हैदराबाद : बॉलीवुड की 'लेडी दबंग' सोनाक्षी सिन्हा आगामी 23 जून को अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग शादी करने जा रही हैं. बीती रात सोनाक्षी और जहीर की फैमिली ने साथ में डिनर किया था. गौरतलब है कि सोनाक्षी और जहीर की शादी बड़े शानदार ढंग से होने जा रही है. इस बीच सोनाक्षी सिन्हा के फैंस के लिए एक गुडन्यूज आई है. सोनाक्षी की शादी से दो दिन पहले उनकी नई थ्रिलर ड्रामा फिल्म 'ककुड़ा' की रिलीज डेट सामने आ गई है.
फिल्म 'ककुड़ा' में सोनाक्षी सिन्हा बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख और साकिब सलीम संग दिखेंगी. फिल्म को आदित्य सर्पोतदार ने डायरेक्ट किया है. बता दें, हालिया रिलीज हॉरर ड्रामा फिल्म 'मुंज्या' भी इन्होंने ही डायरेक्ट की है, जो बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है और कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' के सामने डटकर खड़ी है.
फिल्म 'ककुड़ा' की रिलीज की बात करें तो यह थिएटर्स में ना जाकर ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर आगामी 12 जुलाई को रिलीज होगी. वहीं, आज 21 जून को मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट के साथ एक शानदार पोस्टर भी छोड़ा है, जिसमें सोनाक्षी के साथ-साथ रितेश और साकिब भी दिख रहे हैं. मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर शेयर कर लिखा है, 'पुरुषों के हित में जारी, ककुड़ा आ रहा है, 12 जुलाई को, तो घर पर रहें और ठीक 7.15 बजे, दरवाजा खुला रखना ना भूलें'.
बेहद डरावनी है फिल्म की कहानी