ETV Bharat / entertainment

ठुकरा के मेरा प्यार के स्टार कास्ट धवल ठाकुर और संचिता बासु ने बिहारी डिश लिट्टी-चोखा का स्वाद लिया - THUKAAR KE MERA PYAAR

वेब सीरिज ठुकरा के मेरा प्यार के स्टार कास्ट धवल ठाकुर आर संचिता बासु पटना पहुंचे. बिहार का मशहूर लिट्टी-चोखा का स्वाद लिया.

पटना में लिट्टी चोखा का स्वाद लेते धवल ठाकुर और संचिता बासू
पटना में लिट्टी चोखा का स्वाद लेते धवल ठाकुर और संचिता बासू (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 28, 2024, 6:25 PM IST

Updated : Nov 28, 2024, 6:44 PM IST

पटना: फिल्म भूलभुलैया 3 के रूह बाबा यानि डेसिंग स्टार कार्तिक आर्यन कुछ दिन पहले बिहार के पारंपरिक व्यंजन का आनंद लिया था. वहीं गुरुवार को वेब सीरीज 'ठुकरा के मेरा प्यार' के स्टार कास्ट धवल ठाकुर और संचिता बासु ने बेली रोड पर मौर्या लोक के पास स्ट्रीट फूड जोन में जाकर लिट्टी चोखा का लुत्फ लिया.

धवल और संचिता ने चाव से खाया लिट्टी चोखा: बिहार मतलब लिट्टी चोखा, कोई भी सेलिब्रिटी बिहार आते हैं तो उसकी ख्वाहिश यही होती है कि बिहार के लिट्टी चोखा का लुफ्त ले. दोनों स्टार कास्ट ने लिट्टी चोखा खाने के बाद बटाटा पूरी भी टेस्ट किया. पहली बार लिट्टी चोखा खा रहे धवल ठाकुर को लिट्टी चोखा इतना पसंद आया कि उन्होंने कई प्लेट लिट्टी चोखा पैक करा लिए.

पटना की सड़कों पर धवल ठाकुर के साथ संचिता बासु (ETV Bharat)

धवल ने दोस्तों के लिए पैक कराया लिट्टी चोखा: धवल ने कहा कि उन्हें लिट्टी चोखा बहुत पसंद आया है और जहां वह ठहरे हैं, वहां अपने साथियों के लिए भी उन्होंने लिट्टी चोखा पैक कराया है और कुछ लिट्टी चोखा वह होटल में जाकर आराम से खाएंगे. धवल ठाकुर ने कहा कि यहां काफी सारे स्ट्रीट फूड के काउंटर नजर आ रहे हैं और उनका मन कर रहा है सभी पर जाकर खा लें.

बिहार जाकर लिट्टी चोखा खाएंगे: धवल ने कहा कि वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान संचिता हमेशा लिट्टी चोखा की बातें किया करती थी. ऐसे में उन्होंने तय किया कि बिहार जाएंगे तो संचिता के साथ लिट्टी चोखा जरूर खाएंगे. आज लिट्टी चोखा खाकर काफी अच्छा लगा और इसका स्वाद बहुत अच्छा लगा. चोखा के साथ-साथ जो चटनी और सलाद है, वह भी शानदार है.

राजधानी पटना में लिट्टी खातीं संचिता बासु
राजधानी पटना में लिट्टी खातीं संचिता बासु (ETV Bharat)

लिट्टी खाकर मजा आ गया: धवल ठाकुर ने ईटीवी से बातचीत में कहा कि पहली बार बिहार आए हैं और यहां घी में डूबा हुआ स्वादिष्ट लिट्टी चोखा खाकर मन गदगद हो गया. उन्होंने कहा कि अपने वेब सीरीज के प्रमोशन में आए हुए हैं और वेब सीरीज का लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है. शुक्रवार को और नए एपिसोड रिलीज होने वाले हैं जिसको लेकर उत्साहित हैं.

"ओटीटी प्लेटफॉर्म आने से कलाकारों को अपनी प्रतिभा को निकालने का बेहद शानदार अवसर मिला है. कलाकार अपने अंदर की टैलेंट को अच्छे से अलग-अलग रोल में एक्सप्रेस कर रहे हैं. नए कलाकारों को लीड रोल मिलने लगे हैं और कलाकारों के अलग-अलग परफॉर्मेंस को भी दर्शक खूब सराह रहे हैं." -धवल ठाकुर, अभिनेता

पटना में अपने चाहने वालों के साथ संचिता और धवल
पटना में अपने चाहने वालों के साथ संचिता और धवल (ETV Bharat)

'लिट्टी चोखा खाने के लिए सुबह से भूखी थी': 'ठुकरा के मेरा प्यार' की नायिका संचित बासु ने बताया कि इस लिट्टी चोखा को खाने के लिए सुबह से वह भूखी हैं. बुधवार रात पटना आई और गुरुवार को अलग-अलग रेडियो इंटरव्यू में जा रही हैं. लिट्टी चोखा खाने के लिए सुबह से भूखी थी और अब जो लिट्टी चोखा खा रही है वह काफी स्वादिष्ट है.

पहले पटना में खूब खाई है स्ट्रीट फूड: संचिता बासु ने कहा कि वह पहले भी पटना की सड़कों पर ढेर सारा स्ट्रीट फूड खाई हुई हूं. पहले आराम से सड़कों पर उतरकर पटना में कहीं गोलगप्पे, कहीं चाट, कहीं छोला भटूरा, कहीं लिट्टी चोखा खाती थी. लेकिन आज इस तरीके से लिट्टी चोखा खाने का एक्सपीरियंस काफी नया है और बहुत अच्छा लग रहा है. बहुत दिनों बाद लिट्टी चोखा खाने का मौका भी मिला है.

पटना के स्ट्रीट पर लिट्टी चोखा का मजा लेतीं संचिता बासु
पटना के स्ट्रीट पर लिट्टी चोखा का मजा लेतीं संचिता बासु (ETV Bharat)

'धवल के साथ भागलपुर घूमना पसंद करूंगी': धवल को वह बिहार घूमाने के प्रश्न पर कहा कि बिहार इतना बड़ा है और यहां इतना कुछ है कि किसी को पूरा नहीं घुमाया जा सकता. जितना भी घूम लें कुछ ना कुछ छूट जाएगा. लेकिन पटना के प्रमोशन से छुट्टी मिले तो वह धवल को अपने भागलपुर जरूर ले जाकर घूमना पसंद करेंगी.

लिट्टी चोखा के साथ संचिता और धवल ठाकुर
लिट्टी चोखा के साथ संचिता और धवल ठाकुर (ETV Bharat)

बेहद खूबसूरत है बिहार: संचिता ने कहा कि बिहार बहुत खूबसूरत है. आप देख सकते हैं कि पहली बार धवल ने लिट्टी चोखा खाया है और इतने खुश हैं, इन्हें यह बहुत अच्छा लगा है. पहले वेब सीरीज यह उनकी है और इसमें काम करने का एक्सपीरियंस बेहद शानदार रहा. पहली बार वह तेलुगू फिल्म में काम करके बिहार आई थी तो यहां सभी ने कहा था कि हिंदी में कब काम कीजिएगा.

बिहारी डिश का लुत्फ उठाते संचिता और धवल
बिहारी डिश का लुत्फ उठाते संचिता और धवल (ETV Bharat)

"पहली बार हिंदी के वेब सीरीज में काम किया और लोगों ने इतना प्यार दिया है. लोगों के इस प्यार से वह काफी गदगद हैं. शुक्रवार को चार और नए एपिसोड आ रहे हैं. ओटीटी प्लेटफार्म के आने से कलाकारों को अपनी वैरायटी ऑफ़ एक्टिंग को दिखाने का सुंदर मौका मिला है और लोगों को काफी काम मिलने भी शुरू हो गए हैं. दर्शकों को भी नए कंटेंट मिल रहे हैं." - संचिता बासु, अभिनेत्री

पटना में ठुकरा के मेरा प्यार के स्टार कास्ट
पटना में ठुकरा के मेरा प्यार के स्टार कास्ट (ETV Bharat)

धवल और संचिता की डेब्यू सीरीज: 'ठुकरा के मेरा प्यार' वेब सीरीज में एक तरफ लव स्टोरी है तो दूसरी तरफ धोखे और बदले की कहानी भी है. सीरीज 22 नवंबर को डिज्नी हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो गई है. धवल ठाकुर और संचिता की ये डेब्यू सीरीज है. इस सीरीज का निर्माण निर्माण बॉम्बे शो स्टूडियोज एलएलपी द्वारा किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें

पहली बार बिहार पहुंचे 'रूह बाबा', पटना की सड़कों पर खाया लिट्टी-चोखा

Khan Sir Viral Video : '..तो इन तितलियों का साथ छोड़ना होगा', खान सर को संचिता बासु का जवाब

Video: टिक टॉक स्टार संचिता बासु ने कहा 'हां मुझे प्यार हुआ अल्लाह मियां'

जन्माष्टमी पर राधा बनकर कृष्णा को ऐसे रिझा रही हैं संचिता बासु.. देखें तस्वीरें

पटना: फिल्म भूलभुलैया 3 के रूह बाबा यानि डेसिंग स्टार कार्तिक आर्यन कुछ दिन पहले बिहार के पारंपरिक व्यंजन का आनंद लिया था. वहीं गुरुवार को वेब सीरीज 'ठुकरा के मेरा प्यार' के स्टार कास्ट धवल ठाकुर और संचिता बासु ने बेली रोड पर मौर्या लोक के पास स्ट्रीट फूड जोन में जाकर लिट्टी चोखा का लुत्फ लिया.

धवल और संचिता ने चाव से खाया लिट्टी चोखा: बिहार मतलब लिट्टी चोखा, कोई भी सेलिब्रिटी बिहार आते हैं तो उसकी ख्वाहिश यही होती है कि बिहार के लिट्टी चोखा का लुफ्त ले. दोनों स्टार कास्ट ने लिट्टी चोखा खाने के बाद बटाटा पूरी भी टेस्ट किया. पहली बार लिट्टी चोखा खा रहे धवल ठाकुर को लिट्टी चोखा इतना पसंद आया कि उन्होंने कई प्लेट लिट्टी चोखा पैक करा लिए.

पटना की सड़कों पर धवल ठाकुर के साथ संचिता बासु (ETV Bharat)

धवल ने दोस्तों के लिए पैक कराया लिट्टी चोखा: धवल ने कहा कि उन्हें लिट्टी चोखा बहुत पसंद आया है और जहां वह ठहरे हैं, वहां अपने साथियों के लिए भी उन्होंने लिट्टी चोखा पैक कराया है और कुछ लिट्टी चोखा वह होटल में जाकर आराम से खाएंगे. धवल ठाकुर ने कहा कि यहां काफी सारे स्ट्रीट फूड के काउंटर नजर आ रहे हैं और उनका मन कर रहा है सभी पर जाकर खा लें.

बिहार जाकर लिट्टी चोखा खाएंगे: धवल ने कहा कि वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान संचिता हमेशा लिट्टी चोखा की बातें किया करती थी. ऐसे में उन्होंने तय किया कि बिहार जाएंगे तो संचिता के साथ लिट्टी चोखा जरूर खाएंगे. आज लिट्टी चोखा खाकर काफी अच्छा लगा और इसका स्वाद बहुत अच्छा लगा. चोखा के साथ-साथ जो चटनी और सलाद है, वह भी शानदार है.

राजधानी पटना में लिट्टी खातीं संचिता बासु
राजधानी पटना में लिट्टी खातीं संचिता बासु (ETV Bharat)

लिट्टी खाकर मजा आ गया: धवल ठाकुर ने ईटीवी से बातचीत में कहा कि पहली बार बिहार आए हैं और यहां घी में डूबा हुआ स्वादिष्ट लिट्टी चोखा खाकर मन गदगद हो गया. उन्होंने कहा कि अपने वेब सीरीज के प्रमोशन में आए हुए हैं और वेब सीरीज का लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है. शुक्रवार को और नए एपिसोड रिलीज होने वाले हैं जिसको लेकर उत्साहित हैं.

"ओटीटी प्लेटफॉर्म आने से कलाकारों को अपनी प्रतिभा को निकालने का बेहद शानदार अवसर मिला है. कलाकार अपने अंदर की टैलेंट को अच्छे से अलग-अलग रोल में एक्सप्रेस कर रहे हैं. नए कलाकारों को लीड रोल मिलने लगे हैं और कलाकारों के अलग-अलग परफॉर्मेंस को भी दर्शक खूब सराह रहे हैं." -धवल ठाकुर, अभिनेता

पटना में अपने चाहने वालों के साथ संचिता और धवल
पटना में अपने चाहने वालों के साथ संचिता और धवल (ETV Bharat)

'लिट्टी चोखा खाने के लिए सुबह से भूखी थी': 'ठुकरा के मेरा प्यार' की नायिका संचित बासु ने बताया कि इस लिट्टी चोखा को खाने के लिए सुबह से वह भूखी हैं. बुधवार रात पटना आई और गुरुवार को अलग-अलग रेडियो इंटरव्यू में जा रही हैं. लिट्टी चोखा खाने के लिए सुबह से भूखी थी और अब जो लिट्टी चोखा खा रही है वह काफी स्वादिष्ट है.

पहले पटना में खूब खाई है स्ट्रीट फूड: संचिता बासु ने कहा कि वह पहले भी पटना की सड़कों पर ढेर सारा स्ट्रीट फूड खाई हुई हूं. पहले आराम से सड़कों पर उतरकर पटना में कहीं गोलगप्पे, कहीं चाट, कहीं छोला भटूरा, कहीं लिट्टी चोखा खाती थी. लेकिन आज इस तरीके से लिट्टी चोखा खाने का एक्सपीरियंस काफी नया है और बहुत अच्छा लग रहा है. बहुत दिनों बाद लिट्टी चोखा खाने का मौका भी मिला है.

पटना के स्ट्रीट पर लिट्टी चोखा का मजा लेतीं संचिता बासु
पटना के स्ट्रीट पर लिट्टी चोखा का मजा लेतीं संचिता बासु (ETV Bharat)

'धवल के साथ भागलपुर घूमना पसंद करूंगी': धवल को वह बिहार घूमाने के प्रश्न पर कहा कि बिहार इतना बड़ा है और यहां इतना कुछ है कि किसी को पूरा नहीं घुमाया जा सकता. जितना भी घूम लें कुछ ना कुछ छूट जाएगा. लेकिन पटना के प्रमोशन से छुट्टी मिले तो वह धवल को अपने भागलपुर जरूर ले जाकर घूमना पसंद करेंगी.

लिट्टी चोखा के साथ संचिता और धवल ठाकुर
लिट्टी चोखा के साथ संचिता और धवल ठाकुर (ETV Bharat)

बेहद खूबसूरत है बिहार: संचिता ने कहा कि बिहार बहुत खूबसूरत है. आप देख सकते हैं कि पहली बार धवल ने लिट्टी चोखा खाया है और इतने खुश हैं, इन्हें यह बहुत अच्छा लगा है. पहले वेब सीरीज यह उनकी है और इसमें काम करने का एक्सपीरियंस बेहद शानदार रहा. पहली बार वह तेलुगू फिल्म में काम करके बिहार आई थी तो यहां सभी ने कहा था कि हिंदी में कब काम कीजिएगा.

बिहारी डिश का लुत्फ उठाते संचिता और धवल
बिहारी डिश का लुत्फ उठाते संचिता और धवल (ETV Bharat)

"पहली बार हिंदी के वेब सीरीज में काम किया और लोगों ने इतना प्यार दिया है. लोगों के इस प्यार से वह काफी गदगद हैं. शुक्रवार को चार और नए एपिसोड आ रहे हैं. ओटीटी प्लेटफार्म के आने से कलाकारों को अपनी वैरायटी ऑफ़ एक्टिंग को दिखाने का सुंदर मौका मिला है और लोगों को काफी काम मिलने भी शुरू हो गए हैं. दर्शकों को भी नए कंटेंट मिल रहे हैं." - संचिता बासु, अभिनेत्री

पटना में ठुकरा के मेरा प्यार के स्टार कास्ट
पटना में ठुकरा के मेरा प्यार के स्टार कास्ट (ETV Bharat)

धवल और संचिता की डेब्यू सीरीज: 'ठुकरा के मेरा प्यार' वेब सीरीज में एक तरफ लव स्टोरी है तो दूसरी तरफ धोखे और बदले की कहानी भी है. सीरीज 22 नवंबर को डिज्नी हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो गई है. धवल ठाकुर और संचिता की ये डेब्यू सीरीज है. इस सीरीज का निर्माण निर्माण बॉम्बे शो स्टूडियोज एलएलपी द्वारा किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें

पहली बार बिहार पहुंचे 'रूह बाबा', पटना की सड़कों पर खाया लिट्टी-चोखा

Khan Sir Viral Video : '..तो इन तितलियों का साथ छोड़ना होगा', खान सर को संचिता बासु का जवाब

Video: टिक टॉक स्टार संचिता बासु ने कहा 'हां मुझे प्यार हुआ अल्लाह मियां'

जन्माष्टमी पर राधा बनकर कृष्णा को ऐसे रिझा रही हैं संचिता बासु.. देखें तस्वीरें

Last Updated : Nov 28, 2024, 6:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.