बिहार

bihar

ETV Bharat / entertainment

अंकुश-राजा और शिल्पी राज का धमाल, होली सॉन्ग 'ऐसा जीजा हुआ न होगा' हुआ वायरल - Song Aisa Jija Hua Na Hoga

Bhojpuri Holi Song 2024: होली के त्योहार को लेकर भोजपुरी कलाकार लगातार कई धमाकेदार सॉन्ग रिलीज कर रहे हैं. इसी कड़ी सिंगर अंकुश राजा और शिल्पी राज ने भी अपना लेटेस्ट होली सॉन्ग 'ऐसा जीजा हुआ ना होगा' रिलीज कर दिया है. यहां देखें सॉन्ग का वीडियो.

ऐसा जीजा हुआ न होगा
ऐसा जीजा हुआ न होगा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 6, 2024, 12:11 PM IST

पटना: भोजपुरी संगीत जगत में होली का उमंग खूब देखने को मिल रहा है, जिसमें भोजपुरी के सभी कलाकार अपने गानों लगातार दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आ रहे हैं. इसी बीच सिंगर अंकुश राजा और शिल्पी राज का नया गाना 'ऐसा जीजा हुआ ना होगा' रिलीज हुआ है. जो भोजपुरी दर्शकों के बीच धमाल मचा रहा है. इस गाने में होली के साथ-साथ जीजा और साली के बीच की नेकझोंक भोजपुरी ऑडियंस को पसंद आ रही है.

ऐसा जीजा हुआ न होगा

शिल्पी राज की आवाज का चला जादू: टी-सीरीज हमार भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से इसे रिलीज किया गया है. इस गाने की खास बात यह है कि इसमें शिल्पी राज और शिल्पी राघवानी का जलवा खूब देखने को मिल रहा है. जहां शिल्पी राज की खूबसूरत आवाज की लोगों को दीवाना कर रही है, वहीं शिल्पी राघवानी की अदाओं ने भी दर्शकों पर कहर ढाया है. दोनों कि केमिस्ट्री में अंकुश राजा की एंट्री ने इस गाने को बेहतरीन बना दिया है.

ऐसा जीजा हुआ न होगा

गाने में है होली की शरारत: इस गाने को लेकर अंकुश राजा ने कहा कि लगातार हमने कई गाने किए हैं उन सब में यह होली सॉन्ग सबसे स्पेशल है. होली के मौके पर जीजा साली देवर-भाभी पर ज्यादा गीत रिलीज किए जाते हैं क्योंकि होली हंसी-मजाक का त्यौहार है. ये जो रिश्ता है वह मजाकिया है इसलिए इसको ध्यान में रखते हुए गाना रिलीज किया गया है. उन्होंने कहा कि होली के रंग में थोड़ी शरारत तो होती है. थोड़ी ठिठोली भी होती है जो आपको इस गाने में भी नजर आने वाली है.

ऐसा जीजा हुआ न होगा

ये होली सॉन्ग है कुछ खास:वहीं टी-सीरीज हमार भोजपुरी के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर सोनू श्रीवास्तव ने बताया कि हमारी लोक संस्कृति बेहद समृद्ध है. जहां संस्कृत का समागम है उसका स्तर और भी बढ़ता है. इसलिए हमने होली जैसे लोक त्यौहार को यादगार बनाने के लिए अपने चैनल से एक से बढ़कर एक कहानी लेकर आए हैं. उसमें से यह गाना भी खास है. उन्होंने बताया कि "ऐसा जीजा हुआ ना होगा" के गीतकार छोटू यादव है, जबकि म्यूजिक विकी बॉक्स और निर्देशन आशीष सत्यार्थी , कोरियोग्राफर उधारी बाबू और पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं.

पढ़ें-अंकुश राजा और शिल्पी राज का नया गाना 'ना ए जीजा 2.0' मचा रहा धमाल, सॉन्ग ने मिलियन व्यूज का आंकड़ा किया पार

ABOUT THE AUTHOR

...view details