नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पत्रकार वार्ता में कहा है कि यह खेदपूर्ण है कि कार्यवाहक मुख्य मंत्री आतिशी मार्लेना ने मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए भी अनेक बार अपने पद की गरिमा को तार तार किया और आज जब कार्यवाहक मुख्य मंत्री हैं, तब भी अपने पद की गरिमा का ध्यान रखे बिना बयानबाजी कर रही हैं. "आप" अंतर्कलह से घिरी हैं और आतिशी मुख्यमंत्री पद हारने के बाद अब नेता प्रतिपक्ष के पद की रेस से भी बाहर हो गईं हैं.
आतिशी पर सीएम पद का दुरुपयोग करने का आरोप: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि मुख्यमंत्री पद पर नियुक्त होने पर आतिशी ने मुख्यमंत्री की कुर्सी के साथ खाली कुर्सी रखकर तो वहीं बार-बार आम आदमी पार्टी मुखिया अरविंद केजरीवाल ने उन्हें अस्थाई मुख्यमंत्री कहकर मुख्यमंत्री पद की गरिमा को तोड़ा. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि आतिशी बताएं की उन्हें मुख्यमंत्री नियुक्ति की चिंता हो रही है, पर उन 5 माह वह चिंता कहां थी जब केजरीवाल जेल में थे और पद लावारिस था. वीरेन्द्र सचदेवा है कहा है कि यह खेदपूर्ण है कि आतिशी मार्लेना कार्यवाहक मुख्यमंत्री रहते हुए भी अब लगातार अपने पद का दुरुपयोग कर दिल्ली में बिजली कटौती से लेकर नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों द्वारा लूट जैसी अनर्गल टिप्पणियां कर रही हैं.
यह खेदपूर्ण है कि कार्यवाहक मुख्यमंत्री सुश्री आतिशी मार्लेना ने मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए भी अनेक बार अपने पद की गरिमा को तार-तार किया और आज जब कार्यवाहक मुख्यमंत्री हैं तब भी अपने पद की गरिमा का ध्यान रखे बिना गलत बयानबाज़ी कर रही हैं।
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) February 17, 2025
आज " आप" अंतर्कलह से घिरी है और सुश्री… pic.twitter.com/rQXPrsPbYs
आतिशी को नेता प्रतिपक्ष के रूप में स्वीकारने को कोई तैयार नहीं: वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि आतिशी जवाब दें कि क्या यह सच नही है कि 3-5 बार विधायक चुने गए मतीन अहमद, गोपाल राय, संजीव झा, कुलदीप कुमार, जरनैल सिंह की तो छोड़िए आले मोहम्मद, पुनरदीप सिंह साहनी जैसे परिवार राजनीति से निकले विधायक हों कोई भी आतिशी को नेता प्रतिपक्ष के रूप में स्वीकारने को तैयार नही हैं. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि बेहतर होगा कि भाजपा पर टिप्पणी करने से पहले आतिशी अपनी राजनीतिक जमीन को संभालें.
'आतिशी AAP में चल रहे असली सत्ता संघर्ष पर जवाब दें': वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि आतिशी जानती हैं कि वह पुनः विधायक जरूर चुन गई हैं पर उनके पास कोई राजनीतिक जमीन नहीं है, और ना ही वह संघर्ष शक्ति है जो विपक्ष के नेता में होनी चाहिए. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है की भाजपा में आंतरिक कलह की मनगढ़ंत टिप्पणी करने से पहले आतिशी मार्लेना आम आदमी पार्टी में चल रहे असली सत्ता संघर्ष पर जवाब दें.
ये भी पढ़ें: