हैदराबाद: वैलेंटाइन डे के मौके पर थिएटर में रिलीज हुई 'छावा' बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. इसके साथ ही दर्शक फिल्म में काम करने वाले कलाकारों की भी खूब सराहना कर रहे हैं. छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में विक्की ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है. उनके अलावा अगर किसी ने इस फिल्म में लाइमलाइट लूटी है तो वो है अक्षय खन्ना.
खूंखार औरंगजेब के किरदार में दर्शक अक्षय खन्ना की परफॉर्मेंस और मेकओवर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. उनका मेकओवर और एक्टिंग इतनी शानदार है कि उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है. लेकिन ऐसा पहली बार नहीं है जब अक्षय ने किसी फिल्म में नेगेटिव रोल निभाया हो, इससे पहले भी अक्षय कुछ फिल्मों में नेगेटिव रोल निभाकर तारीफ बटोर चुके हैं.
हमराज (2002)
2002 में रिलीज हुई फिल्म हमराज में अक्षय ने एक ठग की भूमिका निभाई थी जो कि नेगेटिव रोल थे. इस रोल में अक्षय ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी थी और इसके लिए उन्हें बेस्ट परफॉर्मेंस इन नेगेटिव रोल के लिए IIFA अवार्ड भी दिया गया. इस फिल्म में उनके साथ इस थ्रिलर फिल्म में बॉबी देओल, अमीषा पटेल जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इसे अब्बास-मस्तान ने डायरेक्ट किया था.
रेस (2008)
अब्बास-मस्तान की इस थ्रिलर में खन्ना ने एक शराबी इंसान की भूमिका निभाई थी जिसे अपने भाई के टैलेंट और पैरेंट्स से मिले ज्यादा प्यार से जलन होती है. इसी के चलते वह अपने भाई जिसका किरदार सैफ अली खान ने निभाया है के खिलाफ मौत की साजिश करता है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही. इसमें सैफ अली खान, बिपाशा बसु और कैटरीना कैफ, अनिल कपूर, समीरा रेड्डी भी अहम भूमिकाओं में थे.
ढिशूम (2016)
जॉन अब्राहम, जैकलीन फर्नांडीज और वरुण धवन स्टारर एक्शन-एडवेंचर फिल्म में अक्षय खन्ना ने चतुर अफगान खलनायक की भूमिका निभाई. इस फिल्म को रोहित धवन ने निर्देशित किया और साजिद नाडियाडवाला ने इसे प्रोड्यूस किया. ढिशूम में नरगिस फाखरी का स्पेशल अपीयरेंस था.