारा प्यार भेज रहे हैं.

रणबीर की गोद में राहा

इस मौके पर रणबीर ने राहा को गोद में उठा रखा था और आलिया रेड ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही थीं. इसे देखकर सबको राहा के फर्स्ट अपीयरेंस की याद आ गई. जो कि ठीक एक साल पहले था तब राहा छोटी थी लेकिन अब राहा थोड़ी बड़ी हो गई है साथ ही वह पैपराजी के साथ काफी कंफर्टेबल भी थी. राहा को अपने पिता रणबीर कपूर की गोद में एक व्हाईट कलर की फ्रॉक पहने देखा गया.

इन सेलेब्स ने सेलिब्रेट किया क्रिसमस

वहीं पूरी फिल्म इंडस्ट्री आज क्रिसमस सेलिब्रेट कर रही हैं जिनमें शिल्पा शेट्टी, बिपाशा बसु, अक्षय कुमार, अनुष्का शर्मा, अर्जुन कपूर, दुलकर सलमान, कपिल शर्मा, रणदीप हुड्डा, सोहा अली खान, प्रियंका चोपड़ा, महेश बाबू, चिरंजीवी जैसे सितारों ने क्रिसमस सेलिब्रेट किया और सोशल मीडिया पर फैंस को बधाई दी.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.