दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

सोनाक्षी सिन्हा ने शादी के बाद पति जहीर संग देखी इंग्लिश फिल्म, थिएटर से सामने आई तस्वीर - Sonakshi Sinha - SONAKSHI SINHA

Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal : सोनाक्षी सिन्हा शादी के बाद पति जहीर इकबाल संग पहली मूवी डेट इन्जॉय की है. सोनाक्षी ने पति संग कौन सी फिल्म देखी यहां जानें

Sonakshi Sinha
सोनाक्षी सिन्हा (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 27, 2024, 2:47 PM IST

मुंबई :सोनाक्षी सिन्हा इस वक्त अपनी मैरिड लाइफ खुलकर इन्जॉय कर रही हैं. सोनाक्षी ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और फिल्म नोटबुक फेम एक्टर जहीर इकबाल से शादी रचाई है. सोनाक्षी और जहीर ने बीती 23 जून को साधारण तरीके से शादी रचाई थी. शादी के बाद सोनाक्षी सिन्हा दो बार हनीमून भी मना चुकी हैं. सोनाक्षी ने हनीमून से पति संग रोमांटिक तस्वीरें भी शेयर की थीं. हाल ही में शादी के बाद अपने पहले इंटरव्यू में सोनाक्षी और जहीर ने अपनी रिलेशनशिप की शुरुआत से शादी के बंधन तक की एक-एक डिटेल शेयर की थी. अब सोनाक्षी सिन्हा ने अपने पति संग इंग्लिश फिल्म डेडपुल और वुल्वोरीन देखी है.

थिएटर से आई सोनाक्षी की तस्वीर (Sonakshi Sinha)

थिएटर से आई तस्वीर

सोनाक्षी और जहीर दोनों ने एक-एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस तस्वीर में सोनाक्षी सिन्हा थिएटर में बैठी मुस्कुरा रही हैं. इस तस्वीर में सोनाक्षी सिन्हा ने ब्लैक स्वेटशर्ट पर मैचिंग पैंट्स पहनी हुई है. वहीं, इस तस्वीर को जहीर इकबाल ने अपने कैमरे में कैद किया है.

सोनाक्षी सिन्हा कितने खुले विचारों की है, यह उनके फैंस को अच्छी तरह पता है. सोनक्षी अपनी लाइफ में वो सब करती हैं, जो उन्हें पंसद है. वहीं, बीती 26 जुलाई को रिलीज हुई रियॉन रिनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन स्टारर एक्शन कॉमेडी फिल्म डेडपुल और वुल्वोरीन देखने पहुंचीं. डेडपुल और वुल्वोरीन ने भारत में 22 करोड़ रुपये से खाता खोला है.

सोनाक्षी सिन्हा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अपनी हालिया हॉरर-कॉमेडी फिल्म काकुड़ा में दिखी थीं. फिलहाल सोनाक्षी सिन्हा किसी प्रोजेक्ट से चर्चा में नहीं हैं और अपनी नई शादीशुदा जिंदगी को खुलकर इन्जॉय कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details