ETV Bharat / entertainment

7 साल की डेटिंग और फिर ये 23 का आंकड़ा, सोनाक्षी-जहीर ने लव-मैरिज के लिए बेले कितने पापड़, यहां पढे़ं - Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal - SONAKSHI SINHA AND ZAHEER IQBAL

Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal : सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल को साल 2017 में पहली बार मिले थे और शादी करने में कपल को 7 साल क्यों लगे उन्होंने एक इंटरव्यू में सब बता दिया है. यहां जानें कपल के सात सालों का सफर कैसा रहा.

Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal
सोनाक्षी-जहीर (IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 23, 2024, 3:34 PM IST

हैदराबाद : सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को आज 23 जुलाई को महीना हो गया है. सोनाक्षी-जहीर ने बीती 23 जून 2024 को सिंपल तरीके से शादी रचाई थी. वहीं, कपल की वन मंथ वेडिंग एनिवर्सरी पर शादी के बाद उनका पहला इंटरव्यू सामने आया है. सोनाक्षी और जहीर इस इंटरव्यू में बेहद सुंदर दिख रहे हैं. सोनाक्षी सिन्हा को पोल्का डॉट ड्रेस में देखा जा रहा है और जहीर कूल कैजुअल लुक में दिख रहे हैं. इस इंटरव्यू में नव-विवाहित जोड़े ने अपनी रिलेशनशिप से लेकर शादी तक की एक-एक अपडेट दी है.

कब और कहां हुई जहीर-सोनाक्षी की पहली मुलाकात?

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की पहली मुलाकात सलमान खान के घर गैलेक्सी में हुई थी. जहीर ने बताया कि वो और सोनाक्षी अकसर सलमान खान के घर आते-जाते रहते हैं, लेकिन वह कभी सोनाक्षी से नहीं मिले थे. वहीं, साल 2017 में सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट की स्क्रीनिंग थी और यह फिल्म 23 जून 2017 को रिलीज हुई थी. पहली बार 23 जून 2017 को दोनों मिले. पहली मुलाकात में सोनाक्षी और जहीर ने कई घंटों तक बातचीत की. बता दें, ट्यूबलाइट 23 जून 2017 को रिलीज हुई थी और कपल ने अपनी शादी के लिए 23 जून को चुना.

कपल का प्रपोजल डे?

वहीं, सोनाक्षी ने बताया कि उन्हें जहीर अच्छे लगे और कहा कि वह उन्हीं के साथ शादी करना चाहती हैं और चाहे वे हां करें या ना करें. वहीं, कपल ने बताया कि 28 दिसंबर 2022 का दिन प्रपोजल डे था.

भागकर शादी करना चाहते थे

वहीं, जहीर को डर था कि सोनाक्षी के घरवाले इस रिश्ते को ठुकरा ना दें. इसलिए जहीर का सोनाक्षी को लॉस वेगास में भगाकर शादी करने का प्लान था, लेकिन यह भारतीय कानून के खिलाफ था और फिर सोनाक्षी ने जहीर के इस प्लान के फेल होने के मजे लिए. सोनाक्षी ने कहा कि वह सिंपल वेडिंग करना चाहती थीं. इस पर जहीर भी खुश थे और दोनों ने परिजन के बीच शादी रचा ली.

पापा के पास शादी की बात करने पहुंच गई थीं सोनाक्षी

वहीं, सोनाक्षी ने अपने पापा से शादी की बातचीत पर बड़ा खुलासा किया. सोनाक्षी ने बताया, मैं पहले तो पापा को जहीर के बारे में बताने से डरी हुई थी, फिर मैं हिम्मत बांधते हुए कैजुअली पापा के पास गई और कहा क्या आपको चिंता नहीं हैं? आपकी बेटी की शादी नहीं हो रही है. पापा ने कहा हां है चिंता, पूछता हूं ना तेरे मम्मी से, पापा ने कहा हां मैं ढूंढता हूं ना लड़का, मैंने कहा ढूंढ लिया'. सोनाक्षी ने कहा इतना सुनने के बाद पापा थोड़े शॉक्ड हुए कहा 'मिया-बीवी राजी तो क्या करेगा काजी, जाओ करो'.

जहीर इकबाल ने ली थी शत्रुघ्न सिन्हा से परमिशन

वहीं, इकबाल ने बताया कि जब वह घर में एंटर हुए और सोनाक्षी के पापा शत्रुघ्न से मिले तो बहुत डरे हुए थे. इकबाल ने बताया, मैं उनसे कहा कि अंकल मैं वहीं जहीर हूं जिसके बारे में सोनाक्षी ने आपको बताया है, आपकी परमिशन हो तो मैं सोनाक्षी को प्रपोज कर दूं, मैं बहुत डरा हुआ था क्योंकि ऐसा ना हो मैं बोलना शुरू करूं और वो बोल दें खामोश, लेकिन अंकल बहुत शानदार इंसान हैं'.

सोनाक्षी में जहीर को क्या पसंद है?

जहीर ने सोनाक्षी की आदतों के सवाल में जवाब दिया कि सोनाक्षी समय की बहुत पाबंद है और अपना व दूसरा का टाइम कभी भी बर्बाद नहीं करती हैं. सोनाक्षी अपने पति जहीर को अपनी मजबूती का पिलर मानती हैं. यह बात सोनाक्षी ने अपने पापा को भी कही थी. वहीं, सोनाक्षी की सासू मां उन्हें असली सोना मानती हैं.

हैदराबाद : सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को आज 23 जुलाई को महीना हो गया है. सोनाक्षी-जहीर ने बीती 23 जून 2024 को सिंपल तरीके से शादी रचाई थी. वहीं, कपल की वन मंथ वेडिंग एनिवर्सरी पर शादी के बाद उनका पहला इंटरव्यू सामने आया है. सोनाक्षी और जहीर इस इंटरव्यू में बेहद सुंदर दिख रहे हैं. सोनाक्षी सिन्हा को पोल्का डॉट ड्रेस में देखा जा रहा है और जहीर कूल कैजुअल लुक में दिख रहे हैं. इस इंटरव्यू में नव-विवाहित जोड़े ने अपनी रिलेशनशिप से लेकर शादी तक की एक-एक अपडेट दी है.

कब और कहां हुई जहीर-सोनाक्षी की पहली मुलाकात?

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की पहली मुलाकात सलमान खान के घर गैलेक्सी में हुई थी. जहीर ने बताया कि वो और सोनाक्षी अकसर सलमान खान के घर आते-जाते रहते हैं, लेकिन वह कभी सोनाक्षी से नहीं मिले थे. वहीं, साल 2017 में सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट की स्क्रीनिंग थी और यह फिल्म 23 जून 2017 को रिलीज हुई थी. पहली बार 23 जून 2017 को दोनों मिले. पहली मुलाकात में सोनाक्षी और जहीर ने कई घंटों तक बातचीत की. बता दें, ट्यूबलाइट 23 जून 2017 को रिलीज हुई थी और कपल ने अपनी शादी के लिए 23 जून को चुना.

कपल का प्रपोजल डे?

वहीं, सोनाक्षी ने बताया कि उन्हें जहीर अच्छे लगे और कहा कि वह उन्हीं के साथ शादी करना चाहती हैं और चाहे वे हां करें या ना करें. वहीं, कपल ने बताया कि 28 दिसंबर 2022 का दिन प्रपोजल डे था.

भागकर शादी करना चाहते थे

वहीं, जहीर को डर था कि सोनाक्षी के घरवाले इस रिश्ते को ठुकरा ना दें. इसलिए जहीर का सोनाक्षी को लॉस वेगास में भगाकर शादी करने का प्लान था, लेकिन यह भारतीय कानून के खिलाफ था और फिर सोनाक्षी ने जहीर के इस प्लान के फेल होने के मजे लिए. सोनाक्षी ने कहा कि वह सिंपल वेडिंग करना चाहती थीं. इस पर जहीर भी खुश थे और दोनों ने परिजन के बीच शादी रचा ली.

पापा के पास शादी की बात करने पहुंच गई थीं सोनाक्षी

वहीं, सोनाक्षी ने अपने पापा से शादी की बातचीत पर बड़ा खुलासा किया. सोनाक्षी ने बताया, मैं पहले तो पापा को जहीर के बारे में बताने से डरी हुई थी, फिर मैं हिम्मत बांधते हुए कैजुअली पापा के पास गई और कहा क्या आपको चिंता नहीं हैं? आपकी बेटी की शादी नहीं हो रही है. पापा ने कहा हां है चिंता, पूछता हूं ना तेरे मम्मी से, पापा ने कहा हां मैं ढूंढता हूं ना लड़का, मैंने कहा ढूंढ लिया'. सोनाक्षी ने कहा इतना सुनने के बाद पापा थोड़े शॉक्ड हुए कहा 'मिया-बीवी राजी तो क्या करेगा काजी, जाओ करो'.

जहीर इकबाल ने ली थी शत्रुघ्न सिन्हा से परमिशन

वहीं, इकबाल ने बताया कि जब वह घर में एंटर हुए और सोनाक्षी के पापा शत्रुघ्न से मिले तो बहुत डरे हुए थे. इकबाल ने बताया, मैं उनसे कहा कि अंकल मैं वहीं जहीर हूं जिसके बारे में सोनाक्षी ने आपको बताया है, आपकी परमिशन हो तो मैं सोनाक्षी को प्रपोज कर दूं, मैं बहुत डरा हुआ था क्योंकि ऐसा ना हो मैं बोलना शुरू करूं और वो बोल दें खामोश, लेकिन अंकल बहुत शानदार इंसान हैं'.

सोनाक्षी में जहीर को क्या पसंद है?

जहीर ने सोनाक्षी की आदतों के सवाल में जवाब दिया कि सोनाक्षी समय की बहुत पाबंद है और अपना व दूसरा का टाइम कभी भी बर्बाद नहीं करती हैं. सोनाक्षी अपने पति जहीर को अपनी मजबूती का पिलर मानती हैं. यह बात सोनाक्षी ने अपने पापा को भी कही थी. वहीं, सोनाक्षी की सासू मां उन्हें असली सोना मानती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.